टाटा की बहुत सी गाड़ियां मार्केट के अंदर काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही हैं. टाटा ने 2021 में टाटा पांच को लॉन्च किया था. जो एक माइक्रो suv गाड़ी है. दोस्तों इस गाड़ी की मार्केट वैल्यू काफी अच्छी है. तो ऐसे में यदि आप इस दीपावली के शुभ अवसर पर टाटा मोटर्स की यह गाड़ी खरीदना चाहते हैं. तो आप लोगों को इस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल्स से जान लेना चाहिए. तो आज के इस आर्टिकल पर हम आपको टाटा पांच के बारे में पूरी डिटेल से इंजन, फ्यूल सिस्टम, सस्पेंशन, डाइमेंशन, कंफर्ट, इत्यादि जानकारी को बताने वाले हैं.
Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन: इस गाड़ी के Engine and Transmission की बात करें तो इस गाड़ी में 1.2 एल revotron का इंजन दिया गया है, जो 1199 सीसी का डिस्प्लेसमेंट देता है. साथ ही यह गाड़ी 87bhp के साथ 6000rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करती है. और वही 115nm के साथ 3150-3350rpm की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है. इस गाड़ी में 3 सिलेंडर दिए गए हैं. साथ ही इस गाड़ी में 5-स्पीड एएमटी गियर बॉक्स दिए गए हैं. इस गाड़ी का ड्राइव टाइप फ्रंट व्हील ड्राइव है.
Tata Punch Fuel and Performance
फ्यूल और परफॉरमेंस: Fuel and Performance के तौर पर यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. जो 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलती है. इस गाड़ी के फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Tata Punch Suspension, Steering and Breaks
सस्पेंशन और ब्रेक: इस गाड़ी का फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट suspension टाइप का तैयार किया गया है. साथ इस गाड़ी का रियर सस्पेंशन रियर twist beam टाइप का तैयार किया गया. इस गाड़ी के स्टेरिंग टाइप इलेक्ट्रिक है. इस गाड़ी के रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. और इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस गाड़ी में 16 इंच के जबरदस्त एलाय व्हील्स के टायर फिट किए गए हैं.
Tata Punch Dimensions and Capacity
कैपेसिटी: इस गाड़ी की लंबाई 3827 मिलीमीटर है. और चौड़ाई 1742 मिलीमीटर है. और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है. इस गाड़ी में बूट स्पेस 366 लीटर का है. इस गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी दी गई है. इस गाड़ी में पांच डोर दिए गए हैं. इस गाड़ी का व्हील बेस 2445 (मिलीमीटर) है.
Tata Punch Comfort and Cnovenience
कम्फर्ट: इस गाड़ी में कंफर्ट के तौर पर पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरीज पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर एसी वेंट, लगेज हूक एंड नेट, glove बॉक्स light, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, फॉलो मी होम हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री, इत्यादि कई कंफर्ट फीचर्स दिए हैं.
Tata Punch Interior
इंटीरियर के तौर पर गाड़ी में टैकोमीटर, leather wrapped स्टीयरिंग व्हील, glove बॉक्स, डिजिटल ओडोमीटर, जैसे कई इंटीरियर फीचर दिए गये है. साथ ही इस गाड़ी में अतिरिक्त फीचर के तौर पर रियर फ्लैट फ्लोर, पार्सल ट्रे, जैसे कई अतिरिक्त फीचर दिए गये है.
Tata Punch Exterior
एक्सटीरियर के तौर पर इस गाड़ी में एडजस्टेबल headlamps, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफॉगर, अलॉय व्हील, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, roof rails, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, पडल लैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट, जैसे एक्सटीरियर फीचर दिए गये है. साथ ही इस गाड़ी में अतिरिक्त एक्सटीरियर के तौर पर ब्लैक ओडीएच और orvm, ए pillar ब्लैक tape, जैसे कई एक्स्ट्रा एक्सटीरियर फीचर दिए गये है.
Tata Punch Safety
सुरक्षा के तौर पर इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रोनिक brakeforce distribution, टायर प्रेशर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, रियर कैमरा, रियर कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, जैसे कई सुरक्षा फीचर दिए गये है.
इसे भी पढ़े: Poco C75: 10,000 के बेस्ट बजट में खरीदे Poco का यह फ़ोन, लांच होने में कुछ दिन है बाकी
Tata Punch Entertainment and Communication
एंटरटेनमेंट के तौर पर इस गाड़ी में रेडियो, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, touchscreen, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, यूएसबी ports, जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर दिए गये है. इस गाड़ी में फ्रंट और रियर में स्पीकर दिए गये है.
Tata Punch Price
Tata Punch का प्राइस 10 लाख रूपए है. यह प्राइस दिल्ली के शोरूम का है. हर शहर का प्राइस अलग अलग होता है. ऐसे में यह गाड़ी आपके शहर में महंगी भी मिल सकती है.
Frequently Asked Questions Related to Tata Punch
Is Tata Punch a 7 seater?
नहीं Tata Punch 5 सीटर है.
What is Tata Punch’s price?
Tata Punch का प्राइस 10 लाख रूपए के लगभग है.
क्या टाटा पंच 7 सीटर है?
नहीं टाटा पंच 5 सीटर है.