Samsung Galaxy C55: सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ होगा तगडा प्रोसेसर, जाने इसके स्पेसिफिकेसन्स के बारें में!

By brnews24.com

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy C55 Price in Indi

Samsung Galaxy C55: सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ होगा तगडा प्रोसेसर, जाने इसके स्पेसिफिकेसन्स के बारें में! Samsung कंपनी के तरफ से जल्दी ही एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है| जों की C Series का स्मार्टफोन होगा| इस Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स और स्पेसीफिकेसन्स देखने को मिलने वाले है|

Samsung Galaxy C55 Price in Indi

इस Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन को मल्टीपल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर ऑलरेडी लिस्ट कीया गया है| इसी स्मार्टफोन की सारी जानकरी बताने वाले है| इसके Launch Date in India, Specifications और साथ ही Price in India के बारें में सारी जानकरी बतायी गयी है| जों की इस लेख में निचे बतायी गयी है|

Samsung Galaxy C55 Launch Date in India

सैमसंग की तरफ से न्यु सीरीज सैमसंग C सीरीज बहुत ही जल्दी लॉन्च की जा सकती है| इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Samsung Galaxy C55 और ये जो स्मार्ट फ़ोन है मल्टीपल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर ऑलरेडी लिस्ट हो चुका है। यह स्मार्टफोन जल्दी ही इंडीया मे लॉन्च होने वाला है| लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं है|

Samsung Galaxy C55 Specifications

इस Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन में बेहतरीन Specifications मिलने वाले है| इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलने वाला है| और इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है| इस स्मार्टफोन में और भी धमाकेदार स्पेसिफिकेसन्स इसमे देखने को मिलने वाले है|

Samsung Galaxy C55 Display

बात करेंगे इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में तो, यहाँ पर आपको 6.67 इंचेस या 6.7 इंचेस का डिस्प्ले मिलेगा| और फुल हेच डी प्लस का रेसोलुशन मिलेगा साथ ही सुपर अमोलेट प्लस पैनल इसमे रहेगा। 3193 पी पी आई के आस पास पिक्सेल डेंसिटी मिलेंगी| वैड वैन एल वॅन का सर्टिफिकेशन मिलेगा। हेच डी आर सर्टिफाइड डिस्प्ले भी आपको दिया जाएगा| तो डिस्प्ले क्वालिटी कॅन्टेंट वॉचिंग के लिए बहुत अच्छी रहेंगी, आपको कोई शिकायत नहीं आएगी। 1,000 नीट्स के आसपास आपको ब्राइटनेस मिलेंगे। मतलब विजिबिलिटी का भी कोई इश्यू नहीं रहेगा। आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, तो स्मूथनेस भी आपको मिलेंगे।

Samsung Galaxy C55 Camera

कैमरास के बारे में बात करें तो, तीन कैमरास का सेट अप पीछे की तरफ मिलेगा। प्राइमरी कैमरा रहेगा, 50MP का और 8MP का आपको अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। 2MP का एक और कैमरा मिलेगा। ओह आई एस का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा| रेयर कैमरा से आप 4k 30fps वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्फी कैमरा की अगर बात करे तो फ्रंट में आपको मात्र 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy C55 Battery & Charger

बात करेंगे बैटरी के बारे में तो, 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है| सवा दिन, डेढ़ दिन तक का बैकअप ये जो बैटरी है, आपको आराम से निकाल करके देगी और साथ ही मैं 25 वॉट की चार्जिंग का आपको सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy C55 Processor

इस स्मार्टफोन को पावरफुल बनाने के लिये, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। अब ये जो चिप सेट हैं अपने आप में बहुत अच्छा चिप सेट हैं। 4 नैनो मीटर पर बना हुआ हैं, चिपसेट हैं। एनर्जी एफिशिएंसी आपको बहुत अच्छी देता हैं। हीटिंग का इश्यू आपको बहुत कम देता हैं। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो 2.4GHz की क्लॉक स्पीड आपको मिलती हैं।

Samsung Galaxy C55 Price in India

इस स्मार्टफोन की किंमत कन्फर्म नहीं है| इस स्मार्टफोन की Expected Price ₹18,999 हो सकती है| यह कीमत अंदाज से बतायी गयी है|

Honda hornet 2.0: इस बाइक में मिलेंगे जबरदस्त फिचर्स, धाकड इंजन के साथ! जाने इसकी सारी जानकरी!

You Might Also Like

Leave a Comment