Toyota Urban Cruiser Taisor: जाने टोयोटा की लॉन्च हुई यह, कार के फीचर्स और स्पेसीफिकेसन्स के बारें में!

By brnews24.com

Published On:

Follow Us
Toyota Urban Cruiser Taisor

टोयोटा ने एक लंबे समय के इंतजार के बाद Toyota Urban Cruiser Taisor को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। आज से करीब ठीक 1 साल पहले मारुति ने अपनी Fronx को 24 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था। ₹7,52,000 प्राइस में और ठीक 1 साल बाद 3 अप्रैल 2024 को Urban Cruiser को लॉन्च किया गया है। 7.73,00,000 में यानी की ये गाड़ी Fronx से लगभग ₹21,000 महंगी है। टोयोटा ने Urban Cruiser Taisor को 6 वेरिएंट एंड टू इंजन ऑप्शन के साथ इंडिया में लॉन्च किया है। इस गाड़ी की बुकिंग्स भी ओपेन है। इस गाड़ी को आप पैन इंडिया में आप बुक भी कर सकते हैं। टोयोटा ने एक बड़ा बदलाव किया है जो कि आपको मजबूर कर देगा इस गाड़ी को Fronx को छोड़ करके खरीदने में।

Toyota Urban Cruiser Taisor
Toyota Urban Cruiser Taisor

टोयोटा ने मारुति फ्रॉंक्स के बेस पर बनी क्रॉस ओवर यानी कि Urban Cruiser को इंडिया में 7.73,00,000 के स्टार्टिंग प्राइस से लॉन्च कर दिया है। इस लेख में हम इस कार के फीचर्स और स्पेसीफिकेसन्स के बारें में जानने वाले है| Engine और Features के साथ बहोत कुछ जानेंगे|

Toyota Urban Cruiser Taisor Engine

इंजन की बात किया जाए तो इंजन भी आपको इसमें सेम मिलने वाला है, जो कि मारुति फ्रॉंक्स में ऑफर किए जाते हैं। यानी कि 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 88 बी हेच पी का मैक्सिमॅम पावर और 113 एन एम का मैक्सिमॅम टार्क जेनेरेट करेगा। इसके साथ ही आपको इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 99 बी हेच पी की मैक्सिमॅम पावर और 148 एन एम का मैक्सिमॅम डार्क जेनेरेट करेगा। ट्रांसमिशन की अगर बात करें तो आपको इसमें 1.2 लिटर के इंजन के साथ फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा और फाइव स्पीड ए एम टी ट्रांसप्ति देखने को मिलेगा जब की टर्बो पेट्रोल इंजन में आपको सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और सिक्स स्पीड आटोमेटिक यूनिट देखने को मिलेगा।

Toyota Urban Cruiser Taisor Design

Design की बात करें तो, इसके साथ में आपके जो बम्पर का थोड़ा डिज़ैन है, इससे पहले से थोड़ा बेहतर कर दिया गया है और इसके साथ ही इसमें जो एल इ डी डी आर एल्स है। एकदम न्यू स्टाइल में आपको यहाँ पर इंट्रोड्यूस किया गया है जो की इस गाड़ी को फ्रंट प्रोफाइल से आपको टोयोटा की गाड़ी बनाती है और साइड में अगर आप देखते है तो एल ओह वि एल का बिल्कुल फ्रेश न्यू डिज़ैन आपको देखने को मिलेगा। बाकी चीजें आपको बिल्कुल फ्रॉन्क्स की ही तरह देखने को मिलती है। साइड प्रोफाइल में अब अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो इंटीरियर में तो पहले आपको एकदम फ्रेश थीम देखने को मिलेगा। इंटीरियर इंटीरियर में साथ ही आपको न्यू सीट अपोलोस्ट्री देखने को मिलेंगे। फ्रंट में यहाँ पर फ्लोटिंग टाइप म्यूसिक सिस्टम मिल जाएगा|

Toyota Urban Cruiser Taisor Features

फीचर्स की करते हैं तो इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाएगा। वायरलेस चार्जर मिल जाएगा आपको| इसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने को मिलती है। इसके अलावा यहाँ पर स्टेयरिंग मोर्टेड कंट्रोल्स आपको देखने मिल जाएगा। 360 डिग्री कैमरा भी आपको इसमें देखने मिलता है। इसके साथ ही हेड सब डिस्प्ले भी मिलता है। 360 डिग्री अगर देखा जाए तो लिटरल्ली आज के डेट में ये बहुत ही जरूरी फीचर हो चुका है। लेकिन हेड सब डिस्प्ले अगर देखा जाए तो ये फीचर मुझे कोई यूज़फुल फीचर नहीं लगता है।

Toyota Urban Cruiser Taisor Rival

इसके कॉम्पिटिशन की बात करें तो ये गाड़ी मारुति ब्रेज़्ज़ा, Kia कि सोनेट, हुंडई की वेन्यू रेनॉल्ट टाइगर, निसान की मैगनाइट और अपकमिंग महेंद्रा एक्स यु वि 300 और टाटा नेक्सॉन से होने वाला है|

XUV 3XO: अप्रैल में लाॅन्च होने वाली है, यह महिंद्रा की कार! जाने इसके बारे में सारी चीजें!

Honor ने लांच किया 108MP कैमरा क्वालिटी वाला ध्नासु स्मार्टफोन जिसके सामने DSLR भी भरे पानी

दोस्तों आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको Toyota Urban Cruiser Taisor के बारे में विस्तार से जानकारी दी है हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आई होगी ऐसी लेटेस्ट अपडेट रोजाना पाते रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

You Might Also Like

Leave a Comment