टाटा की गाड़ियों को काफी लंबे समय से पसंद किया जा रहा है. यह आज के समय पर हर एक नौजवान की पसंद है. आज के इस आर्टिकल पर हम टाटा सफारी की गाड़ी की बात कर रहे हैं.
यह काफी जबरदस्त गाड़ी है. इस गाड़ी का फ्रंट लुक बैक लुक काफी एक्सक्लूसिव बनाया गया है. साथ ही गाड़ी की हेडलाइट, टेल लाइट बेहतरीन डिजाइन की गई है. जो काफी गाड़ी को गॉर्जियस लुक दे रही है.
आप लोगों को यह गाड़ी 1956 सीसी के बेहतरीन इंजन के साथ मिल रही है. साथ ही गाड़ी का माइलेज 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह गाड़ी डीजल से चलने वाली गाड़ी है.
साथ ही इसके इंजन से 167.62 bhp के साथ 3750 आरपीएम की मैक्सिमम पावर जेनरेट होती है. वही 350 nm के साथ 1750-2500 आरपीएम की अधिकतम टॉर्क जनरेट होती है.
गाड़ी में बैठने के लिए आप लोगों को 6 से 7 सीट दिए जाएंगे. साथ ही गाड़ी में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी को suv बॉडी टाइप्स का बनाया गया है.
Tata Safari डिजाईन और इंजन
टाटा अपनी गाडियो को बेहतरीन फीचर्स से तैयार करती है. इस गाड़ी में आप लोगों को 1956 सीसी का kryotec 2.0l का बेहतरीन इंजन मिल रहा है.
इसके इंजन से 167.62 bhp के साथ 3750 आरपीएम की मैक्सिमम पावर जेनरेट होती है. वही 350 nm के साथ 1750-2500 आरपीएम की अधिकतम टौर्क जनरेट होती है.
गाड़ी में टर्बो चार्जर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. आप लोगों को इस गाड़ी में 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलेंगे. यह गाड़ी डीजल से चलने वाली गाड़ी है.
इस गाड़ी का माइलेज 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. आप लोग इस गाड़ी की टंकी को मात्र 50 लीटर में फुल कर सकते हैं. साथ ही इस गाड़ी का हाईवे का माइलेज भी 16.3 किलोमीटर प्रति लीटर है.
इस गाड़ी की टॉप स्पीड 175 किलोमीटर प्रति घंटे है. साथ ही गाड़ी में आप लोगों को रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. गाड़ी में 19-19 इंच के बेहतरीन टायर्स एलॉय के दिए गए हैं. जो की गाड़ी को काफी गॉर्जियस लुकिंग दे रहा है.
Tata Safari कार है बहतरीन फीचर से लेस
गाड़ी में बैठने के लिए आपको 6 से 7 सीट दिए जाएंगे. साथ ही गाड़ी में पांच डोर दिए गए हैं. गाड़ी को कई फीचर्स से युक्त बनाया गया हैं.
आप लोगों को इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, एडजेस्टेबल स्ट्रिंग, रियल रीडिंग लेम्प, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग,
व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग, जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. वहीं यदि आप इंटरटेनमेंट के शौकीन है. तो आप लोगों को एंटरटेनमेंट के लिए इस गाड़ी में 12.29 इंच की बेहतरीन एक टच स्क्रीन मिलेगी.
जिसमें आप लोग रेडियो, इंटीग्रेटेड, ऑडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही गाड़ी में पांच स्पीकर दिए गए हैं. जिन्हें आप फुल वॉल्यूम के साथ फुल एंजॉयमेंट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े: Avon E Scoot 504: 45000 की कम कीमत में खरीदे बहतरीन लुक की Avon के इस स्कूटर को
Tata Safari की लांच डेट और कीमत
टाटा सफारी एक बेहतरीन कार है. इस गाड़ी की कीमत मात्र 15 लाख रुपए निर्धारित की गई है. साथ ही गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 26 लाख रुपए है.
गाड़ी को काफी बेहतरीन फीचर्स से युक्त बनाया गया है. साथ ही गाड़ी काफी एक्सक्लूसिव लुक में तैयार की गई है.
गाड़ी के बहुत से वेरिएंट्स में आप लोगों को सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. आप इसकी गाड़ी को उसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं.