मारुति की 7 सीटर कर Maruti Ertiga मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. यदि आप इस दीपावली में इस कार को लेने के बारे में सोच रहे हैं. तो आपको बता दे इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
गाड़ी का लुक काफी एक्सपेंसिव है. साथ ही इसकी हेडलाइट काफी बेहतरीन लुक गाड़ी को प्रदान कर रही है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है. वहीं इसके लेटेस्ट टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपए है. यह गाड़ी मार्केट में सीएनजी और पेट्रोल दोनों में उपलब्ध है.
यदि आप इस गाड़ी को लेने का विचार बना रहे हैं. तो आप लोगों को मैं बता दूं इस गाड़ी में 7 सीट दी गई है. साथ ही गाडी में 1462 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया गया है. इस इंजन से 101.64 bhp के साथ 6000 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होती है. वही 136.8 nm के साथ 4400 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होती है.
गाड़ी का माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. आप लोग इस गाड़ी की टंकी को 45 लीटर में फुल करवा सकते हैं. इस गाड़ी का बॉडी टाइप suv कार्स की तरह है. चलिए जान लेते हैं और भी फीचर्स के बारे में इस गाड़ी के.
Maruti Ertiga Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन: गाड़ी का बॉडी type suv कार्स की तरह है. इस गाड़ी में आप लोगों को 1462 सीसी का K15C Smart Hybrid का जबरदस्त इंजन मिलेगा. इस इंजन से 101.64 bhp के साथ 6000 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होगी.
वही 136.8 के 4400 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न होगी. इस गाड़ी में चार सिलेंडर दिए गए हैं. प्रत्येक सिलेंडर में चार वाल्वस दिए गए हैं. गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. इस गाड़ी में आप लोग 6 टॉप स्पीड गियर मिलेंगे.
Maruti Ertiga Fuel and Breaks
फ्यूल: गाड़ी का एनीमेशन norm bs6 2.0 है. यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. गाड़ी का माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. आप लोग इस गाड़ी के फ्यूल टंकी को 45 लीटर में फुल करवा सकते हैं. गाड़ी का स्टेरिंग टाइप पावर है. साथ ही गाड़ी में स्टीयरिंग कॉलम में आप लोगों को टिल्ट मिलेगा.
इस गाड़ी में फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. वहीं इसके रियर ब्रेक में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे. गाड़ी में 15-15 इंच के एलॉय के जबरदस्त टायर फिट किए गए हैं. गाड़ी का वजन 1785 किलोग्राम है. इस गाड़ी में बैठने के लिए 7 सीट दी गई है. वहीं इस गाड़ी में पांच डोर्स दिए गए हैं.
Maruti Ertiga Comfort and Convenience
कम्फर्ट: गाड़ी में आप लोगो को बहुत से कम्फर्ट फीचर में आप लोगो को Air Conditioner, HeaterAdjustable Steering, Height Adjustable Driver Seat, Automatic Climate Control, Accessory Power Outlet, Vanity Mirror, Rear Reading Lamp, Rear Seat Headrest,
Adjustable Headrest, Rear Seat Centre Arm Rest, Height Adjustable Front Seat Belts, Rear AC Vents, Cruise Control, KeyLess Entry, Engine Start/Stop Button, Paddle Shifters, Central Console Armrest, Automatic Headlamps, Follow Me Home Headlamps, जैसे कई कम्फर्ट फीचर दिए गये है.
Maruti Ertiga Safety
सेफ्टी: गाड़ी में आप लोगो को 4 एयरबेग मिलेगे. साथ ही सेफ्टी के लिए गाड़ी में Anti-lock Braking System (ABS), Brake Assist, Central Locking Child Safety Locks Anti-Theft Alarm, Driver Airbag, Passenger Airbag, Side Airbag, Day & Night Rear View Mirror,
Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Engine Immobilizer, Electronic Stability Control (ESC) Speed Alert, Speed Sensing Auto Door Lock, ISOFIX Child Seat Mounts, जैसे कई सेफ्टी फीचर दिए गये है.
Maruti Ertiga Entertainment and Communication
एंटरटेनमेंट: एंटरटेनमेंट के लिए आप लोगों को इस गाड़ी में 7 इंच की जबरदस्त टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी. आप लोग इसकी डिस्प्ले से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, जैसे कई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप लोग रेडियो, Integrated 2DIN Audio, जैसे और भी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही गाड़ी में चार स्पीकर्स दिए गए हैं. यह स्पीकर फ्रंट और रियर में दिए गए हैं.
इसे भी पढ़े: Mahindra XUV200: बहुत ही कम रूपए में लांच करेगी Mahindra अपनी यह कार, जाने कीमत और फीचर
Maruti Ertiga Price
गाड़ी के कई फीचर्स और कई मॉडल इंडियन मार्केट में उपलब्ध है. आप लोगों के मारुति अर्टिगा के फर्स्ट फीचर का प्राइस इंडियन मार्केट में 8.69 लाख रुपए है. वहीं इस गाड़ी का टॉप मॉडल प्राइस 13.03 लख रुपए है. आप लोग इनकी गाड़ियों को emi और कैश दोनों पर खरीद सकते हैं.
मारुति अर्टिगा की गाड़ियां पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. साथ ही गाड़ी का काफी जबरदस्त लुकिंग है. बैठने के लिए 7 सीट दी गई है. और गाड़ी से बाहर निकलने के लिए गाड़ी में 5 दरवाजे दिए गए हैं. यदि इस दीपावली में एक बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं. तो मारुति अर्टिगा आप लोगों के लिए काफी बेस्ट है.
Frequently Asked Questions Related to Maruti Ertiga
Ertiga top model price?
Ertiga के टॉप मॉडल की कीमत 13.03 लाख रूपए है.
Ertiga 7 सीटर कार है या 5 सीटर?
Ertiga एक 7 सीटर कार है.