मारुति ने अपनी Maruti Baleno कार को 2015 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक इस कार ने इंडियन मार्केट में काफी अच्छा दबदवा बनाया हुआ है. इस कार अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों खरीद चुके हैं. क्योंकि इस कार की कीमत बहुत ही कम है.
जिससे लोग इसे आसानी से खरीद रहे हैं. साथ ही इस कार में जबरदस्त माइलेज, जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में आप लोगों को 22 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज मिलेगा. यह कार पेट्रोल से चलने वाली कार है.
इस गाड़ी में 1197 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया गया है. इस गाड़ी में 113 nm के साथ 4400 rpm के मैक्सिमम टौर्क उत्पन्न होती है. वही 88.50 bhp के साथ 6000 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होती है. इस कार में 5 सीट दी गई है. इस कर का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. नीचे हमने विस्तार से और भी इस गाड़ी के बारे में बताया है.
Maruti Baleno Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन: गाड़ी में 1.2 L K Series Engine 1197 सीसी के साथ दिया गया है. इस इंजन से 88.50 बीएसपी के साथ 6000 आरपीएम की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होती है. वही 113 nm के साथ 4400 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न होती है. इस गाड़ी में चार सिलेंडर दिए गए हैं. प्रत्येक सिलेंडर में चार बॉल्स दिए गए हैं. इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. इस गाड़ी में आप लोगों को पांच टॉप स्पीड गियर मिलेंगे.
Maruti Baleno Fuel and Breaks
फ्यूल: गाड़ी के फ्रंट में आप लोगों को डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा. वहीं रियर में आप लोगों को ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे. यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. इस गाड़ी का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. आप लोग इस गाड़ी की टंकी को 37 लीटर में फुल करवा सकते हैं. वहीं यदि इस गाड़ी को आप हाईवे पर चलाते हैं, तो वहां पर आपको माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर को देखने को मिलेगा. इस गाड़ी को BS VI 2.0 के रूप में इंडियन मार्केट में उतारा गया था. गाड़ी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है.
Maruti Baleno Comfort and Convenience
कम्फर्ट: गाड़ी में आप लोग 16-16 इंच के फ्रंट और रियर टायर देख सकते हैं. गाड़ी में आप लोगों को 5 सीट बैठने को मिलेगी. इस गाड़ी का वजन 1410 किलोग्राम है. इस गाड़ी में पांच डोर्स दिए गए हैं. कंफर्ट के तौर पर आप लोगों को इस गाड़ी में Power Steering, Air Conditioner, HeaterAdjustable Steering,
Height Adjustable Driver Seat, Automatic Climate Control, Accessory Power Outlet, Vanity Mirror, Rear Reading Lamp, Rear Seat Headrest, Adjustable Headrest, Rear AC Vents, Cruise Control, KeyLess Entry, Engine Start/Stop Button जैसे कई कम्फर्ट फीचर दिए गये है.
Maruti Baleno Interior
इंटीरियर: इंटीरियर के तौर पर आप लोगो को इस गाड़ी में Tachometer, Glove Box, Digital Cluster, जैसे फीचर देखने को मिलेगे. साथ ही आप लोगो को एडिशनल फीचर में आप लोगो को Rear Parcel Shelf, Front Center Sliding Armrest, Front Footwell lamp, MID (TFT Color Display), leatherette wrapped steering wheel, जैसे और भी कई एडिशनल फीचर देखने को मिलेगे.
Maruti Baleno Safety
सेफ्टी: सेफ्टी में आप लोगो को 6 ऐरबेग मिलेगे. वही आप लोगो को गाड़ी में Anti-lock Braking System (ABS)Brake AssistCentral Locking, Anti-Theft Alarm, Driver Airbag, Passenger Airbag, Side Airbag, Day & Night Rear View Mirror, Curtain Airbag, Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Engine Immobilizer,
Electronic Stability Control (ESC), Anti-Theft DeviceSpeed Alert, Speed Sensing Auto Door Lock, ISOFIX Child Seat Mounts, Heads-Up Display (HUD), Hill AssistImpact Sensing Auto Door Unlock, 360 View Camera, जैसे कई सेफ्टी फीचर और भी देखने को मिलेगे.
Maruti Baleno Entertainment and Communication
एंटरटेनमेंट: एंटरटेनमेंट के तौर पर आप लोगो को Maruti Baleno गाड़ी में Radio, Integrated 2DIN Audio, Bluetooth Connectivity, Touchscreen, Android Auto, Apple CarPlay, Usb Ports, जैसे एंटरटेनमेंट फीचर मिलेगे. आप लोगो को इस गाड़ी में 4 स्पीकर मिलेगे.
इसे भी पढ़े: Oppo K12 Plus: स्नेपड्रेगन जबरजस्त प्रोसेसर के साथ लांच होने वाला है ओप्पो का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर
Maruti Baleno Price
Maruti Baleno गाड़ी का प्राइस इंडियन मार्केट में 6 लाख से स्टार्ट है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9 लख रुपए है. यह दोस्तों आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है. आप लोग इस दीपावली में अच्छी कीमत में एक बेहतरीन चार खरीद सकते हैं. मारुति की इस कार को खरीद कर अपने घर में खुशियां ला सकते हैं. इस कार में काफी जबरदस्त फीचर दिए गए हैं. साथ ही आप लोग इस गाड़ी को EMI पर भी ले सकते हैं.
Frequently Asked Questions Related to Maruti Baleno
What is the top price of Baleno?
Baleno के टॉप मॉडल का प्राइस 9 लाख रूपए है.
Maruti Baleno में कितने डोर है?
Maruti Baleno में 5 डोर है.