Maruti Brezza: दीपावली में लेने की सोच रहे है, तो जान ले गाड़ी के फीचर इत्यादि जानकारी को

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा को इंडियन मार्केट में 2019 में लॉन्च किया गया था. और इस दिवाली बहुत से लोग हैं, जो इस गाड़ी को खरीदने के लिए काफी उत्सुक है. बहुत से लोगो को इंटरनेट में इस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल से नॉलेज नहीं मिल पाती है. तो आज इसके इस आर्टिकल पर हम उन्हें पूरी डिटेल से इस गाड़ी के फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर, ब्रेक सिस्टम, इत्यादि जानकारी देने वाले हैं. आप इस गाड़ी को लेकर अपने घर में अच्छा माहौल बना सकते हैं. इसकी कीमत भी मार्केट में काफी अच्छी है, ऐसे में यदि आपका बजट बनता है. तो आप इस गाड़ी को दीपावली के शुभ अवसर पर ले सकते हैं.

Maruti Brezza Engine and Transmission

मारुति ब्रेजा की इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में k15c का इंजन दिया गया है, जो 1462 सीसी का रिप्लेसमेंट देता है. साथ ही यह गाड़ी 101.64 बीएचपी की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करती है. और वही 136.8nm की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है. इस गाड़ी में चार सिलेंडर दिए गए हैं. साथ ही इस गाड़ी में 6 गियर बॉक्स दिए गए हैं. इस गाड़ी का ड्राइव टाइप फ्रंट व्हील ड्राइव है.

Maruti Brezza Fuel and Performance

Maruti Brezza पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. जो 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलती है. इस गाड़ी के फ्यूल टैंक की क्षमता 48 लीटर है. साथ ही इस का माइलेज हाईवे में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 159 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Maruti Brezza Suspension, Steering and Breaks

इस गाड़ी का फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट suspension टाइप का तैयार किया गया है. साथ इस गाड़ी का रियर सस्पेंशन रियर twist beam टाइप का तैयार किया गया. इस गाड़ी के स्टेरिंग टाइप इलेक्ट्रिक है. इस गाड़ी के रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. और इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस गाड़ी में 16 इंच के जबरदस्त एलाय व्हील्स के टायर फिट किए गए हैं.

Maruti Brezza Dimensions and Capacity

इस गाड़ी की लंबाई 3995 मिलीमीटर है. और चौड़ाई 1790 मिलीमीटर है. और ऊंचाई 1685 मिलीमीटर है. इस गाड़ी में बूट स्पेस 328 लीटर का है. इस गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी दी गई है. इस गाड़ी में पांच डोर दिए गए हैं.

Maruti Brezza Comfort and Cnovenience

इस गाड़ी में कंफर्ट के तौर पर मारुति ने इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरीज पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर एसी वेंट, लगेज हूक एंड नेट, glove बॉक्स light, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, फॉलो मी होम हेडलैंप्स, इत्यादि कई कंफर्ट फीचर्स दिए हैं.

Maruti Brezza Interior

इंटीरियर के तौर पर गाड़ी में टैकोमीटर, leather wrapped स्टीयरिंग व्हील, glove बॉक्स, डिजिटल ओडोमीटर, जैसे कई इंटीरियर फीचर दिए गये है. साथ ही इस गाड़ी में अतिरिक्त फीचर के तौर पर ड्यूल टोन इंटीरियर color theme, को-ड्राइवर साइड वैनिटी लैंप, क्रोम plated inside डोर handles, फ्रंट फुटवेल लाइट, रियर पार्सल ट्रे, सिल्वर ip ornament, इंटीरियर ambient lights, फैब्रिक के साथ डोर आर्मरेस्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, जैसे कई अतिरिक्त फीचर दिए गये है.

Maruti Brezza Exterior

एक्सटीरियर के तौर पर इस गाड़ी में रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो डिफॉगर, अलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर, integrated एंटीना, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, roof rails, एलईडी डीआरएल, led headlamps, एलईडी टेललाइट, एलईडी फॉग लैंप, जैसे एक्सटीरियर फीचर दिए गये है. साथ ही इस गाड़ी में अतिरिक्त एक्सटीरियर के तौर पर precision cut alloy व्हील्स, क्रोम accentuated फ्रंट grille, व्हील आर्क क्लैडिंग, side under body cladding, side डोर cladding, फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट, जैसे कई एक्स्ट्रा एक्सटीरियर फीचर दिए गये है.

Maruti Brezza Safety

सुरक्षा के तौर पर इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, side airbag, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक brakeforce distribution (ebd), सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रोनिक stability control, रियर कैमरा, एंटी-थेफ्ट डिवाइस, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल असिस्ट जैसे कई सुरक्षा फीचर दिए गये है.

इसे भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Ultra: जबरजस्त 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच होने जा रहा Samsung का यह फ़ोन

Maruti Brezza Entertainment and Communication

एंटरटेनमेंट के तौर पर इस गाड़ी में रेडियो, ऑडियो सिस्टम रिमोट कंट्रोल, इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो, यूएसबी एन्ड ऑक्सीलियरी इनपुट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, touchscreen, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर दिए गये है. इस गाड़ी में 4 स्पीकर दिए गये है.

Maruti Brezza Price

Maruti Brezza का प्राइस 11 लाख रूपए है. यह प्राइस दिल्ली के शोरूम का है. वही दोस्तों यह प्राइस हर एक शहर का अलग अलग होता है. ऐसे में यह गाड़ी आपको आपके शहर में महंगी भी मिल सकती है.

Frequently Asked Questions Related to Maruti Brezza

Is Brezza a 5 seater price?

5 seater Brezza price is 11 lakh.

Which model of Brezza is best?

Brezza best model is Vitara.

You Might Also Like

Leave a Comment