Nokia G42 5G: 10 हजार से से भी कम में खरीदे इस दीपावली में Nokia का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर

By Deepu Raj

Published On:

Follow Us
Nokia G42 5G

दीपावली आने वाली है, ऐसे में बहुत से लोग एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो आज के इस आर्टिकल पर हम आपको बताएंगे कि आपको मात्र 10,000 से भी कम कीमत में नोकिया का Nokia G42 5G मोबाइल मिलेगा.

यह फोन काफी जबरदस्त है, साथ ही इसके फीचर्स, इसका लुक काफी एक्सपेंसिव है. आप लोगों को इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर यूज किया गया है. फोन में 4GB रेम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. साथ ही फोन में 5000 mah की बैटरी दी गई है. जिसे आप लोग 20 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं.

फोन में 6.56 इंच की जबरदस्त डिस्प्ले दी गई है. जो 720 * 1612 रेजोल्यूशन के साथ है. फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वही दूसरा 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं तीसरा 2 मेगापिक्सल का तीसरा रियर कैमरा है.

साथ ही फोन में एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में चिप कार्ड स्लॉट दी गई है. जिसमें आप लोग 1tb तक की मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जान लेते हैं और भी फीचर्स के बारे में इस फोन के.

Nokia G42 5G Specifications

विवरण: नोकिया एक इंडियन कंपनी है. 28 जून 2023 को इन्होंने अपना नोकिया g42 मोबाइल को लांच किया था. जिसकी कीमत ₹10,000 से भी कम है. यह एक स्मार्टफोन है. इस फोन में ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की स्लॉट दी गई है. जिसमें आप लोग नेनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फोन को आप लोग इंडियन मार्केट में दो कलर में देख सकते हैं. फोन काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. बैट्री कैपेसिटी काफी दमदार है. ऐसे मैं दीपावली के समय जो व्यक्ति फोन लेना चाहते हैं. वह 10,000 से भी कम कीमत में नोकिया का 5G फोन खरीद सकते है.

Nokia G42 5G Display

डिस्प्ले: फोन में 6.56 इंच की जबरदस्त डिस्प्ले दी गई है. जो 720*1612 रेजोल्यूशन के साथ है. फोन की डिस्प्ले का टाइप कलर आईपीएस स्क्रीन टाइप का है. यह एक टच डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है.

आप लोगों को इसकी डिस्प्ले में Brightness 450 nits (typ.), 400 nits (min.) 560 nits with brightness boost जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. फोन की डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नोच का इस्तेमाल किया गया है.

Nokia G42 5G Ram & Storage

रेम और स्टोरेज: नोकिया इंडिया की बहुत बड़ी कंपनी है. एक समय में नोकिया ने इंडियन मार्केट में काफी दबदबा बनाया हुआ था. फिलहाल के समय में इन्होंने कुछ फोंस ऐसे लॉन्च किए हैं. जो मार्केट में काफी अच्छे खासे परफॉर्मेंस कर रहे है. जिनमें से फोन नोकिया जी42 है.

यह 5G फोन है. इस फोन में आप लोगों को 4GB रेम कंपनी द्वारा दी जाएगी. साथ ही 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी. आप इसकी रैम को 2GB एक्स्ट्रा भी बढ़ा सकते हैं. फोन में चिप कार्ड स्लॉट दी गई है. इसलिए आप इसमें 1 tb तक की मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया गया है.

Nokia G42 5G Multimedia

मल्टीमीडिया: मल्टीमीडिया फीचर्स में फोन में काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं. आपको इस फोन में ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, एफएम रेडियो, जैसे मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही कुछ नोकिया के मल्टीमीडिया फीचर्स भी इस फोन में आप लोगों को देखने को मिलेंगे.

Nokia G42 5G Camera

कैमरा: फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहले वाइड एंगल पर 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा मैक्रो 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं तीसरा डेप्थ सेंसर विद आउटो फोकस के 2 मेगापिक्सल का तीसरा रियर कैमरा दिया गया है.

आप लोगों को इसके रियर कैमरा में Night mode, Dark Vision, Tripod mode, AI portrait, 50MP mode with HDR, Personalized जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. आप लोग इसके रियर कैमरा से 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फोन में एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है. साथ ही एक फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का इस फोन में आप लोगों को मिलेगा.

Nokia G42 5G Processor

प्रोसेसर: फोन को एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया गया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस की लार्जेस्ट चीपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 2.2 गीगाहर्टज का ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर यूज किया गया है. इस फोन में आप लोगों को जीपीओ के तौर पर Adreno 619 जीपीओ देखने को मिलेगी.

Nokia G42 5G Battery

बैटरी: फोन में आप लोगों को एक नॉन रिमूवल बैटरी मिलेगी. इस बैटरी का साइज 5000 mah होगा. यह बैटरी लाइपो बैट्री द्वारा निर्मित है. आप लोग इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. जिसके लिए कंपनी आपको 20 वाट का चार्जर देगी.

इसे भी पढ़े: Toyota Taisor Limited Edition: एसयूवी बॉडी टाइप में Toyota ने लांच किया Toyota Taisor Limited Edition को, जाने कीमत और फीचर

Nokia G42 5G Price in India

इस फोन की कीमत 9,999 है. इस फोन को आप लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं. या फिर आप इसके शोरूम पर जाकर इस फोन को ले सकते हैं. फोन में फीचर्स काफी दमदार दिए गए हैं.

साथ ही कीमत भी इस फोन की काफी कम है. इसलिए यदि आप दीपावली में एक नया फोन 5G खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो नोकिया का यह फोन आप लोगों के लिए काफी बेस्ट है.

Nokia G42 5G Launch Date in India

फोन को 28 जून 2023 को लांच किया गया था. तब से लेकर अब तक इस फोन ने काफी अच्छी खासी मार्केटिंग की है. जिन भी लोगों ने उनके इस फोन को खरीदा है. उनके रिव्यू के हिसाब से यह फोन काफी दमदार है. साथ ही फोन में काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन मार्केट में दो कलर में आप लोगों को मिलेगा.

Nokia G42 5G Offer

ऑफर्स के मामले में नोकिया काफी आगे रहता है. यह अपने कस्टमर के लिए काफी अच्छे ऑफर्स लाता रहता है. फिलहाल के समय में इस फोन में कोई भी ऑफर नहीं चल रहा है. परंतु दीपावली का शुभ अवसर आने वाला है. तो ऐसे में आप लोगों को इस फोन में 5 से 10% की छूट देखने को मिलेगी.

तो आप लोगों को दीपावली तक वेट करना है. और जब अमेजॉन पर सेल लगे. तब आपको इस फोन को ऑनलाइन बुक कर देना है. या फिर आप लोगों को इसके शोरूम पर जाकर इस फ़ोन को ले लेना है.

Frequently Asked Questions Related to Nokia G42 5G

When was the Nokia G42 5G launched?

2023 में Nokia G42 5G फ़ोन को लांच किया गया था.

Nokia G42 5G Amazon?

Nokia G42 5G ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़न और फ्लिप्कार्ट में उपलब्ध है.

You Might Also Like

Leave a Comment