OnePlus Ace 5 Pro: 50 मेगापिक्स़ल के तीन रियर कैमरा और 6500 mah की जबरजस्त बैटरी के साथ लांच होने वाला है OnePlus का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
OnePlus Ace 5 Pro

वनप्लस Ace की सीरीज में कई फोन लॉन्च कर चुका है. फिलहाल आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अब वनप्लस एक 5 प्रो को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है. यह फोन दीपावली से पहले लांच होगा.

इसलिए यदि आप दीपावली में अच्छा और किफायती फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो आप लोगों के लिए वनप्लस का यह फोन काफी जबरदस्त है. फ़ोन में 6500 mah की जबरजस्त बैटरी दी गई है. जिसे आप लोग 100 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं.

फोन में आप लोगों को 12 जीबी रेम देखने को मिलेगी. साथ ही 256 जीबी स्टोरेज इस फोन में दी गई है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरल 4 का जबरदस्त प्रोसेसर यूज किया गया है. फोन की डिस्प्ले 6.78 इंचेज की है. जो 1264 * 2780 रेजोल्यूशन के साथ है.

फोन में आप लोगों को चिप कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगी. इसलिए आप इस फोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. फोन को एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा बनाया गया है. साथ ही फोन की कीमत भी ₹50,000 से कम है. चलिए जान लेते हैं. और भी फीचर्स के बारे में इस फोन के.

OnePlus Ace 5 Pro Specifications

विवरण: फोन को 27 अक्टूबर 2024 को लांच किया जाएगा. फोन को Ace 5 Pro मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. आप लोगों को इस फोन में ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की स्लॉट मिलेगी. जिसमें आप लोग नैनो प्लस नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

OnePlus Ace 5 Pro Display

डिस्प्ले: इस फोन में आप लोगों को 6.78 इंचेज की जबरदस्त डिस्प्ले मिलेगी. जो 1264 * 2728 रेजोल्यूशन के साथ होगी. फोन की डिस्प्ले का टाइप Color LTPO AMOLED Screen स्किन टाइप का होगा. यह टच डिस्प्ले होगी.

इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. आप लोगों को इस डिस्प्ले में HDR10+, Dolby Vision, 800 nits (typ), 1600 जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह एक कर्व डिस्प्ले होगी. इस डिस्प्ले में आप लोगों को पंच होल नौच की सुविधा मिलेगी.

OnePlus Ace 5 Pro Ram & Storage

रेम और स्टोरेज: कंपनी द्वारा इस फोन में आप लोगों को चिप कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगी. इसलिए आप इस फोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. साथ ही इस फोन की स्टोरेज का टाइप UFS 4.0 होगा. फोन में आप लोगों को 12 जीबी रेम मिलेगी. साथ ही 256 जीबी स्टोरेज इस फोन में आप लोगो को मिलेगी.

OnePlus Ace 5 Pro Multimedia

मल्टीमीडिया: मल्टीमीडिया के फीचर्स में आप लोगों को बहुत से मल्टीमीडिया फीचर्स इस फोन में देखने को मिलेंगे. जैसे आप लोग इस फोन में सपोर्ट्स का मल्टीमीडिया फीचर्स देख सकते हैं. जिसमें JPEG, PNG, BMP, GIF, WEB, HEIF, HEIC, DNG जैसे फीचर्स मिलेंगे.

साथ ही इस फोन में आप लोगो को ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर जैसे मल्टीमीडिया फीचर्स देख सकते हैं. परंतु इस फोन से एफएम रेडियो का मल्टीमीडिया फीचर हटा दिया गया है. इसलिए आप लोगों को इस फोन में एफएम रेडियो मल्टीमीडिया फीचर्स नहीं मिलेगा.

OnePlus Ace 5 Pro Camera

कैमरा: फोन में 3 रियर कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर रियर कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा अल्ट्रावाइड 50 मेगापिक्सल का दूसरा रियर कैमरा दिया गया है. वहीं तीसरा मैक्रो विथ आउटो फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का तीसरा रियर कैमरा दिया गया है.

