वीवो X200 सीरीज के फोन को मार्केट के अंदर लॉन्च करने की फ़िराक में है. यह फोन 14 अक्टूबर 2024 को लांच होने वाला है. दीपावली आने वाली है, ऐसे में जो भी व्यक्ति दीपावली के समय नया फोन लेने की सोच रहे हैं. तो उनके लिए विवो का यह फोन काफी बेस्ट है.
इस फोन में आप लोगों को तीन रियर कैमरा मिलेंगे, जो 50-50 मेगापिक्सल के होंगे. साथ ही फोन में 5800 MAH की जबरदस्त बैटरी मिल रही है. जिसे आप लोग 90 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं. फोन में 6.78 इंचेज की बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगी.
इस फोन को एंड्रॉयड v15 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा बनाया गया है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही फोन में आप लोगों को 12 जीबी रेम और 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी. चलिए जान लेते हैं और भी फीचर्स के बारे में.
Vivo X200 Specifications
विवरण: फोन को Bezel less बनाया गया है. इस फोन को मार्केट के अंदर X200 मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. फोन में आप लोग नैनो प्लस नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन में ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की स्लॉट दी गई है. यह एक स्मार्टफोन है.
Vivo X200 Display
डिस्प्ले: फोन की डिस्प्ले में आप लोगों को HDR10+, P3 Color Gamut, 6000nits, Curved Display जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस फोन की डिस्प्ले को Color LTPO AMOLED Screen टाइप का बनाया गया है. फोन में आप लोगों को पंच होल नौच नॉट जैसी सुविधा देखने को मिलेगी. डिस्प्ले का साइज 6.78 इंचेज है. जो 1260*2800 पिक्सल्स है.
Vivo X200 Ram & Storage
रेम और स्टोरेज: फोन में चिप कार्ड स्लॉट नहीं दी गई है. आप लोग इसमें मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. कंपनी द्वारा इस फोन में 12 GB की रैम दी गई है. जिसे आप लोग एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं. साथ ही स्टोरेज में 256 GB की रैम दी गई है. स्टोरेज का टाइप UFS 4.0 रहेगा.
Vivo X200 Multimedia
मल्टीमीडिया: फोन में एफएम रेडियो जैसे मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे. आपको इसके फोन में विवो के कुछ मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही आप लोगों को इस फोन में ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर, जैसे इत्यादि मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Vivo X200 Camera
कैमरा: फोन में कंपनी ने 3 रियर कैमरा दिए हैं. जिसमें पहला वाइड एंगल पर 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वही दूसरा Telephoto का 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. वहीं तीसरा रियर कैमरा अल्ट्रा वाइड विथ आउटो फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का दिया है.
कैमरा के सेंसर में Sony IMX920 का इस्तेमाल किया गया है. आप लोग इसके रियर कैमरा से 1080 पिक्सल की 4K एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इस फोन में एलईडी फ्लैशलाइट की सुविधा मिलेगी. आप लोग इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल की 4K एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
Vivo X200 Processor
प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 की लार्जेस्ट चीपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में कस्टम यूआई के तौर पर आप लोगों को Funtouch OS 15 देखने को मिलेगी. इस फोन को एंड्रॉयड V15 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा बनाया गया है. आप लोगों को इस फोन में ओक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलेगा.
Vivo X200 Battery
फोन में नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है. जिसे आप लोग 90 वाट के फ्लैश चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं. इस फोन में आप लोगों को 5800 MAH की Li-ion बैटरी द्वारा निर्मित बैटरी दी गई है.
इसे भी पढ़े: Honor X60: 50 MP का बहतरीन कैमरा मिल रहा है इस फ़ोन में, कीमत बस 18,000 रूपए
Vivo X200 Price in India
इस फोन का प्राइस इंडियन मार्केट में 48,000 निर्धारित किया गया है. लांच होने के बाद इस प्राइस में आप लोगों को थोड़ी बहुत बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है. हो सकता है कि कमी भी आप लोगों को इस फोन में देखने को मिले. तो आप लोगों को अपना बजट 45,000 से लेकर 50,000 के बीच में बना कर रखना है. और जब यह फोन लॉन्च हो तो उसको जाकर आप लोग शोरूम से खरीद सकते हैं.
Vivo X200 Launch Date in India
फोन को इंडियन मार्केट में 14 अक्टूबर 2024 को लांच किया जाएगा. लांच होने के बाद आप लोग इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं. या फिर आप इसके शोरूम पर जाकर इस फोन को ले सकते हैं.
Vivo X200 Offer
ऑफर्स के मामले में विवो काफी आगे रहते हैं. आप लोगों के उनके हर फोन में 5 से 10% की छूट देखने को मिल सकती है. ऐसे में दोस्तों जब विवो अपना यह फोन लॉन्च करेगा. तो आप लोगो को 5 से 10% की छूट देगा. छूट के साथ आप लोगों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. तभी आप लोग इस छूट का लाभ ले सकते हैं. छूट की शर्तों के लिए आप लोगों के शोरूम पर जा सकते हैं. वहीं पर आप लोगों को यह डिटेल्स बता देंगे. आप लोगों को किन चीजों को पूरा करना है.
Frequently Asked Questions Related to Vivo X200
Vivo X200 price in India?
Vivo X200 का प्राइस 48,000 रूपए निर्धारित किया गया है.
Vivo X200 launch date in India?
Vivo X200 फ़ोन को 14 अक्टूबर 2024 को लांच किया जायेगा.