शाओमी 14T मोबाइल को कम्पनी ने 26 सितम्बर 2024 को लांच करने का ऐलान किया था. परन्तु किसी कारणवश फ़ोन को लांच नहीं किया. तो अब बात आती है. की यह फ़ोन कब लांच होगा. तो हम आपको बता दे यह फ़ोन बहुत ही जल्द यानि की दीपवाली से पहले ही लांच हो सकता है. इस फोन में 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर का ऑक्टा कोर प्रोसेसर यूज किया गया है.
साथ ही इस फोन में 67 वाट की जबरदस्त फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. तो यह एक बेस्ट फोन आप लोगों के लिए हो सकता है, हालांकि इसका प्राइस जो है वह 60000 के लगभग है, तो जिनका भी बजट 60000 से ऊपर का है. तो वह इस फोन को ले सकते हैं. चलिए जान लेते हैं आज इस फोन के बारे में पूरा डिटेल से.
Xiaomi 14T Specifications
विवरण: इस फ़ोन को बहतरीन चार कलर के साथ मार्केट में लांच किया जायेगा. इस फ़ोन के बेक में 4 कैमरा का बैकग्राउंड लोगो को काफी बेस्ट लग रहा है. साथ ही इस फ़ोन का फ्रंट लुक लोगो को अपनी और काफी आकर्षित कर रहा है.
Xiaomi 14T Design
डिजाईन: फ़ोन को 75.1 x 160.5 x 7.8 mm के साइज़ का बनाया गया है. इस फ़ोन का वेट 195 ग्राम है. यह एक Bezel less फ़ोन है. इस फोन को कम्पनी चार कलर (Titan Gray, Titan Blue, Titan Black, Lemon Green) में लांच करेगी.
Xiaomi 14T Display
डिस्प्ले: फ़ोन की डिस्प्ले को Color AMOLED Screen टाइप का बनाया है. इस फ़ोन की डिस्प्ले का साइज़ 6.67 inches, 1220 x 2712 pixels और 144 Hz है. यह एक 5g टच फ़ोन है. फ़ोन में Corning Gorilla Glass 5 का इस्तेमाल किया गया है. फ़ोन में Peak Brightness: 4000nits, Dimming: Up to 3840 PWM, Dark Mode, Auto brightness, HDR10+, Dolby Vision जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर दिए गये है.
Xiaomi 14T Multimedia
मल्टीमीडिया: मल्टीमीडिया में फ़ोन में ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर इत्यादि मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलेंगे. वही इसमें आपको एफएम रेडियो नहीं मिलेगा.
Xiaomi 14T Ram & Storage
रेम और स्टोरेज: आपको इस फोन में 12 gb की रैम मिलेगी. वहीं इसमें स्टोरेज 256 gb की है. स्टोरेज का टाइप UFS 4.0 है. आप लोग इस फोन में चिप कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
Xiaomi 14T Camera
कैमरा: 3 रियर कैमरा फ़ोन के लुक को काफी बहतरीन बना रहा है. इस फ़ोन में पहला रियर कैमरा 50 MP का Wide Angle पर दिया गया है. वही दूसरा रियर कैमरा Telephoto का 50 MP का दिया गया है. विथ ऑटो फोकस के साथ इसमें तीसरा रियर कैमरा 12 MP का दिया गया है. इस फ़ोन में Sony IMX906 का सेंसर इस्तेमाल किया गया है. कैमरा फीचर में Leica lens, Ultra HDR, HDR, panorama जैसे फीचर दिए गये है. फ़ोन के वाइड एंगल पर 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xiaomi 14T Processor
प्रोसेसर: फ़ोन में 3.35 GHz का Octa Core Processor यूज किया गया है. इस फ़ोन को Android v14 वर्जन द्वारा निम्रित किया गया है. फ़ोन में Mediatek Dimensity 8300 Ultra की लार्जेस्ट चिपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. इस फ़ोन का कोर डिटेल्स 1x Cortex-A715@3.35GHz & 3x Cortex-A715 @ 3.2GHz& 4x Cortex-A510@ 2.2GHz है.
Xiaomi 14T Battery
बैटरी: फ़ोन में 5000 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है. कोई भी फ़ोन क्यों न हो यदि उसकी बैटरी में दम है तो वह मार्केट में काफी उछाल के साथ उभरता है. ऐसे में Xiaomi 14T फ़ोन मार्केट में काफी अच्छा है. आप इस फ़ोन की बैटरी को 67W के जबरजस्त फ़ास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते है. इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है.
Xiaomi 14T Connectivity
कनेक्टिविटी: Connectivity में आप लोगो को GPRS, EDGE, VoLTE, Wifi, Wifi Version, Bluetooth, USB, USB Features, IR Blaster जैसे कई Connectivity फीचर दिए गये है.
इसे भी पढ़े: Maruti Brezza: दीपावली में लेने की सोच रहे है, तो जान ले गाड़ी के फीचर इत्यादि जानकारी को
Xiaomi 14T Price in India
कम्पनी ने Xiaomi 14T का प्राइस 60,000 रूपए रखा है. ऐसे में जो व्यक्ति का बजट 60,000 है तो वह इस फ़ोन को खरीद सकते है. कस्टमर यदि फ़ोन को लांच होने समय खरीदता है. तो वह उन सभी लाभों का हक़दार होगा. जो कम्पनी शुरूआती दौर में कस्टमर को देगी.
Xiaomi 14T Launch Date in India
इस फ़ोन को लांच करने की डेट कम्पनी ने 26 सितम्बर 2024 रखी थी. परन्तु किसी कारणवश इस डेट को अब बढ़ा दिया गया है. अब फ़ोन दीपावली के सुभ अवसर पर लांच हो सकता है.
Xiaomi 14T Offer
गरीब हो या अमीर हमेशा ऑफर का ही इन्तजार करता है. तो आप लोगो के लिए Xiaomi कम्पनी बेस्ट ऑफर ला सकती है. यह ऑफर आपको Xiaomi 14T फ़ोन लांच होने के समय मिलेगा. फ़ोन लांच करने के समय कम्पनी इस फ़ोन में 10-15 परसेंट की छूट दे सकती है.
Frequently Asked Questions Related to Xiaomi 14T
What is the price of Xiaomi 12T in India?
Xiaomi 12T का प्राइस इंडिया में 60000 के लगभग रखा गया है.
Xiaomi 12T AMOLED है?
हाँ इस फ़ोन को AMOLED कलर के साथ तैयार किया गया है.