Xiaomi SU7 Max, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने स्मार्टफोन के अलावा अब इलेक्ट्रिक कारों में भी डील करने लग गई है।पिछले साल कंपनी ने पहली बार SUV7 कार को पेश किया था। अब हाल ही में बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में श्यओमी कंपनी की तरफ से अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग की गई है यह SUV7 का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
अब हम इस लेख में बात करने वाले है, इस कार के Features, Range, Battery, और साथ ही Price के बारें में| तो अगर आप भी इस कार में इंटरेस्ट रखते है, तो इस लेख को अंतिम तक पढ सकते हैं|
Xiaomi SU7 Max Features
Xiaomi की यह कार दो कलर में उपलब्ध होगा सफ़ेद और नीला में| इस कार में आपको बहुत बड़ी 16.1 इंच डिस्प्ले मिलने वाली है, जो हमेशा AI से कनेक्टेड रहेगा, जो यात्रा में सहायक होगा| आपको एआई (AI ) मजा देने वाला है| कार का इंजन HYPER OS पर आधारित है और साथ ही Up to 800km Range मिलने वाला है| Battery Life, 668KM की है (73.6 डिग्री Iron Lithium Battery )
टॉप स्पीड 265KMPH की होने वाली है, ये स्पीड इस बात पर निर्भर करती है, की आप कौन सा मॉडल प्रयोग करते हैं| इस कार का रिम और टायर भी बहुत खुबसूरत और shiny लुक के साथ आता है|
Xiaomi SU7 Max Range & Battery
Xiaomi कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार के अंदर जो बैटरी दे रही है वह बहुत ही ज्यादा पावरफुल होने वाली है जो सीटीबी (सेल-टू-बॉडी) टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। अगर आप लोग इस बैटरी को एक बार चार्ज करते हैं तो यह तकरीबन 700 किलोमीटर तक की रेंज प्रोवाइड करने में सक्षम है। अगर आप लोग इलेक्ट्रिक कार के स्टैंडर्ड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो वह 300 एचपी और 350 एचपी के बीच बिजली उत्पादन करने में सक्षम है।
Xiaomi SU7 Max Price
अब Xiaomi SU7 Max कार की कीमत की बात करते हुए, यह कार 2,15,900 युआन यानी कि करीब 25 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई है। इसका मतलब है कि सिर्फ 25 लाख रुपए में आपको 700 किमी की रेंज और तेज गति इस गाड़ी में मिलती है।
Hero Vida V1 Pro: जाने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के Price, Range और डिटेल्स के बारें में|
दोस्तों आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको Xiaomi SU7 Max के बारे में विस्तार से जानकारी दी है हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आई होगी ऐसी लेटेस्ट अपडेट रोजाना पाते रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है.