Infinix Hot 50 Pro: जल्द ही infinix लॉन्च कर रहा है अपना बजट स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 15,990

By Mandeep Nath

Published On:

Follow Us
Infinix Hot 50 Pro

Infinix Hot 50 Pro: infinix अपने नए फोन 50 pro को लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी दे दी है साथ ही इसमें क्या क्या फीचर्स आपको मिलेंगे और फोन का लुक भी रिवील कर दिया है। आप अगर बजट सेगमेंट का फोन खरीदने का सोच रहे थे तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए इसके फीचर्स जानने के बाद शायद आप भी इसे लेने की सोचे चलिए इसके फीचर्स की बात कर लेते है।

Infinix Hot 50 Pro के सारे फीचर्स और इस फ़ोन के बारे में सारी जानकारी नीचे दी गई है। अगर आप नया इंफीनिक्स का फ़ोन लेने जा रहे है तो एक बार हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे उनको भी Infinix Hot 50 Pro के बारे में पता लग सके।

Infinix Hot 50 Pro Specification Highlights

Display6.8 inch
CameraRear 3, front 1
ProcessorMediatek Helio g99
Internal256 gb
Os14
Battery5000 mah
Network2g, 3g, 4g
Finger printYes
Fast chargerYes
ProtectionPanda glass
5GNo
Wifi 6Yes
FingerPrintYes(Side FingerPrint)
Infinix Hot 50 Pro

Infinix Hot 50 Pro Display

Infinix ke अधिकारित जानकारी को में इसमें आपको 6.8 inch ips display देखने को मिलेगा बात करे इसके ब्राइटनेस की तो यह 600 nits ke ब्राइटनेस के साथ आएगी. यह ब्राइटनेस बहुत अधिक तो नही है लेकिन इस प्राइस रेंज के हिसाब से ठीक ही है.

Infinix Hot 50 Pro Processor

यह Mediatek Helio G99 Processor के साथ लैस होगा, जिसमे आपको octacore 2.2 Ghz की क्लॉक स्पीड मिल जाती है. यह प्रोसेसर एक मिड सेगमेंट प्रोसेसर है. जो गेमिंग या किसी हेवी टास्क के लिए नहीं है, साथ ही 4 nm के डिजाइन में यह प्रोसेसर बना है तो यह एक पावर एफिशिएंट भी है.

Infinix Hot 50 Pro Ram And Internal Storage

Infinix Hot 50 Pro में आपको 8 Gb Ram देखने को मिलता है जिसे आप वर्चुएली 8 gb और बढ़ा सकते है, हालांकि वर्चुअल ram का कुछ खास फायदा नहीं है यह सिर्फ आपके फोन को स्लो ही करता है. इसमें आपको 256 Gb internal storage देखने को मिलता है जो की ufs 2.0 को सपोर्ट करता है, इसके इंटरनल स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड स्लॉट के साथ 1tb तक बढ़ा सकते है.

Infinix Hot 50 Pro Camera

यह बैक में 3 कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे 50 Mp(Ultra Wide) मैन कैमरा और 13 Mp F/2.2 (Ultra Wide), 5 Mp (Macro) कैमेरा इसमें आपको दिया जाता है. फ्रंट में आपको 32 mp F/2.2 (Ultra Wide) कैमेरा आपको मिलता है.

Infinix Hot 50 Pro Other Specification

इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 66 watt का फास्ट चार्जर मिल जाता है. साथ ही यह एंड्रॉयड 14 के साथ आता है. इसमें आपको infinix का अपना custom ui यानी Xos 14 देखने को मिलता है. यह फोन 5g नही है जो थोड़ा निराशा की बात है क्योंकि अभी सारे फोन 5g ही आ रहे है. ब्लूटूथ 6 और वाईफाई 6 का भी सपोर्ट मिल जाता है.

Frequently Asked Questions Related to Infinix Hot 50 Pro

इंफिनिक्स मोबाइल के रेट कितने हैं?

इंफिनिक्स के Infinix Hot 50 Pro का भारत के अंदर रेट बहुत ज्यादा नॉर्मल होगा जिसको गरीब से गरीब आदमी भी इस फ़ोन को खरीद सके और इसका लुप्त उठा सके। Infinix Hot 50 Pro अभी आया नहीं है।

इंफिनिक्स मोबाइल 5G कितने का है?

इंफिनिक्स अपने सस्ते फ़ोन के लिए जाना जाता है। जो आपको बहुत ज्यादा सस्ते फ़ोन देता है। इंफीनिक्स का सबसे सस्ता 5G फ़ोन मात्र 8000 रुपये में आपको मिल जायेगा।

इंफिनिक्स मोबाइल 2GB रैम कितने का है?

इंफीनिक्स का सबसे सस्ता फ़ोन जिसकी रैम सिर्फ ही 2GB है। ये इंफीनिक्स का फ़ोन आपको बस 6000 रुपये मिल जायेगा।

You Might Also Like

Leave a Comment