TATA curv: दीपावली में सबसे ज्यादा खरीदेगे लोग TATA की इस कार को, लांच होते ही तहलका मचाया था, जाने कीमत और फीचर

By Deepak Raj

Published On:

Follow Us
TATA curv

टाटा ने अपनी गाड़ी TATA curvv को 7 अगस्त 2024 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. उन्होंने इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों वर्जन के रूप में इसी दिन लांच किया था. आज के इस आर्टिकल पर हम आपको TATA curvv पेट्रोल, डीजल से चलने वाली गाड़ी के बारे में बताने वाले है.

आपको हम बता दें टाटा देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. जिन्होंने TATA curvv को नई डिजाइन में बनाने के लिए काफी मेहनत की है. साथ ही इस गाड़ी का जो बॉडी टाइप बनाया गया है. वह suv कार की तरह है. आप लोगों को इस गाड़ी में 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

वही यह गाड़ी डीजल से चलने वाली गाड़ी हैं. इस गाड़ी में 1497 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया गया है. जो 116 bhp के साथ 4000 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करता है. वही 260 nm के साथ 1500 से 2750 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस गाड़ी में बैठने के लिए पांच सीट दी गई है. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है.

TATA curvv Engine and Transmission

इंजन और ट्रांसमिशन: गाड़ी में आप लोगो को 1497 सीसी का 1.5l kryojet टाइप का इंजन दिया गया है. जो 116bhp के साथ 4000rpm की मैक्सिमम पॉवर उत्पन्न करता है. साथ ही 260nm के साथ 1500-2750rpm की मैक्सिमम टौर्क उत्पन्न करता है. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप आटोमेटिक दिया गया है. गाड़ी में आप लोगो को 4 सिलिंडर मिलेगे. प्रत्येक सिलिंडर में 4 वाल्वस दिए गये है. आप लोगो को इस गाड़ी में 7 टॉप स्पीड गेर मिलेगे. इस गाड़ी का ड्राइव टाइप फ्रंट व्हील है.

TATA curvv Fuel, Breaks and Mileage

फ्यूल: गाड़ी का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस गाड़ी को टंकी को आप 44 लीटर में फुल करवा सकते है. यह गाड़ी डीजल से चलेगी. गाड़ी का एमिशन बीएस6 2.0 है. गाड़ी के फ्रंट ब्रेक आपको डिस्क ब्रेक मिलेगे. और रियर ब्रेक भी आपको डिस्क ब्रेक के रूप में मिलेगे. गाड़ी में आप लोगो को 18-18 इंच के एलॉय के जबरदस्त टायर मिलेगे. बैठने के लिए गाड़ी में आप लोगो को 5 सीट गाड़ी में मिलेगी. साथ ही गाड़ी में आप लोगो को 5 डोर्स मिलेगे.

TATA curvv Comfort and Convenience

कम्फर्ट: कम्फर्ट के मामले में गाड़ी में बहुत ही बहतरीन कम्फर्ट फीचर दिए गये है. आपको गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन हीटर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, बेल्टक्रूज कंट्रोलरियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, की-लेस एंट्रीइंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, cooled gloveboxvoice commands, paddle shifters, टेलगेट ajar warning, हैंड्स-फ्री टेलगेट, लगेज हूक एंड नेटलेन-चेंज इंडिकेटर, जैसे कम्फर्ट फीचर मिलेगे.

TATA curvv Safety

सेफ्टी: गाड़ी में व्यक्ति के लिए बहुत से कम्फर्ट फीचर दिए जायेगे. आपको इस गाड़ी में 6 एयरबेग दिए जायेगे. साथ ही आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, side airbag, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक brakeforce distribution (ebd), सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग,

टायर प्रेशर monitoring system (tpms), इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रोनिक stability control (esc), स्पीड अलर्टस्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, blind spot camera, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्टइंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, 360 व्यू कैमरा, जैसे और भी सेफ्टी फीचर मिलेगे.

TATA curvv Interior

इंटीरियर: इंटीरियर के तौर पर गाड़ी में डिजिटल क्लस्टर, टैकोमीटर, leather wrapped स्टीयरिंग व्हील, लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर, glove बॉक्स, जैसे इंटीरियर फीचर दिए गये है.

TATA curvv Entertainment and Communication

एंटरटेनमेंट: एंटरटेनमेंट के लिए आप लोगो को गाड़ी में 12.3 inch की टचस्क्रीन मिलेगी. आप इसमें यूएसबी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, जैसे फीचर मिलेगे. साथ ही गाड़ी में आप लोगो को 4 स्पीकर दिए जायेगे. जिससे आप लोग फुल एन्जॉय कर पाए.

इसे भी पढ़े: iPhone 16: दीपावली के शुभ अवसर पर खरीदना चाहते है iPhone 16, तो जाने कीमत और फीचर

TATA curvv Price

टाटा कर्व का प्राइस 10 लाख रूपए से स्टार्ट है. वही इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख रूपए है. आप लोगो के लिए बहुत ही बेस्ट डील है. यदि आप दीपवाली के शुभ दिन इस गाड़ी को ले जाने के लिए सोच रहे है. तो कम्पनी आपको कई बेस्ट ऑफर देगी. आप इस गाड़ी को बहतरीन ऑफर और बहतरीन गिफ्ट के साथ घर में ला सकते है. टाटा की गाडियो को लोग बहुत पसंद करते है. क्युकी गाड़ी का लुक और उसकी मजबूती लोगो को काफी अट्रेक्टिव लगते है.

TATA curvv EV

टाटा ने अपनी गाड़ी TATA curvv EV को 7 अगस्त 2024 को लांच किया था. इस गाड़ी में बहुत से खास फीचर दिए गये है. इस गाडी को आप लोगो इलेक्ट्रिक चार्ज से चला सकते है. बाकी इस गाड़ी का डिजाईन TATA curvv गाड़ी के जैसा ही है. बाकी हमने ऊपर TATA curvv के बारे में बताया है.

Frequently Asked Questions Related to TATA curvv

Is Tata Curvv a 7 seater?

नहीं Tata Curvv एक 5 सीटर कार है.

Will Tata launch Curvv?

TATA curvv EV को 7 अगस्त 2024 को लांच किया था.

Leave a Comment