Xiaomi ने अपना पहला फ्लिप फोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि इसे अभी इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया, परंतु कुछ समय के बाद इंडिया में भी यह फोन लॉन्च हो जाएगा. यह Xiaomi द्वारा पहला फ्लिप फ़ोन बनाया गया है. जिसे फोल्डेबल फोन भी कहते हैं. इस फोन को आप लोग डबल स्क्रीन में यूज कर सकते हैं. यानी कि आप इसको फोल्ड करके सिंगल स्क्रीन बना सकते हैं. उसके बाद इसको अनफोल्ड करके आप फिर से सिंगल बड़ी स्कीम बना सकते हैं.
आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि यह फोन आप लोगों को 75000 के आसपास मार्केट में देखने को मिल सकता है. तो ऐसे में जिन लोगों को फोल्डेबल फोन Xiaomi का लेना है, तो उनको कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि यह फोन दीपावली से पहले या दीपावली के बाद मार्केट के अंदर लॉन्च हो सकता है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा, साथ ही इसमें फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है. तो चलिए जानते हैं आज के इस आर्टिकल पर हम Xiaomi Mix Flip फोन के बारे में पूरे फीचर्स इत्यादि जानकारी को.
Xiaomi MIX Flip Specifications
विवरण: इस फ़ोन को चीन में 19 जुलाई 2024 को लांच किया जा चुका है. कुछ ही समय के अन्दर इंडियन मार्केट में भी आप इस फ़ोन को देख सकते है. इस फ़ोन को मार्केट में तीन कलर में लांच किया जायेगा. इस फ़ोन के बेक में 2 कैमरा दिए गये है. साथ ही इसमें एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi MIX Flip Design
डिजाईन: कम्पनी ने फ़ोन को 74×167.5×7.6mm के साइज़ का बनाया है. इस फ़ोन का वेट 190 ग्राम है. यह एक Bezel less फ़ोन नहीं है. इस फोन को कम्पनी तीन कलर (Black, White, Purple) में लांच करेगी.
Xiaomi MIX Flip Display
डिस्प्ले: कम्पनी ने फ़ोन की डिस्प्ले को Color LTPO AMOLED Screen टाइप का बनाया है. इस फ़ोन की डिस्प्ले का साइज़ 6.86 इंचेज, 1224x2912pixels और 120Hz है. यह एक 5g टच फ़ोन है. फ़ोन में Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले में एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर Dolby Vision, HDR10+, 3000 nits जैसे एक्स्ट्रा फीचर यूज किये गये है. यह एक Foldable फ़ोन है.
Xiaomi MIX Flip Ram & Storage
रैम और स्टोरेज: फ़ोन के स्टोरेज का टाइप UFS 4.0 है. इस फ़ोन में 12 GB की रैम कम्पनी द्वारा प्रोवाइड करवाई गई है. साथ ही इसमें स्टोरेज के तौर पर आपको 256 GB मिलेगी. इस फ़ोन में आप लोग चिप कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते है.
Xiaomi MIX Flip Camera
कैमरा: Xiaomi के इस फ़ोन में 2 रियर कैमरा देखने को मिलेगे. जिसमे आपको पहला रियर कैमरा 50 MP का देखने को मिलेगा, जो वाइड एंगल पर है. साथ ही आपको इसमें दूसरा रियर कैमरा Telephoto का 50 MP का विथ ऑटो फोकस के साथ मिलेगा. इस फ़ोन के कैमरा में Leica lenses सेंसर का उपयोग किया गया है. इस फ़ोन के कैमरा में Panorama, HDR, Leica lenses जैसे फीचर भी दिए गये है. वही इस फ़ोन में एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो वाइड एंगल पर 32 MP का दिया गया है.
Xiaomi MIX Flip Multimedia
मल्टीमीडिया: रेडिओ का फीचर आपको इस फ़ोन में देखने को नहीं मिलेगा. वही आपको इस फ़ोन में मल्टीमीडिया के तौर पर ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर इत्यादि मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Xiaomi MIX Flip Processor
प्रोसेसर: कम्पनी ने फ़ोन में 3.3GHz का Octa Core Processor यूज किया गया है. इस फ़ोन को Android v14 वर्जन द्वारा निम्रित किया गया है. फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 की लार्जेस्ट चिपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. इस फ़ोन का कोर डिटेल्स 1xCortex-X4@3.3 GHz & 5xCortex-A720@3.2 GHz & 2x Cortex-A520@2.3 GHz है. इस फ़ोन में GPU के तौर पर Adreno 750 का इस्तेमाल किया गया है.
Xiaomi MIX Flip Battery
बैटरी: कम्पनी ने फ़ोन में नॉन रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया है. कम्पनी द्वारा इस बैटरी का साइज़ 4780 mAh है. इस बैटरी को Li-ion बैटरी द्वारा निर्मित किया गया है. इस बैटरी को आप 67W के सुपरफ़ास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते है. साथ ही इस फ़ोन में 5W की रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा भी दी गई है.
इसे भी पढ़े: Xiaomi 14T: जल्द ही मार्केट में होने वाला है, Xiaomi का जबरजस्त Xiaomi 14T फ़ोन
Xiaomi MIX Flip Price in India | Xiaomi MIX Flip Launch Date in India
कम्पनी ने इस फ़ोन को चीन में लांच किया था. लेकिन कुछ ही समय के अन्दर इस फ़ोन को इंडिया में लांच किया जायेगा. इस फ़ोन का इंडिया में प्राइस 60000 के आसपास रहेगा. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का बजट 60000 के आसपास है. तो वह इस फ़ोन को खरीद सकते है.
Xiaomi MIX Flip Offer
चीन में जब यह फ़ोन लांच हुआ था तो कम्पनी ने इस फ़ोन को उस समय 15-20% का ऑफर रखा था. तो ऐसे में यदि कम्पनी इंडिया में लांच करेगी तो वह इंडिया में भी 15-20% का ऑफर रखेगी. तो आप लोगो को इस फ़ोन की इस छुट का फायदा उठाना है.
Frequently Asked Questions Related to Xiaomi MIX Flip
How much is a Xiaomi MIX Flip?
इंडिया में प्राइस 60000 के आसपास रहेगा.
What is the price of Xiaomi MIX Flip phone in India?
इंडिया में प्राइस 60000 के आसपास रहेगा.
Is Xiaomi making a flip phone?
हाँ Xiaomi द्वारा एक फ्लिप फ़ोन बनाया गया है. जिसका नाम Xiaomi MIX Flip है.