Revolt RV400: Revolt की यह इलेक्ट्रिक बाइक तगडे फिचर्स के साथ आयी, इंडीयन मार्केट में! जाने इसके फिचर्स स्पोर्ट्स लुक के साथ!

By brnews24.com

Published On:

Follow Us
Revolt RV400

Revolt RV400: Revolt की यह इलेक्ट्रिक बाइक तगडे फिचर्स के साथ आयी, इंडीयन मार्केट में! जाने इसके फिचर्स स्पोर्ट्स लुक के साथ! इंडियन टूव्हिलर मार्केट में सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई थी, जो मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्म करती हुई आ रही है और अभी Revolt ने अपनी RV 400 का एक लेटेस्ट एडिशन BRZ एडिशन भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Revolt RV400

इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सारी जानकरी बतायी गयी है| इस लेख में हम इस बाइक के Looks & Design Features, Top Speed & Range, Warranty, Braking System & Suspension, Motor और On Road Price के बारें में सारी जानकरी बतायी गयी है| अगर आपको भी इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्ट्स लुक में चाहिए, तो इस लेख को अंतिम तक पढ सकते हैं|

Revolt RV400 Looks & Design Features

इस बाइक के लुक्स काफी ज्यादा अच्छे लगने वाले है। इसके ऑल ओवर लुक्स और डिज़ैन के बारे में बात करते है। फ्रंट में आपको एल इ डी डी आर एल एस का डिज़ैन इसके अंदर काफी अच्छा दिया गया है। एल इ डी हेड लाइट की और ऊपर आपको रिवॉल्व्ट की बीजिंग मिल जाएगी। नीचे आपको रिवॉल्ट का लोगो देखने को मिल जायेगा। एल इ डी प्रोजेक्टेड हेड लाइट इसके अंदर आपको मिल जाएगी। और प्रोजेक्टर का इलूमिनेशन इसका बहुत ही बढ़िया है। ऑल एल इ डी लाइट्स का इसके अंदर सेटअप दिया गया है। एल इ डी हेड लाइट के साथ में एल इ डी इंडिकेटर भी आपको देखने को मिल जाएंगे। बाइक के फ्रंट से बिल्कुल भारी भरकम दिख रही है। एग्रेसिव देखने वाली मशीन लग रही है और यु एस डी फोक्स की वजह से बाइक की आपको कॉर्नरिंग कैपेबिलिटी भी काफी अच्छी रहने को मिल जाएगी। लीन एंगल बाइक का बहुत ही बढ़िया है। हेड लाइट का डिज़ैन आपको बहुत अच्छा देखने को मिलेगा।

Revolt RV400 Top Speed & Range

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक है और इसकी रेंज भी आपको बहुत ही बढ़िया देखने को मिल जाएगी। एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर का डिस्टेंस इसके साथ में आप कवर कर सकते हो| इको मोड में इसकी स्पीड आपको 45 किलोमीटर पर अवर के आसपास की मिलेंगे और आपको रेंज मिलेंगे, 150 किलोमीटर की| नॉर्मल मोड में इसकी स्पीड आपको 65 किलोमीटर पर आवर की मिलेंगे और रेंज आपको मिलेंगे 100 किलोमीटर की और थर्ड स्पोर्ट मोड है, जिसके अंदर आपको स्पीड बहुत बढ़िया मिल जाती है, 85 किलोमीटर पर आवर की आपको स्पीड मिल जाएगी, जिसमे रेंज आपको 80 किलोमीटर की मिल जाएगी। मिनिमम 80 किलोमीटर की रेंज तो आपको इसके अंदर स्पोर्ट मोड के अंदर मिलेंगे ही और टॉप जो रेंज है वो आपको 150 किलोमीटर की इसके अंदर मिलने वाली है।

Revolt RV400 Warranty

इलेक्ट्रिक बाइक है तो वारंटी भी बहुत मायने रखती है, तो इसकी वारंटी आपको 5 साल की मिलेगी या फिर 75,000 किलोमीटर की। इसके अंदर टोटल आपको पांच डिफरेंट कलर देखने को मिल जाएंगे

Revolt RV400 Braking System & Suspension

240mm की डिस्क ब्रेक इसके अंदर रेयर में दी गई है और इसके साथ में आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा। तो जैसे ही आप फ्रंट ब्रेक अप्लाई करोगे तो रेयर ब्रेक ऑटोमेटिकली अप्लाई होगा, तो इसकी वजह से बाइक का ऑल ओवर ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है। सस्पेंशन सेटअप बाइक का काफी अच्छा है। फ्रंट में यु एस डी फोक्स मिल जाते हैं। आपको प्री लोड अड्जस्टेबल मोनोशोक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।

Revolt RV400 Motor

बोल्ट ऑन सब फ्रेम किलोवॉट की इसके अंदर मोटर दी गई है| जो मैक्सिमॅम 14 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रोड्यूस करती है और इसकी वजह से इसका इनिशियल पिक अप बहुत ही ज्यादा बढ़िया है।

Revolt RV400 On Road Price

Revolt RV400 इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरूआती Ex-Showroom कीमत ₹1.39Lakh होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप मॉडल की Ex-Showroom कीमत ₹1.44Lakh है|

Bajaj Platina 110: बजाज की इस बाइक में मिलते है, झन्नाटेदार माईलेज के साथ जबरदस्त फीचर्स! कीमत बस इतनी ही!

दोस्तों आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको Revolt RV400 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आई होगी ऐसी लेटेस्ट अपडेट रोजाना पाते रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

You Might Also Like

Leave a Comment