Suzuki Swift 2024, Swift इंडिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक में से एक है। अक्सर Top 3 सेलींग कारो में इस गाड़ी का नाम देखने को मिल ही जाता है। 2005 में इस गाड़ी को लॉन्च किया गया था। इंडिया में पहली बार तब से लेकर अब तक लगभग 19 सालों में इस गाड़ी की 3 जेनरेशन और कई सारे फेस लिफ्ट्स इंडिया में लॉन्च किए जा चूके हैं और अब समय आ गया है इसकी 4th Generation लॉन्च होने का।
अभी तक की खबरों के हिसाब से इस 4th Generation Swift में आपको क्या कुछ चेंजेस या फीर नया देखने को मिलने वाला है, यह सारी जानकरी बताने वाले है| इस लेख में हम, इसके Interior, Dimensions, Mileage और साथ ही On Road Price के बारे में सारी जानकरी बताने वाले है| आइए इस कार के बारे में सारी जानकरी जानते है|
Suzuki Swift 2024 Next Generation
इस गाड़ी की डिज़ैन में चेंजस किए जाएंगे, लेकिन आम तौर पे चेंजस, आपको देखने को नहीं मिलेंगे। जो दूसरी कंपनीस है, वो अपनी गाड़ियों के फेस लिफ्ट में भी इतने चेंजस कर देती है, जीतने इसके Next Generation में आपको देखने को मिल रहा है| फ्रंट प्रोफाइल मे रेडिएटर ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है, बेसिक पैटर्न तो आज भी वही है हनीकॉम मैश पैटर्न, लेकिन ओवरआल अपीयरेंस और शेप को चेंज कर दिया गया है।
Suzuki Swift 2024 Interior
Swift के इंटीरियर की बात करे तो, इसके स्टिरिंग व्हील छोड़कर बाकी सब कुछ बदल दिया गया है। कंप्लीट डैशबोर्ड रेडिसन किया गया है, बलेनो और फ्रॉन्क्स में जीस तरह से फ्लोटिंग डेस्कटॉप टॅच स्क्रीन मिलती है, वही 9 इंच की टॅच स्क्रीन आपको इसमें अब मिला करेगी| और टॅच स्क्रीन के नीचे ए सी वेंट्स आ गए है| इस AC वेंट्स के नीचे जो आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के कंट्रोल्स होते है, उनको भी रेडिसाइन कर दिया गया है। मतलब की कंप्लीट अपीयरेंस चेंज हो गयी है। इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर भी इसमें आपको पहले वाला देखने को नहीं मिलेगा। नए पैटर्न का सेम डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर इसमें दिया गया है। क्लब बॉक्स की बात करते है, तो इसकी डॅशबोर्ड पूरी तरह से रेडिसाइन कर दिया गया है। ओवरआल अपेयरेंस कंप्लीट्ली चेंज कर दी गयी है|
Suzuki Swift 2024 Dimensions
बात करें इस Suzuki Swift 2024 Dimensions की, तो इसमें भी चेंजस देखने को मिले है। नई और पुरानी स्विफ्ट के डाइमेंशन्स में डिफरेंश देखने को मिलता है| अब आपको स्विफ्ट जो है, 15 mm लंबी मिला करेगी, लेकिन 40 mm कम चौड़ी और 30 mm कम ऊंची होगी। 2450 mm व्हील बेस थी| और हाईट में जो अंतर आ गया है, 40 और 30 mm का, ये अंतर प्रक्टिकली कैबिन में बैठने के बाद महसूस होता है या नहीं ये तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा|
Suzuki Swift 2024 Mileage
Suzuki Swift का 4th Generation इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है| इस स्विफ्ट Hybrid 24.5 Kmpl का माइलेज देने वाली है|
Suzuki Swift 2024 On Road Price
Suzuki Swift के On Road Price की बात करें तो, इस कार की कीमत पेट्रोल वेरियंट में 6.50 Lakh – 10Lakh हो सक्ती है|
Hyundai Creta EV 2024: Hyundai की यह Electric Car देगी 450KM की रेंज!
दोस्तों आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको Suzuki Swift 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आई होगी ऐसी लेटेस्ट अपडेट रोजाना पाते रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है