Sokudo Acute: बहतरीन डिजाईन के साथ मार्केट में उपलब्ध है Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर तय करेंगे 100 किलोमीटर की दूरी

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
Sokudo Acute

आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाईक्स, इलेक्ट्रिक कार्स, की डिमांड इंडियन मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ रही है. इसी को देखते हुए Sokudo नाम का स्कूटर इंडियन मार्केट में तहलका मचाने के लिए उपलब्ध है.

आपको यह स्कूटर मात्र 89,899 रुपए की कीमत में मिल रहा है. Sokudo Acute स्कूटर काफी बेहतरीन स्कूटर है. इसकी बॉडी को बेहतरीन टाइप में डिजाइन किया गया है.

साथ ही आप इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं. इस स्कूटर में 3 किलो वाट की बेहतरीन मोटर का इस्तेमाल किया गया है.

वही आप इस स्कूटर को मात्र 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. आप लोगों को इस स्कूटर के आगे में डिस्क ब्रेक और पीछे में डिस्क ब्रेक मिल रहे है. स्कूटर का बॉडी टाइप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के टाइप में तैयार किया गया है.

Sokudo Acute डिजाईन और इंजन

स्कूटर को बेहतरीन डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. इस स्कूटर को कई कलर में लॉन्च किया गया है. स्कूटर में 3 किलो वाट की बेहतरीन मोटर पावर मिल रही है.

यह स्कूटर सेल्फ स्टार्ट स्कूटर है. आप लोगों को स्कूटर में एक सीट मिलेगी बैठने के लिए. वही आपको इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग 15 डिग्री ग्रेडिबिलिटी जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. इस स्कूटर का टोटल वजन 102 किलोग्राम है.

आप लोग को इस स्कूटर में बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा. 65 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज इस स्कूटर में दिया जा रहा है.

साथ ही इस स्कूटर में 2.2 किलोवाट ऑवर की बेहतरीन बैटरी की क्षमता दी गई है. साथ ही बैटरी की गारंटी 3 इयर्स की दी जा रही है. एक बार चार्ज करने पर आप इस स्कूटर को 100 किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकते हैं.

Sokudo Acute स्कूटर है बहतरीन फीचर से लेस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं. आप लोगों को इस स्कूटर में आगे और पीछे के ब्रेक में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

वहीं इस स्कूटर में एलॉय के जबरदस्त ट्यूबलेस टायर्स फिट किए गए हैं. साथ ही गाड़ी को काफी बेहतरीन डिजाइन में तैयार किया गया है. इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़े: Hero Splendor Plus XTEC: XTEC के नए वर्जन में पेश है हीरो की Splendor Plus, कीमत मात्र 80 हजार, जबरजस्त फीचर से है लेस

Sokudo Acute की लांच डेट और कीमत

Sokudo Acute स्कूटर काफी लंबे समय से इंडियन मार्केट में उपलब्ध है. कस्टमर रिव्यु के हिसाब से यह काफी बेहतरीन स्कूटर है. इस स्कूटर को कंफर्टेबल प्राइस में लांच किया गया है.

आपको यह स्कूटर मात्र 89890 की बहतरीन कीमत में मिल जायेगा. साथ ही इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत ₹1 लाख है. आप इस स्कूटर को इसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं. यह स्कूटर आपको EMI और कैश दोनों में उपलब्ध हो जाएगा.

Leave a Comment