हुंडई की को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. आज के समय में हुंडई कार्स के दीवाने बहुत हैं. आज हम ऐसी एक कार के बारे में हुंडई की बताने वाले हैं. जो मात्र 5 लाख रुपए की कम कीमत में आप लोगों को मिल रही है.
कार को काफी जबरदस्त डिजाइनिंग तैयार किया गया है. यह कर आप लोगों को रेड कलर और भी इत्यादि कलर में मार्केट के अंदर देखने को मिलेगी. गाड़ी को हैचबैक बॉडी टाइप का बनाया गया है. जो की काफी दमदार गाड़ी लग रही है.
गाड़ी में आप लोगों को 1197 सीसी का बेहतरीन इंजन मिल रहा है. गाड़ी में 16 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज दिया जा रहा है. इस गाड़ी की टंकी को आप लोग मात्र 37 लीटर फुल करवा सकते हैं.
इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. साथ ही इसके इंजन से 113.8 nm के साथ 4000 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होती है. वहीं 82 bhp के साथ 6000 आरपीएम की मैक्सिमम पावर जेनरेट होती है. चलिए जानते हैं और भी फीचर कार के बारे में.
Hyundai Grand i10 Nios डिजाईन और इंजन
गाड़ी को हैचबैक बॉडी टाइप का तैयार किया गया है. साथ ही गाड़ी का लुक काफी बेहतरीन बनाया गया है. इस गाड़ी की हेडलाइट, टेललाइट काफी गॉर्जियस लुकिंग लग रही है.
साथ ही गाड़ी में बेहतरीन एलाय के जबरदस्त टायर दिए गए हैं. जो इस गाड़ी को और भी बेहतरीन बना रहा है. साथ ही इस गाड़ी में बहुत से वेरीयंट में आप लोगों को सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
गाड़ी में 1197 सीसी का 1.2 एल कापा का बेहतरीन इंजन दिया गया है. जिससे 82 bhp के साथ 6000 आरपीएम की मैक्सिमम पावर जेनरेट होती है. वही 113.8 nm के साथ 4000 आरपीएम की मैक्सिमम टौर्क जनरेट होती है.
इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. आप लोगों को इस गाड़ी में पांच टॉप स्पीड गियर मिलने वाले हैं. यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. इस गाड़ी का माइलेज 16 किलोमीटर प्रति लीटर है. जो की काफी जबरदस्त है.
आप लोग इस गाड़ी की टंकी को मात्र 37 लीटर में फुल करवा सकते हैं. इस गाड़ी के टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेंगे. वहीं इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलने वाले हैं.
Hyundai Grand i10 Nios कार है बहतरीन फीचर से लेस
गाड़ी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ तैयार किया गया है. आप लोगों को इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग टाइप, साथ ही 15-15 इंच के बेहतरीन एलॉय के जबरदस्त टायर्स मिलने वाले हैं.
इस गाड़ी में बैठने के लिए आप लोगों में पांच सीट दी गई है. वहीं इससे बाहर निकलने के लिए पांच डोर भी दिए गए हैं. साथ ही गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर,
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर रेयर में, बैटरी सेवर, पावर विंडो, टेकोमीटर, ग्लोवे बॉक्स, डिजिटल क्लस्टर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, शार्क पेन एंटीना, जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं.
जो गाड़ी को काफी बेहतरीन बना रहे हैं. वहीं यदि आप एंटरटेनमेंट के शौकीन है, तो आप लोगों को 8 इंच की बेहतरीन एक टच स्क्रीन दी जाएगी. साथ ही आप लोग इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट्स कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को कनेक्ट कर सकते हैं.
साथ ही इत्यादि एंटरटेनमेंट फीचर्स के तौर पर आप लोगों को रेडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, जैसे फीचर्स भी दिए गए है. वही इसके फ्रंट और रियर में स्पीकर्स की भी व्यवस्था की गई है. जिसमें आप लोगों को चार स्पीकर्स मिलेंगे.
इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki Ertiga Car: 1462CC के बहतरीन इंजन के साथ ले जाये Maruti Suzuki की इस कार को
Hyundai Grand i10 Nios की लांच डेट और कीमत
हुंडई की यह कार काफी लंबे समय से इंडियन मार्केट में उपलब्ध है. गाड़ी काफी गॉर्जियस लुकिंग की है. इस गाड़ी में बेहतरीन टायर्स फिट किए गए हैं. साथ ही इस गाड़ी के कुछ वेरीयंट में आप लोगों को सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
गाड़ी की कीमत मात्र 5 लख रुपए निर्धारित की गई है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹800000 है. आप लोग इस गाड़ी को इसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं. यह गाड़ी फाइनेंस और कैश दोनों में उपलब्ध है.