सिर्फ 49 मिनट में फुल चार्ज! Realme P2 Pro 5G लॉन्च – 5200mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और धमाकेदार फीचर्स के साथ

By Aadil Zaman

Published On:

Follow Us
realme P2 Pro 5G

रियलमी फैंस के लिए आज बेहद ख़ुशी का दिन है। क्योंकि कंपनी ने अपनी पी सीरीज़ को अपग्रेड करते हुए नया realme P2 Pro 5G भारत में लांच कर दिया है। कर्व डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में अनेकों एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं। 

इतना ही नहीं, फ़ोन की अर्ली बर्ड की सेल पर आपको रियलमी P2 Pro 5G पर 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं नए ज़माने के इस नए स्मार्टफोन के बारे में। 

realme P2 Pro 5G Specifications

रियलमी P2 Pro 5G को दरअसल उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हाई-परफॉरमेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मांग करते हैं। स्मार्टफोन में हमें 6.7 इंच का सैमसंग कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। मज़े की बात यह है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन मिलता है जिससे मल्टीटास्किंग करना बेहद आसान हो जाता है। 

तगड़े फ़ोन को तगड़ी पावर देने के लिए 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, IP65 रेटिंग, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : Honor 200 lite 5G: अब ₹10,000 से भी कम कीमत में मिलेगा वीवो का ये 5G स्मार्टफोन!

realme P2 Pro 5G Design

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले इस फ़ोन को प्रीमियम लुक और मजबूत बनावट के साथ तैयार किया गया है। कर्व पैनल के साथ फ़ोन में पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। साथ ही धुल और मिटटी आदि से बचाने के लिए Armor Shield Glass और IP65 मिलेगा। बैक पैनल की बात करें तो इसमें स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो फ़ोन के लुक को और भी उभारता है। 

realme P2 Pro 5G Display

कंपनी ने इस फ़ोन की डिस्प्ले में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच का सैमसंग कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 93.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ है। 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आप बेहतरीन व्यू प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि फ़ोन में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 7i की प्रोटेक्शन भी मिलती है। 

realme P2 Pro 5G Ram & Storage

दमदार परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में 12GB तक की LPDDR4x रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। इससे यूज़र्स को ऐप्स, फोटोज़ और वीडियोज़ के लिए पर्याप्त स्टोरेज मिल सकेगी। यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि फ़ोन में 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है जिसका अर्थ है कि फ़ोन में कुल 16GB तक रैम उपयोग की जा सकती है।

realme P2 Pro 5G Processor

realme P2 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 5G चिपसेट के साथ आता है जो फ़ोन को तेज़ और पावरफुल बनाता है। यह चिपसेट 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है जिससे न केवल फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ती है बल्कि फ़ोन भी कम पावर का इस्तेमाल करता है। बढ़िया ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 9-लेयर कूलिंग सिस्टम भी है जिसमें बड़े टेम्पर्ड वीसी और ग्रेफाइट का उपयोग किया गया है। 

realme P2 Pro 5G Price Sale Details

यह जानकर आप खुश हो जाएंगे कि रियलमी P2 Pro 5G की बिक्री के लिए अर्ली बर्ड सेल 17 सितंबर से शुरू हो रही है। यह सेल फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर शाम 6 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध होगी। साथ ही आपको यह भी जान लेना चाहिए कि सेल के दौरान बेस मॉडल पर 2,000 रुपये और मिड और टॉप वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। छूट के बाद बेस मॉडल की कीमत 19,999 रुपये, मिड मॉडल की 21,999 रुपये और टॉप मॉडल की 24,999 रुपये हो जाती है। 

यह भी पढ़ें : Vivo T3 Lite 5G: अब ₹10,000 से भी कम कीमत में मिलेगा वीवो का ये 5G स्मार्टफोन!

Frequently Asked Questions Related to realme P2 Pro 5G

realme P2 Pro 5G की सेल कब शुरू होगी?

realme P2 Pro 5G की अर्ली बर्ड सेल 17 सितंबर से शुरू हो रही है।

realme P2 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत क्या है?

भारत में realme P2 Pro 5G की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

realme P2 Pro 5G में कितनी रैम और स्टोरेज ऑप्शंस उपलब्ध हैं?

यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज।

Conclusion

5200mAh की बड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon 7s के साथ रियलमी P2 Pro 5G ने मार्किट में एक किफायती फ़ोन के रूप में एंट्री ली है। इसके लांच ऑफर का बढ़िया फ़ायदा उठाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप मिड-बजट में एक किफायती फ़ोन ढूंढ रहे हैं तो यह डिवाइस आप के लिए एक शानदार डील साबित हो सकता है। 

Leave a Comment