Motorola Moto G15: हेलियो जी 91 के जबरजस्त प्रोसेसर और कम कीमत के साथ लांच होने जा रहा Motorola का यह फोन, जाने कीमत और फीचर

By Deepu Raj

Published On:

Follow Us
Motorola Moto G15

मोटरोला इंडियन मार्केट में आए दिन कोई ना कोई फोन लॉन्च करती है. फिलहाल आई एक न्यूज़ के मुताबिक मोटरोला दिसंबर महीने में अपना मोटो जी सीरीज के G15 मॉडल को लॉन्च करने वाली है.

यदि दोस्तों आप भी एक कम कीमत में एक बेहतरीन फोन लेना चाहते हैं. तो यह फोन काफी जबरदस्त है. क्योंकि फोन में फीचर्स काफी बिंदास दिए गए हैं. साथ ही इस फोन में 6GB रैम और 128 GB की स्टोरेज दी गई है. फोन में आप लोगों को Helio G91 का ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर यूज किया गया है.

साथ ही फोन की डिस्प्ले 6.56 इंचेज है. जो 1080 * 1920 रेजोल्यूशन के साथ है. फोन में दो रियर कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.

साथ ही फोन में एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में चिप कार्ड स्लॉट दी गई है. जिसमें आप लोग 1 टीवी तक की चिप का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जान लेते हैं इस फोन के और भी फीचर्स के बारे में.

Motorola Moto G15 Specifications

विवरण: कंपनी इस फोन को Moto G15 मॉडल के रूप में इंडियन मार्केट में लॉन्च करेंगे. यह फोन 1 दिसंबर 2024 को लॉन्च करने का प्लान कंपनी बना चुकी है. यह एक स्मार्टफोन होगा. जिसमें ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की स्लॉट दी गई है. आप लोग इसमें नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फोन इंडियन मार्केट में तीन कलर में लॉन्च किया जाएगा.

Motorola Moto G15 Display

डिस्प्ले: फोन की डिस्प्ले में पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही इस डिस्प्ले का टाइप कलर आईपीएस स्क्रीन टाइप का होगा. यह एक टच डिस्प्ले होगी. जिसमें 576 हार्ट टच सैंपलिंग रेट मिलेगी. इस डिस्प्ले का साइज 6.56 इंचेज होगा. जो 1080 * 1920 रेजोल्यूशन के साथ होगा. फोन की डिस्प्ले में फीचर्स के तौर पर 600 नाइट्स की पिक ब्राइटनेस आप लोग देख सकते हैं. फोन में पंच होल नौच की सुविधा दी गई है.

Motorola Moto G15 Ram & Storage

रेम और स्टोरेज: इस फोन की कीमत इंडियन मार्केट में बहुत ही कम है. फोन में काफी जबरदस्त फीचर्स और क्वालिटीज दी गई है. फोन का बैक लुक और फ्रंट लुक काफी एक्सपेंसिव बनाया गया है. इस फोन में आप लोगों को 6GB रैम कंपनी द्वारा दी जाएगी. वहीं 128 जीबी स्टोरेज इस फोन में आप लोगों को मिलेगी. स्टोरेज का टाइप UFS 2.1 होगा. इस फोन में आप लोगों को चिप कार्ड स्लॉट मिलेगी. जिसमें आप लोग 1 TB तक की मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Motorola Moto G15 Multimedia

मल्टीमीडिया: मल्टीमीडिया के कई फीचर्स आप लोग इस फोन में देख सकते हैं. इस फोन में आप लोगों को ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, एफएम रेडियो, जैसे मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलेगे. साथ ही इसमें एफएम रिकॉर्डिंग भी आप लोग कर सकते हैं.

Motorola Moto G15 Camera

कैमरा: फोन में दो रियर कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहला वाइड एंगल पर 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा डेप्थ सेंसर विथ आउटो फोकस के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा रियर कैमरा दिया गया है.

इसके रियर कैमरा में Dual Capture, Spot Color, Night Vision, Portrait, Cutout, Live Filter, Panorama, AR Stickers, Pro Mode (W/ Long Exposure), Smart Composition, Shot Optimization, Auto Smile Capture, जैसे कोई फीचर्स दिए गए हैं.

आप लोग इसके रियर कैमरा से 1080 पिक्सल्स की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फोन में एलईडी फ्लैशलाइट की सुविधा दी गई है. साथ ही पंच होल द्वारा निर्मित वाइड एंगल पर 16 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. जिससे आप लोग 1080 पिक्सल्स की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Motorola Moto G15 Processor

प्रोसेसर: फोन में एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में आप लोगों को ब्राउज़र में सपोर्ट्स html5 जैसी सुविधा मिलेगी. साथ ही फोन में आप लोग मीडियाटेक हेलिओ g91 की लार्जेस्ट चीपेस्ट देख सकते हैं. इस फोन में ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर यूज किया गया है.

Motorola Moto G15 Battery

बैटरी: फोन में आप लोगों को 5000 mah की बैटरी मिलेगी. जो लाइपो बैट्री द्वारा निर्मित होगी. यह एक नॉन रिमूवल बैटरी होगी. इस बैटरी को आप लोग फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको 33 वाट का फास्ट चार्जर देगी. जिससे आप लोग इस फोन को चार्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Nokia G42 5G: 10 हजार से से भी कम में खरीदे इस दीपावली में Nokia का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर

Motorola Moto G15 Price in India

कंपनी ने इस फोन का प्राइस 12,990 शुरुआती दौर में रखा है. परंतु जब यह फोन लॉन्च होगा. तो आप लोगों को इस फोन में काफी अच्छा ऑफर्स देखने को मिल सकता है. जिस वजह से इस फोन को आप लोग और भी कम कीमत खरीद सकते हैं, या फिर किसी कारणवश इस फोन की कीमत और भी इससे ज्यादा हो सकती है. तो आप लोग वेट करे इस फ़ोन के लांच होने का.

Motorola Moto G15 Launch Date in India

फोन को 1 दिसंबर 2024 को लांच किया जाएगा. यह कुछ न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक यह एक एक्सपेक्टेड डेट है. कंपनी द्वारा अभी डेट की कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट डेट फिक्स नहीं की गई है. जिस वजह से इस फ़ोन में आप लोगों को थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है.

Motorola Moto G15 Offer

ऑफर्स के लिए मोटोरोला ने कुछ टर्म्स एंड कंडीशन की रखी है. यदि आप इन टर्म्स एंड कंडीशन को पूरा करते हैं. तो आप लोगों को इस फोन में 5 से 10% की छूट देखने को मिलेगी. टर्म्स एंड कंडीशन को आप लोग ऑनलाइन पढ़ सकते हैं. या फिर आप इनके शोरूम पर जाकर इस टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में पूरी डिटेल से जान सकते हैं.

Frequently Asked Questions Related to Motorola Moto G15

Is the Motorola Moto G15 a 5G phone?

जी हाँ Motorola Moto G15 एक 5G फ़ोन है.

Is Motorola Moto G15 waterproof?

नहीं Motorola Moto G15 वाटरप्रूफ फ़ोन नहीं है.

Motorola Moto G15 Launch Date in India?

Motorola Moto G15 को इंडियन मार्केट में 1 दिसम्बर 2024 को लांच किया जायेगा.

You Might Also Like

Leave a Comment