टोयोटा ने अपना नया मॉडल Toyota Taisor Limited Edition को लांच किया है. लॉन्च होते ही इस गाड़ी ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है. इस गाड़ी को suv बॉडी टाइप का बनाया गया है. गाड़ी का लुक काफी एक्सपेंसिव है. इस गाड़ी में आप लोगों को 998 सीसी का जबरदस्त इंजन मिलेगा.
जिससे 98.69 bhp के साथ 5500 आरपीएम की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होगी. और वहीं 147.6 nm के साथ 2000 से लेकर 4500 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न होगी. गाड़ी में बैठने के लिए 5 सीट दी गई है. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक रहेगा. साथ ही गाड़ी में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज मिल रहा है.
Toyota Taisor Limited Edition Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन: गाड़ी में 1.0l k-series टर्बो का 998 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया गया है. इस इंजन से 98.69 bhp के साथ 5500 आरपीएम की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होगी. वही 147.6 nm के साथ 2000 से लेकर 4500 आरपीएम की मैक्सिमम टौर्क उत्पन्न होगी.
इस गाड़ी में टर्बो चार्जर की सुविधा दी गई है. साथ ही regenerative ब्रेकिंग की सुविधा दी गई है. गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक रहेगा. गाड़ी के इंजन में तीन सिलेंडर मिलेंगे. प्रत्येक सिलेंडर में चार वाल्वस होंगे. साथ ही गाड़ी में आप लोगों को 6 स्पीड गियर मिलेंगे.
Toyota Taisor Limited Edition Fuel and Breaks
फ्यूल: गाड़ी का माइलेज काफी जबरदस्त दिया गया है. आप लोगों को इस गाड़ी में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा. यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. आप लोग इसके फ्यूल टैंक को 37 लीटर में फुल कर सकते हैं. गाड़ी के फ्रंट में आप लोगों को डिस्क ब्रेक मिलेंगे.
वहीं इसके रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे. गाड़ी में 16-16 इंच के एलॉय के जबरदस्त टायर दिए गए हैं. गाड़ी में बैठने के लिए पांच सीट दी गई है. साथ ही इस गाड़ी में पांच डोर दिए गए हैं. गाड़ी का कुल वजन 1480 किलोग्राम है.
Toyota Taisor Limited Edition Comfort and Convenience
कम्फर्ट: कम्फर्ट के लिए गाड़ी में आप लोगो को पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट हेडरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर एसी वेंटक्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, paddle shifters, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, फॉलो मी होम हेडलैंप्स, जैसे कई कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं
Toyota Taisor Limited Edition Safety
सेफ्टी: सेफ्टी के लिए गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. सेंट्रल लॉकिंग दिया गया है. वही चोर से गाड़ी को बचाने के लिए गाड़ी में एंटी-थेफ्ट अलार्म दिया गया है. साथ ही आप लोगो को इस गाड़ी में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, side airbag, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर कर्टेन एयरबैग,
इलेक्ट्रोनिक brakeforce distribution (ebd)सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, इंजन इम्मोबिलाइज़र, स्पीड अलर्ट, आईएस, ओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, heads- अप display (hud), हिल असिस्ट, 360 व्यू कैमरा, जैसे कई और सेफ्टी फीचर मिलेगे.
Toyota Taisor Limited Edition Entertainment and Communication
एंटरटेनमेंट: एंटरटेनमेंट के लिए गाड़ी में आप लोगों को 9 इंच की जबरदस्त टच स्क्रीन मिलेगी. आप लोग इसकी टच स्क्रीन में युटुब, फेसबुक, सोंग्स, कई बेहतरीन फीचर्स यूज कर सकते हैं. साथ ही एंटरटेनमेंट के तौर पर आप लोगों को इसे गाड़ी में चार स्पीकर दिए गए हैं.
जिसे आप लोग फुल वॉल्यूम के साथ बेहतरीन इंजॉय कर सकते हैं. साथ ही आप लोगों को रेडियो, इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, यूएसबी ports, जैसे और भी कई फीचर्स इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे
इसे भी पढ़े: Honor X5B: 7 हजार से भी कम कीमत में लांच होने वाला है Honor का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर
Toyota Taisor Limited Edition Price
गाड़ी को अपडेट करके नया एडिशन लॉन्च किया गया है. यह गाड़ी आप लोगों को मार्केट में ₹7,00,000 से लेकर 13 लख रुपए तक देखने को मिलेगी. जिसमें इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.0 लख रुपए है. वहीं इसके पहले मॉडल कीमत 7.74 लाख रूपए है. आप लोग इस गाड़ी को emi और कैश दोनों पर खरीद सकते हैं.
Frequently Asked Questions Related to Toyota Taisor Limited Edition
Toyota taisor limited edition price?
Toyota taisor limited edition के फर्स्ट मॉडल का प्राइस 7.74 लाख है. वही इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रूपए है.
Toyota taisor limited edition mileage?
Toyota taisor limited edition गाड़ी का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है.