Renault Duster: 50 लीटर में होगी टंकी फुल, कीमत मात्र 8.59 लाख रूपए, जाने Renault Duster कार के फीचर और कीमत

By Deepu Raj

Published On:

Follow Us
Renault Duster

रेनॉल्ट डस्टर को 2025 में लॉन्च करने का प्लान कंपनी ने बनाया है. गाड़ी जबरदस्त फीचर्स से भरपूर है, साथ ही गाड़ी का फ्रंट लुक और बेक लुक काफी एक्सपेंसिव है. इसके टेललाइट और हेडलाइट गाड़ी में एक नया लुक प्रदान कर रहे हैं. इस गाड़ी में 1300 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया गया है.

इसके इंजन से 153.866 bhp के साथ 5500 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होती है. वही 254 nm के साथ 1600 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न होती है. गाड़ी का माइलेज 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर है. आप लोग इस गाड़ी की टंकी को 50 लीटर में फुल करवा सकते हैं. गाड़ी में बैठने के लिए 5 सीट कंपनी द्वारा दी गई है.

इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. इस गाड़ी का बॉडी टाइप suv कार्स की तरह है. आप लोगों को गाड़ी में और भी तैयारी फीचर्स मिलेंगे. जैसे पावर स्टीयरिंग, एंटीलॉग, ब्लॉकिंग सिस्टम, पावर विंडो, फ्रंट एयर कंडीशन, इत्यादि फीचर्स नीचे हमने पूरे डिटेल से इस गाड़ी के बारे में बताया है, पूरा आर्टिकल आप लोग विस्तार से पढ़िए.

Renault Duster Engine and Transmission

इंजन और ट्रांसमिशन: गाड़ी में 1330 सीसी का 1.3l टर्बो पेट्रोल का इंजन दिया गया है. इसके इंजन से 153.866 bhp के साथ 5500 आरपीएम की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होती है. साथ ही 254 nm के साथ 1600 rpm की मैक्सिमम टौर्क उत्पन्न होती है.

गाड़ी में चार सिलेंडर दिए गए हैं. प्रत्येक सिलेंडर में चार वाल्वस दिए गए हैं. गाड़ी के फ्यूल सप्लाई सिस्टम गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन है. साथ ही गाड़ी में टर्बो चार्जर दिया गया है. गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. आप लोगों को इस गाड़ी में 7 टॉप स्पीड गियर मिलेंगे.

Renault Duster Fuel and Breaks

फ्यूल: यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी होगी. इस गाड़ी में 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. आप लोग इस गाड़ी की फ्यूल टंकी को 50 लीटर में फुल करवा सकते हैं. गाड़ी का एमिशन नॉर्म्स bs6 है. आप लोगों को इस गाड़ी में स्टीयरिंग टाइप पावर मिलेगी.

स्टीयरिंग कॉलम में टिल्ट मिलेगा. गाड़ी के फ्रंट ब्रेक में आप लोगों को डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. वहीं इसके रियर ब्रेक में आप लोगों को ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे. गाड़ी में बैठने के लिए आप लोगों को 5 सीट मिलेगे. और गाड़ी में पांच डोर्स दिए गए हैं. गाड़ी का कुल वजन 1395 किलोग्राम है. जो की गाड़ी को काफी एक्सपेंसिव लुक प्रदान कर रहा है.

Renault Duster Comfort and Convenience

कम्फर्ट: कंफर्ट फीचर्स में गाड़ी में बहुत से फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी काफी एक्सपेंसिव बनाई गई है. गाड़ी को 2025 में लॉन्च करने का प्लान कंपनी बना रही है. आप लोगों को इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजेस्टेबल, ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेड रेस्ट,

एडजेस्टेबल हेड रेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, क्रूज कंट्रोल, की लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, कोल्ड ग्लोब बॉक्स, वॉइस कमांड्स, सेंटर कंसोल आर्म्रेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, जैसे कई कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही आप लोगों को इसके फ्रंट में यूएसबी चार्जर देखने को मिलेगा. वहीं इसके रियर में पार्किंग सेंसर की व्यवस्था की गई है.

Renault Duster Safety

सेफ्टी: सेफ्टी के लिए आप लोगों को इस गाड़ी में 2 एयर बेग दिए गए हैं. जो पैसेंजर और ड्राइवर के लिए है. साथ ही गाड़ी में और भी सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. जैसे एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरवेज,

पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट,सीट बेल्ट वार्निं, गडोर अजार वार्निंग, साइड इम्पैक्ट बीम, फ्रंट इंपेक्ट बीम, इंजन इम्मोबिलाइज़र, क्रैश सेंसर, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक, इंजन चेक वार्निंग, ईबीडी, इलेक्ट्रोनिक, हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स और भी दिए गए.

Renault Duster Entertainment and Communication

एंटरटेनमेंट: एंटरटेनमेंट फीचर्स में आप लोगों को गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. साथ ही एक 6.94 इंच की बेहतरीन टच स्क्रीन दी गई है. जिसमें आप लोग म्यूजिक, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, जैसे कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वही आप लोगो को इस गाड़ी में वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं मिलेगी. ना ही कंपास की सुविधा मिलेगी. साथ ही गाड़ी में एंजोयमेंट के लिए 4 स्पीकर्स दिए गये है.

इसे भी पढ़े: Maruti Ertiga: मारुती की इस 7 सीटर कार को इस दीपावली पर ले आये घर, जाने कीमत और फीचर

Renault Duster Price

गाड़ी को लॉन्च करने का प्लान कंपनी ने 2025 में किया है. Renault Duster की शुरुआती कीमत 8.69 लाख से स्टार्ट होगी. और इसके टॉप मॉडल कीमत 14.5 लख रुपए होगी. यदि दोस्तों आप इस गाड़ी को खरीदने का विचार बना रहे हैं. तो आप लोगों को 2025 तक वेट करना है. 2025 में शुरुआती महीना में ही इस गाड़ी को लांच कर दिया जाएगा. जब तक आप लोगो को अपना बजट बना लेना है. आप लोग इस गाड़ी को कैश और emi दोनों पर खरीद सकते हैं.

Frequently Asked Questions Related to Renault Duster

Renault Duster price?

Renault Duster की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रूपए है.

Renault Duster mileage?

Renault Duster का माइलेज 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर है.

You Might Also Like

Leave a Comment