देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली मारुति कंपनी ने अपनी Maruti Suzuki XL7 को लांच किया है. गाड़ी काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ लेस है. गाड़ी को एमयूवी बॉडी टाइप का बनाया गया है. गाड़ी का लुक काफी एक्सपेंसिव और गॉर्जियस तैयार किया गया है.
बैठने के लिए आप लोगों को इस गाड़ी में 6 सीट दी गई है. इस गाड़ी में 1462 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया गया है. वही 20.27 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज भी यह गाड़ी देगी. गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 14 लाख रुपए तक है. चलिए जानते हैं और भी फीचर इस गाड़ी के बारे में.
Maruti Suzuki XL7 Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन: गाड़ी को काफी जबरदस्त तरीके से डिजाइन किया गया है. गाड़ी का एक्सपेंसिव लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आपको इस गाड़ी में 1462 सीसी का k15c स्मार्ट हाइब्रिड का इंजन मिलेगा.
इसके इंजन से 101.64 bhp की साथ 6000 आरपीएम की मैक्सिमम पावर जेनरेट होगी. वहीं 136.8 nm के साथ 4400 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होगी. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक दिया गया है. साथ ही गाड़ी में 6 टॉप स्पीड गियर आप लोगों को मिलेंगे.
Maruti Suzuki XL7 Fuel and Breaks
फ्यूल: गाड़ी का फ्यूल टाइप पेट्रोल हिया. गाड़ी का माइलेज काफी दमदार दिया गया है. आपको इस गाड़ी में 20.27 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा. आप लोग इसकी गाड़ी की टंकी को 45 लीटर में फुल करवा सकते हैं.
साथ ही इस गाड़ी की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे है. गाड़ी के फ्रंट में आप लोगो को डिस्क ब्रेक दिए गये है. वही इसके रियर ब्रेक में ड्रम ब्रेक दिए गये है. गाड़ी को इसके टायर काफी एक्सपेंसिव लुक दे रहे है. आपको इस गाड़ी में 17-17 इंच के अलॉय के जबरजस्त टायर मिलेगे.
Maruti Suzuki XL7 Comfort and Convenience
कम्फर्ट: गाड़ी में कई कम्फर्ट फीचर अपडेट किये गये है. इस गाड़ी में आप लोगो को पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरीज पावर आउटलेट, जैसे और भी कई कम्फर्ट फीचर देखने को मिलेगे.
Maruti Suzuki XL7 Safety
सेफ्टी: सेफ्टी के फीचर में कई बदलाव किये गये है. आपको गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जैसे और भी कई सेफ्टी फीचर मिलेगे. साथ ही गाड़ी में सेफ्टी के लिए आप लोगो को 4 एयरबेग दिए गये है.
Maruti Suzuki XL7 Entertainment and Communication
एंटरटेनमेंट: एंटरटेनमेंट के संसाधन इस गाड़ी में कई दिए गये है. आपको इस गाड़ी में 7 इंच की बहतरीन डिस्प्ले मिलेगी. जिसमे आप लोग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी ports, जैसे कई फीचर का इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही आप लोगो को रेडियो, इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, जैसे और भी एंटरटेनमेंट फीचर मिलेगे.
Maruti Suzuki XL7 Price
गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपए से स्टार्ट है. वही इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख रूपए है. आप लोग इस गाड़ी को इसके शोरूम में जाकर बुक कर सकते है. गाड़ी को कई बहतरीन फीचर के साथ बनाया गया है.
Frequently Asked Questions Related to Maruti Suzuki XL7
Maruti Suzuki XL7 Price?
Maruti Suzuki XL7 का प्राइस 11 लाख रूपए है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख रूपए है.
Maruti Suzuki XL7 mileage?
Maruti Suzuki XL7 का माइलेज 20.27 किलोमीटर प्रति लीटर है.