iPhone 16 Series Launch: धमाकेदार फीचर्स, धांसू कैमरा और भारत में कीमत का खुलासा!

By brnews24.com

Published On:

Follow Us
iPhone 16 Series Launch

ऐपल फैंस का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो चूका है। क्योंकि ऐपल ने आज आख़िरकार iPhone 16 Series Launch कर दिया है जिससे पूरी दुनिया में हलचल मच चुकी है। इस बार का यह लांच इवेंट और भी ख़ास रहा है क्योंकि ऐपल ने पहली बार ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन्स लांच किये हैं। 

 

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ साथ इसमें AI सपोर्ट जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन और भी एडवांस बन गया है। चलिए विस्तार से आईफोन की इस नई सीरीज़ के बारे में जानते हैं। इसके लिए यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें। 

 

iPhone 16 Series Models & Features

 

ऐपल ने अपने इवेंट में आईफोन के 4 नए मॉडल्स iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max लांच किये हैं। यह सभी मॉडल्स नए और पावरफुल A18 चिपसेट के साथ आते हैं जिससे फ़ोन की ओवरआल परफॉरमेंस और भी बेहतर हो गई है। 

 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 6.1 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि iPhone 16 Pro और Pro Max में हमें बड़ी 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है। iPhone 16 Pro मॉडल्स में AI-पावर्ड Apple Intelligence और कैमरा कंट्रोल फीचर्स भी दिए गए हैं। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस बार आईफोन में हमें तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। 

 

AI & Apple Intelligence in iPhone 16

 

ऐपल ने आईफोन 16 सीरीज़ के साथ नए AI और Apple Intelligence फीचर्स जोड़े हैं जो आपके रोज़-मर्राह के कार्यों को और भी आसान बनाते हैं। यह फीचर फोटो, मेमोरीज़ और ईमेल को ऑटोमेटिकली समराइज कर सकता है जिससे आपको जरूरी जानकारी तुरंत ही मिल सकेगी। 

 

इसके अलावा आप AI की मदद से आप अपने फोटो और वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडिट भी कर सकेंगे। आपको जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि Apple Intelligence पूरी तरह से फ्री होगा और शुरुआत में इसे यूएस में रोलआउट किया जाएगा, जिसके बाद अन्य भाषाओं में भी इसका विस्तार होगा।

 

iPhone 16 Sale 

 

अगर आप भी आईफोन 16 को पाने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर भारत में 13 सितंबर 2024 से शाम 5:30 बजे शुरू हो जाएंगे। इसकी पहली सेल 20 सितंबर 2024 को होने वाली है जिसमें ग्राहक नए वाले आईफोन 16 को खरीद सकते हैं। 

 

iPhone 16 Series Price in India

 

iPhone 16 Launch Event में स्मार्टफोन के फीचर्स के साथ इसकी कीमतों के बारे में भी खुलासा किया गया है। यह कीमतें फ़ोन की स्टोरेज और कैपेसिटी के अनुसार तय की गई हैं। निम्न आप आईफोन 16 सीरीज़ के सभी मॉडलों की कीमतों के बारे में जान सकते हैं:

 

iPhone ModelStorage VariantPrice (INR)
iPhone 16128GB₹79,900
256GB₹89,900
512GB₹1,09,900
iPhone 16 Plus128GB₹89,900
256GB₹99,900
512GB₹1,19,900
iPhone 16 Pro128GB₹1,19,900
256GB₹1,29,900
512GB₹1,49,900
1TB₹1,69,900
iPhone 16 Pro Max256GB₹1,44,900
512GB₹1,64,900
1TB₹1,84,900

 

iPhone 16 Series Color Options

 

मज़ेदार कलर ऑप्शन की वजह से भी iPhone 16 काफी चर्चा में है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को आप अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक जैसे वाइब्रेंट कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को प्रीमियम लुक के साथ डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर में लांच किया गया है। 

 

Frequently Asked Questions Related to iPhone 16 Series

 

iPhone 16 की भारत में कीमत क्या है?

iPhone 16 सीरीज में कुल चार मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max आदि शामिल हैं। 

iPhone 16 सीरीज की पहली सेल कब होगी?

भारत में iPhone 16 की कीमत ₹79,900 से शुरू होती है जो वैरिएंट के अनुसार बढ़ती रहती है। 

क्या iPhone 16 सीरीज में AI फीचर्स मिलते हैं?

जी बिलकुल, iPhone 16 सीरीज में Apple Intelligence के साथ नए AI फीचर्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप फोटो एडिटिंग, ईमेल समरी, और कई अन्य स्मार्ट फीचर्स का लाभ ले सकते हैं। 

 

Conclusion

 

अपने नए लांच के साथ ऐपल ने एक बार फिर से इंडस्ट्री में धूम मचा दी है। खासकर अपने नए फीचर्स, बेहतरीन कैमरा और पावरफुल A18 चिपसेट के साथ। इसकी पहली सेल पहली सेल 20 सितंबर 2024 को होने वाली है जिसमें आप इस फ़ोन को प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। ऐसे में यदि आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन अनुभव चाहते हैं, तो iPhone 16 सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

You Might Also Like

Leave a Comment