Maruti Brezza CNG New Car : मारुती सुजुकी ने अपनी सीएनजी लाइन को लगातर बढ़ा रही है हाल ही में कंपनी ने xl-6 और बोलेनों को सीएनजी वेरिएंट उतारा है मार्केट में और अब अपनी मारुती ब्रेजा(Maruti Brezza) XUV को ग्रीन अवतार में लांच किया है और इससे इसकी मात्र में और वृधि / बढ़ सकती है फॉर व्हीलर सेंगमेंट के साथ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तो पेट्रोल और डीजल के साथ में एलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तो है ही लेकिन इनके साथ ही CNG वेरिएंट में अपनी नै ड्रीम गाडी को खरीदने की सोच रहे है जो की माइलेज और कीमत में बेहतर हो |
Maruti Brezza CNG New Car Mileage
मारुती ब्रेज्ज़ा सीएनजी के माइलेज की बात करे तो मारुती की यह ब्रेज्ज़ा गाडी माइइस लेज देने में तो काफी बेहतरीन है क्योकि इस गाडी के अन्दर नए वर्जन के साथ में सीएनजी वेरिएंट के साथ में लांच किया है | तो मारुती ब्रेज्ज़ा का माइलेज लगभग 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल जाएगा | ओर इसके अन्दर अर्टिका और क्सएल6 की तरह 60 लीटर की सीएनजी किट भी मिल सकती है |
Maruti Brezza CNG New Car Features & Design
अगर हम मारुति की इस की के फीचर्स के बारे में बात करे तो मारुति ने इस गाडी के अन्दर टच स्क्रीन, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडोज रियर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि कई प्रकार के फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो कि ग्राहकों के लिए इस कीमत के अनुसार सबसे शानदार विकल्प इस सीएनजी वेरिएंट के अन्दर माने गए है और खरीदने वालो के लिए अच्छे साबित होंगे |
अगर हम इस गाडी के डिजाइन के बारे में बात करे तो बरेजा सीएनजी के अन्दर कोई बदलाव नही देखने को मिलेगा, सबसे बड़ा बदलाव बूटस्पेस में होगा जहा पर सीएनजी किट लगाया जाएगा इसके अन्दर 1.5 लीटर की नई सीरिज पेट्रोल इंजन को दिया जाएगा जो की करीब 136 एनएम का पिक टॉर्क और 100 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है |
Maruti Brezza CNG New Car Price
अगर हम इस मारुती ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट गाड़ी की कीमत की बात करे तो 9.14 लाख रुपये शुरूआती कीमत है | बजट सेगमेंट के साथ में नई सीएनजी वेरिएंट वाली गाड़ी खरीदने वाले कस्टमर के लिए यह मारुति की ब्रेजा गाड़ी इस वर्ष में सबसे बेहतर विकल्प साबित करेगी | ब्रेजा सीएनजी इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सोन तथा हुंडई वेन्यू जैसी पावरफुल एसयूवी के लिए तो सबसे खतरे के रूप में सामने आई है क्योकि लोगो को काफी टाइम से सीएनजी एसयूवी का इंतज़ार था |
Hyundai Activa 7G : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्टिवा स्कूटर है |
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Maruti Brezza CNG New Car Price के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताइए हमें उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी पसंद आई है और इसी तरह की नई-नई जानकारियां रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले.