Infinix Note 40 Pro 5G: अप्रैल में लाॅन्च होने वाला Not 40 Pro Series का यह धमाकेदार स्मार्टफोन, जाने सारी जानकरी!

By brnews24.com

Published On:

Follow Us
Infinix Note 40 Pro 5G

Infinix रेडी है, इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफ़ोन Infinix Note 40 Pro को लॉन्च करने के लिए जो की एक मिड रेंज होने वाला है। ये फ़ोन कुछ दिनों पहले ही ब्राज़ील मार्केट में लॉन्च हो गया है| और कहा ऐसा जा रहा है की, इसी हफ्ते ये इंडिया में भी लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट के ऊपर इसका लैंडिंग पेज आ गया है। जहाँ से फ़ोन के फर्स्ट लुक एंड स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी सारी चीजें सामने निकल के आई है|

Infinix Note 40 Pro 5G

हम अब बात करने वाले है, Note 40 Pro सीरीज के इस Infinix Note 40 Pro 5G के बारें में| सबसे पहले Launch Date in India के बारें में जानेंगे| और स्पेसीफिकेसन्स के साथ ही Price in India के बारें में जानने वाले है| अगर आप भी मीड रेंज स्मार्टफोन लेने की सोंच रहे है तो, इस लेख में दि गयी जाणकारी जरूर पढें|

Infinix Note 40 Pro 5G Launch Date in India

Not 40 Pro Series के इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारें में बात करें तो, यह फोन का फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज भी आ चुका है| और यह स्मार्टफोन 12 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने वाला है| आप इस स्मार्टफोन को 12 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते हैं|

Infinix Not 40 Pro 5G Specifications

Infinix Not 40 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसीफिकेसन्स के बारें में बात करने वाले है| सबसे पहले इसमे 108MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेट अप के साथ 5000mAh की बैटरी होने वाली है| और Mediatek का Diamensity 7020 प्रोसेसर सपोर्ट देखने को मिलने वाला है| और भी बहोत कुछ स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में दिये गये है| Display, Camera, Battery और साथ ही प्रोसेसर के बारे में सारी जानकरी निचे बतायी गयी है|

Infinix Note 40 Pro 5G Display

डिस्प्ले के बारे में बात करते है, तो इस फ़ोन के अंदर 6.78 इंच का एक फुल हेच डी प्लस सुपर ब्राइट कर्व अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा| 1300 नीट्स का पिक ब्रेटनेस भी देखने को मिलेगा। हेच डी एफ 10 प्लस का भी यहाँ पे सर्टिफिकेशन होगा और डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वाले प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जायेंगे। बाकी डिस्प्ले के अंदर आपको ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जायेगा। 10 बिट्स का पैनल होने वाला है जहा पर आपको 1.07 मिलियन कलर्स के सपोर्ट भी देखने को मिलेंगे| तो कलर्स वगैरह फ़ोन के अंदर बहुत अच्छे निकल के आएँगे।

Infinix Note 40 Pro 5G Camera

हम अगर इसके कैमरे के ऊपर आते है, तो पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा का सेट अप देखने को मिलेगा। फ्रंट कैमरा 32MP का होने वाला है| और रियर कैमरे के बारें में बात करें तो, 108MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलने वाला है| कैमरे तो बहोत अच्छे होने वाले है|

Infinix Note 40 Pro 5G Battery & Charger

हम अगर इसके बैटरी कैपेसिटी के ऊपर आते हैं तो इस फ़ोन के अंदर 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेंगी जो की मेरे हिसाब से अच्छी चीज़ है। बड़ी बैटरी है तो एक नॉर्मल यूजर्स को, ये बैटरी लगभग एक से डेढ़ दिन का बैकअप आराम से निकाल कर दे सकती है। बाकी इसको चालू करने के लिए यहाँ पर आपको 50 वाट की फास्ट चार्जिंग का स्कोर देखने को मिलेगा और 20 वाट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी यहाँ पे सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।

Infinix Note 40 Pro 5G Processor

अब परफॉरमेंस के ऊपर आते है, तो इस फ़ोन के अंदर Mediatek का Diamensity 7020 वाला प्रोसेसर देखने मिलेगा जो की मीडिया टेक का आप कह सकते हो। न्यूली लॉन्च प्रोसेसर है सिक्स निनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेसर पे, ये बना है| 2.2 गीगाट्स की क्लॉक स्पीड पे ये चिपसेट रन करता है और 4,00,000 के करीब इसके अंतू तो इसको निकल के आ जाते है तो नो डाउट यहाँ पर परफॉरमेंस जो होगा वो इसका ठीक ठाक होने वाला है। डे टु डे लाइफ में फ़ोन के अंदर आपको कभी भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Infinix Note 40 Pro 5G Price in India

Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत कन्फर्म नहीं है| Expected Price ₹22,999 के आस पास होने वाली है| यह कीमत अंदाज से बतायी गयी है| अलग अलग वेरियंट के हिसाब से कीमत भी कम ज्यादा होने वाली है|

Ather Rizta Electric Scooter: लॉन्च हुई Ather की यह 160KM की रेंज वाली EV Scooter! कीमत बस इतनी!

दोस्तों आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको Infinix Note 40 Pro 5G के बारे में विस्तार से जानकारी दी है हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आई होगी ऐसी लेटेस्ट अपडेट रोजाना पाते रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

You Might Also Like

Leave a Comment