आप लोगो को इसके रियर कैमरा में HDR, Panorama जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. आप लोग इसके रियर कैमरा से 4k फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. साथ ही इसके रियर कैमरा में ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट की सुविधा दी गई है.

इस फ़ोन में आप लोगो को पंच होल द्वारा निर्मित 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर विथ स्क्रीन फ्लैशलाइट के साथ एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. आप लोग इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल्स की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

OnePlus Ace 5 Pro Processor

प्रोसेसर: फोन को एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया गया है. इस फोन में आप लोगों को OxygenOS 14.0 की कस्टम यूआई देखने को मिलेगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरल 4 की लार्जेस्ट चीपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही फोन में ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलेगा. इस फोन में एड्रेनो 450 जीपीओ दिया गया है.

OnePlus Ace 5 Pro Battery

बैटरी: फोन में आप लोगों को 6500 mah की Li-ion Battery द्वारा निर्मित एक बैटरी मिलेगी. जो non removable बैटरी होगी. आप लोग इसकी बैटरी को 100 वाट के सुपरवूक चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं.

जिसके लिए कंपनी द्वारा 100 वाट का फास्ट चार्जर दिया जाएगा. साथ ही इस फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. जिसके लिए कंपनी द्वारा 10 W का रिवर्स चार्जर दिया जायेगा. जिससे आप लोग इस फोन को रिवर्स चार्ज भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Nokia G42 5G: 10 हजार से से भी कम में खरीदे इस दीपावली में Nokia का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर

OnePlus Ace 5 Pro Price in India

फोन को इंडियन मार्केट में 49,990 में लॉन्च किया जाएगा. यह एक एक्सपेक्टेड प्राइस है. हो सकता है लांच होने के समय इस प्राइस में थोड़ा बहुत अंतर भी आप लोगों को देखने को मिले. इसलिए आप लोगों को अपना बजट 50,000 से लेकर 55,000 के बीच में बना कर चलना है. जैसे ही यह फोन लॉन्च हो. तो आप लोग इस फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, जैसे बड़े-बड़े प्लेटफार्म से बुक कर सकते हैं. या फिर आप इसके शोरूम पर जाकर इस फोन को ले सकते हैं

OnePlus Ace 5 Pro Launch Date in India

फोन को दीपावली से पहले लांच किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को 27 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने का प्लान कंपनी बना रही है. तो आप लोगों को वेट कर लेना है अक्टूबर तक. और जब यह फोन लॉन्च हो तो आप लोग इसको इसके शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं. या फिर आप लोग इसको ऑनलाइन अमेजॉन, या फ्लिपकार्ट से बुक कर सकते हैं.

OnePlus Ace 5 Pro Offer

वनप्लस अपने कस्टमर के लिए काफी अच्छे ऑफर्स लाता है. ऐसे में दोस्तों OnePlus Ace 5 Pro को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है. आप लोगों को इस फोन में 5 से 10% की छूट शुरुआती दिनों में छूट देखने को मिल सकती है. इसलिए आप लोगों को इस छूट का लाभ लेना है.

इसका लाभ आप लोग ऑनलाइन अमेजॉन, या फ्लिपकार्ट पर फोन बुक करके ले सकते हैं. या फिर इसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं. परंतु इस छूट का लाभ लेने के लिए आप लोगों को कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करना होगा. यह टर्म्स एंड कंडीशन आपको इनके शोरूम पर जाकर पता चल जाएगी. या फिर आप लोग इसको ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.

Frequently Asked Questions Related to OnePlus Ace 5 Pro

OnePlus Ace 5 Pro launch date in India?

OnePlus Ace 5 Pro को 27 अक्टूबर 2024 को लांच किया जायेगा.

OnePlus Ace 5 Pro price in India?

OnePlus Ace 5 Pro का प्राइस इंडिया में 49,990 रूपए रखा जायेगा.

You Might Also Like

Leave a Comment