Vivo V40e 5G : वीवो भारत में अपना नया 5G फ़ोन लॉन्च करने जा रही है। यह फ़ोन वीवो के बाकि फोनो से थोड़ा सा अलग होगा। वीवो के इस फ़ोन को लेकर वीवो फ़ोन लवर में काफी ज्यादा उत्साह दिख रहा है। यह फ़ोन Vivo V40e 5G है। इसकी साइट भी इंडिया में लाइव कर दी गई है। ये फ़ोन जल्द ही भारतीय मार्किट में दस्तक दे सकता है।
अगर आप भी इस फ़ोन के बारे में जानना चाहते है तो में आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Vivo V40e 5G से जुडी हुई सारी जानकारी फ़ोन का प्राइस और फ़ोन भारत में कब लॉन्च होगा इन सबके बारे में बताऊंगा। अगर आपका कोई दोस्त वीवो फ़ोन लेने की सोच रहा है तो उसके साथ आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करे जिससे उसको भी Vivo V40e 5G के बारे में पता लग सके।
Vivo V40e 5G Specification
Vivo V40e 5G : यह फ़ोन सोशल मीडिया पर पूरा वायरल रहा है। इस फ़ोन के लीक्स ने खूब लोगो के दिल जीते इस चीज़ को देखते हुए वीवो ने Vivo V40e 5G की आधिकारिक वेबसाइट भारत में लॉन्च कर दी है। यह फ़ोन भारत में 25 सितम्बर को लॉन्च होगा। इस फ़ोन की पहले से ही प्रीबुकिंग चालू होगी थी। बात करे तो इस फ़ोन के फीचर्स की तो इस फ़ोन की अंदर बहुत सारे फीचर्स होने वाले है। Vivo V40e 5G के मुख्य फीचर्स के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।
Vivo V40e 5G Display
डिस्प्ले : इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच की बड़ी 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इस फ़ोन की स्क्रीन की अंदर आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली और साथ में आपको Vivo V40e 5G में 2392 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 93.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 8,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो भी साथ में दिया जायेगा। इस फ़ोन में आपको HDR10 प्लस सपोर्ट और इसके साथ नोटिफिकेशन के साथ ब्लू लाइट भी दी जायेगी।
Vivo V40e 5G Processor
प्रोसेसर : इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। वीवो के दूसरे फ़ोन की तरह Vivo V40e 5G में एक तगड़ा प्रोसेसर होगा जिससे इस फ़ोन की परफॉरमेंस बहुत ज्यादा बढ़ जायेगी।
Vivo V40e 5G Storge and Ram
स्टोरज और रैम : इस फ़ोन के अंदर आपको 12GB का रैम और 528GB की स्टोरज मिल सकती है।
Vivo V40e 5G Camera
कैमरा : इस फ़ोन में आपको पीछे दो कैमरे और एक फ्लैश लाइट मिलेगी। Vivo V40e 5G में आपको प्राइमरी कैमरा 50MP का और दूसरा कैमरा आपको 12MP का मिलेगा। इस फ़ोन में आपको AI इमेज के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे।
Vivo V40e 5G Battery
बैटरी : Vivo V40e 5G में आपको 5500AMH की बड़ी बैटरी दी जायेगी। इस फ़ोन के साथ आपको 80 वाट का चार्जिंग भी मिलेगा। वीवो ने इस फ़ोन को लेकर के दवा किया की इस फ़ोन पर आप 98 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्लेयर सुन सकते है।
इसे भी पढ़े : Redmi Note 14 Series
Vivo V40e 5G Others Features
अन्य फीचर्स : यह फ़ोन 5500AMH बैटरी की केटेगरी में सबसे हल्का और स्लिम फ़ोन है पूरी दुनिया में, Vivo V40e 5G में आपको AI इमेज , AI इमेज जनरेटर , AI इमेज एडिटर और AI से रिलेटेड आपको बहुत फीचर्स मिलेंगे। यह फ़ोन एंड्राइड 14 पर आधारित होगा।
Vivo V40e 5G Launch In India
Vivo V40e 5G : वीवो ने इस फ़ोन की आधिकारिक वेबसाइट भारत में 18 सितम्बर को ही कर दी थी। आज यानि की 20 सितम्बर को वीवो ने ट्विटर पर Vivo V40e 5G की लॉन्च डेट 25 सितम्बर रखी है। Vivo V40e 5G भारत में 25 सितम्बर को लॉन्च होगा और आप इसको खरीद सकते है।
Vivo V40e 5G Price In India
Vivo V40e 5G : इस फ़ोन का अभी वीवो ने कोई भी प्राइस नहीं बताया है। पर यह फ़ोन वीवो की तरह से 20-30 हजार के बिच हो सकता है। यह फ़ोन भारत में 25 सितम्बर को लॉन्च होगा। इस फ़ोन को आप वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से या फिर अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
Vivo V40e 5G की कुछ खास बाते
Vivo V40e 5G : यह फ़ोन लाइट वेट होगा। जैसे हम सब जानते है की वीवो के फ़ोन में सबसे ज्यादा इसके कैमरा पर ही फोकस किया जाता है। और इस फ़ोन में भी कैमरा पर बहुत फोकस किया गया है। इस फ़ोन का डिज़ाइन आपको एक प्राइम लुक देगा।
Vivo V40e 5G से जुड़े कुछ जबाब (FAQ)
विवो v2040 5G है
हाँ वीवो v2040 5g फ़ोन है , पर इस फोन में आप 4G सिम भी चला सकते है।
What processor is in vivo V40e?
Vivo V40e में आपको MediaTek Dimensity 7300 का तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा।