Ather Rizta Electric Scooter: लॉन्च हुई Ather की यह 160KM की रेंज वाली EV Scooter! कीमत बस इतनी!

By brnews24.com

Published On:

Follow Us
Ather Rizta Electric Scooter

Ather Rizta Electric Scooter, Ather एक चार्जिंग पर चलने वाले स्कूटर्स बनाने के लिये जाने जाती है| Ather Rizta यह स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है| Ather के तरफ से Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुका हैं। सभी फीचर्स, प्राइसिंग वगैरह सब कुछ इस लेख में बात करने वाले है| प्राइसिंग के बारे में काफी सारे नए फीचर्स काफी सारे इम्प्रूवमेंट और काफी अच्छी प्राइस जो हैं, Ather की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की रखी हैं।

Ather Rizta Electric Scooter

सबसे पहले बात करते है इनके प्रॉडक्ट के बारे में। इन्होंने पहले हैलो हेलमेट को लॉन्च किया है, जो की एक नए टेक्नोलॉजी का स्मार्ट हेलमेट आपको देखने को मिल जाता है। वायरलेस चार्जिंग देखने को मिल जाती है एंड और भी कही सारे बाते इसमें जो हेलमेट में देखने को मिल जाती है तो चलिए सबसे पहले बात करते है मेन Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में| हम बात करने वाले है, Launch Date in India, Specifications/ Features, Range, Battery और साथ ही Price in India के बारे में| सारी जानकरी निचे बतायी गयी है|

Ather Rizta Electric Scooter Launch Date in India

Ather के इस Rizta Electric Scooter के लॉन्च डेट के बारें में बात करें तो, यह स्कूटर 6 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो चुकी है|

Ather Rizta Electric Scooter Design

अगर हम लुक और डिज़ैन की बात करें तो लुक काफी अट्रैक्टिव है। फ्रंट से देखोगे तो आ क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा लगने वाला है। साइड से देखोगे तो आई क्यूब से काफी बेटर और भी देखने को मिलेगा। एंड बेक से भी काफी अट्रैक्टिव देखने को मिलने वाला है। एथेर इलेक्ट्रिक का आने वाले टाइम में यही मॉडल जो है काफी चल सकता है।

Ather Rizta Electric Scooter Display

डिस्प्ले के बारे में बात करे, तो इसमें आपको टी ऐफ़ टी डिस्प्ले देखने को मिलने वाला हैं। जैसे की आपको बटन से डाइरेक्टली आपको अड्जॅस्ट करना हैं और सभी मॉडल में आपको 80 के एम पी हेच का स्पीड देखने को मिल जाता हैं। बेल्ट ड्राइव मोटर देखने को मिलने वाली हैं और इसमें आपको जैसे की ओला इलेक्ट्रिक में आता हैं। जैसे आप स्पीड इन्क्रीज़ करते हो तो वैसे आपको डिस्प्ले में स्पीड बड़ी स्क्रीन में दिखता हैं। वैसा आपको लुक एथेर की रीचडाइल एक स्कूटर में देखने को मिलेगा। ऐट होल्ड मिलने वाला हैं प्लस इसमें आपको रिवर्स मोड भी देखने को मिलेगा और मैजिक ट्विस्ट इन्होंने एक फीचर्स डाला हैं जैसे की अगर आप एक्स्लेटर स्कूटर की जो घुमाते हो तो आगे जाती हैं। जैसे जैसे आप जो हैं कम करते जाओगे रिटर्न तो उसके हिसाब से वो स्पीड भी कम होगी तो आपको ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं होगी।

Ather Rizta Electric Scooter Features

फीमेल और मेल को दोनों को सूट करेंगी यह स्कूटर। इवन जो आपकी घर पे एज वाले लोग है, अगर वो भी चलना चाहते तो अगर उनको भी गाड़ी देना चाहे या वो लोग खरीदना चाहे तो उनको भी सूट करेगी। ये एथेर का रिश्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर सेकंडली जो प्राइस कट डाउन देखने को मिल रहा है। Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर है उसमें जो बूट स्पेस है वो काफी अच्छा है। साथ में बूट स्पेस के आगे थोड़ा सा छोटा सा एरिया भी देखने को मिल रहा है जहाँ पे जो फर्स्ट ऐड किड होता है या आपका छोटा सा पर्स होगा, वो वहाँ पे रख सकते हैं। मतलब थोड़ा स्पेसियस तो इन्होंने प्रोवाइड किया है|

Ather Rizta Electric Scooter Range

एथेर का इजीस मॉडल, जिसकी रेंज 123 किलोमीटर की आई डी सी रेंज देखने को मिलने वाली है। 80 के एम पेज का स्पीड मिलने वाला है एंड इसमें आपको तीन कलर्स देखने को मिलेंगे।

Ather Rizta Electric Scooter Battery

बैटरी के बारे में बात करे तो, उसमें फिक्स बैटरी मिलने वाली हैं क्योंकि एथेर जो रिमूवल बैटरी पर काम नहीं करता लेकिन जो बैटरी हैं उसमें 5 साल की वारंटी देखने को मिलेंगे और कंपनी कह रही की 5 साल के बाद भी आपकी बैटरी 19% बचने वाली हैं। मतलब सिर्फ 10% का ड्रॉप देखने को मिलेगा। अगर आपको अभी 100 किलोमीटर का रेंज मिल रहा हैं तो 5 साल के बाद 19 किलोमीटर का रेंज मिलेगा सिर्फ -10% का ड्रॉप अप को जो बैटरी के हेल्त में देखने को मिलने वाला हैं, जो की काफी अच्छी बात हैं

Ather Rizta Electric Scooter Price in India

इस स्कूटर की कीमत के बारें में बात करें तो, सुरूवात में ₹1.0999Lakh से प्रायसिंग सुरू होती है| और आखीर में ₹1.44Lakh तक जाती है|

Samsung Galaxy M15 5G: जल्द ही लॉन्च हो रहे इस स्मार्टफोन के Specifications और Launch Date in India के बारें में जाने!

दोस्तों आज के इस शानदार पोस्ट में हमने आपको Ather Rizta Electric Scooter के बारे में विस्तार से जानकारी दी है हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आई होगी ऐसी लेटेस्ट अपडेट रोजाना पाते रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

You Might Also Like

Leave a Comment