Xiaomi 15: 50 मेगापिक्स़ल के 3 रियर कैमरा के साथ लांच होगा Xiaomi का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
Xiaomi 15

50-50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा के साथ Xiaomi ने अपना नया मॉडल Xiaomi 15 को लॉन्च करने का प्लान बनाया है. हालांकि इन्होंने अभी इसकी सीरीज चलाई हुई है. इस टाइप के कई मॉडल लांच कर चुकी है. और फिलहाल के समय में इन्होंने Xiaomi 15 को लॉन्च करने का प्लान बनाया है.

यह फोन दिसंबर महीने में लॉन्च हो जाएगा. कंपनी द्वारा इस फोन में काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. बैटरी काफी दमदार है. साथ ही स्टोरेज भी काफी अच्छी दी है. प्रोसेसर के मामले में काफी जबरदस्त प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है. आप लोगों को इस फोन में 12 जीबी रेम, 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी. और 5000 mah की जबरदस्त बैटरी मिलेगी.

जिसे आप लोग 90 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. फोन की डिस्प्ले 6.36 इंचेज है. जो 1440 * 3200 रेजोल्यूशन के साथ है. फोन में आप लोगों को 50-50 मेगापिक्सल, के तीन रियर कैमरा मिलेंगे. साथ ही एक फ्रंट 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. फोन में स्नैपड्रैगन 8 ईलाइट ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर यूज किया गया है. चलिए जान लेते हैं और भी फीचर्स के बारे में.

Xiaomi 15 Specifications

विवरण: फोन को 15 मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को दिसंबर महीने में लॉन्च करने का प्लान कंपनी बना चुकी है. फोन में आप लोगों को ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम की स्लॉट मिलेगी. जिसमें आप लोग नैनो प्लस नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Xiaomi 15 Display

डिस्प्ले: फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन की डिस्प्ले का टाइप कलर एमोलेड स्क्रीन टाइप का होगा. फोन की डिस्प्ले 6.36 इंचेज है. जो 1440 * 3200 रेजोल्यूशन के साथ है. यह एक टच डिस्प्ले होगी. इस डिस्प्ले में डॉल्बी विजन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही फोन में आप लोगों को पंच होल नौच की सुविधा मिलेगी.

Xiaomi 15 Ram & Storage

रेम और स्टोरेज: फोन में चिप कार्ड स्लॉट नहीं दी गई है. इसलिए आप इस फोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. फोन की स्टोरेज का टाइप UFS 4.0 है. इस फोन में आप लोगों को 12gb रैम, 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी.

Xiaomi 15 Multimedia

मल्टीमीडिया : मल्टीमीडिया के तौर पर आप लोगों को इस फोन में ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर. जैसे मल्टीमीडिया फीचर्स मिलेंगे. साथ ही कंपनी ने इस फोन से एफएम रेडियो फीचर्स को हटा दिया है. इसलिए आपको इसमें एफएम रेडियो का मल्टीमीडिया फीचर्स नहीं मिलेगा.

Xiaomi 15 Camera

कैमरा: फोन के तीन रियर कैमरा दिए गये है. जिसमे पहला वाइड एंगल पर 50 मेगापिक्स़ल का रियर कैमरा दिया गया है. वही दूसरा Telephoto का 50 मेगापिक्स़ल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही तीसरा रियर कैमरा अल्ट्रा वाइड विथ आउटो फोकस के साथ 50 मेगापिक्स़ल का दिया गया है.

आप लोगों को इसके रियर कैमरा में ProFocus, Ultra Night Photo, Portrait Night Mode, Portrait HDR, Long Exposure Mode, Oil Painting, Neon Trails, Light Painting, Photo Clones, Timed Burst, Night Mode, Document Mode, AI Camera, Movie Frame, Pro Mode जैसे फीचर्स मिलेंगे.

आप लोग इस फोन के रियर कैमरा से 1080 पिक्सल्स की 4K, 8k एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फोन में डुअल एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है. इस फोन में एक पंच होल द्वारा निर्मित 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आप इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल्स की एचडी विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Xiaomi 15 Processor

प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 ईलाइट की जबरदस्त चीपेस्ट दी गई है. इस फोन को एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा बनाया गया है. फोन में आप लोगों को ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन में कस्टम यूआई के तौर पर MIUI 15 दी गई है. साथ ही फोन में Adreno GPU का इस्तेमाल किया गया है.

Xiaomi 15 Battery

बैटरी: फोन में एक नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है. जिसका साइज 5000 mah है. यह बैटरी लाइपो बैट्री द्वारा निर्मित है. आप लोग इसकी बैटरी को 90 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. आप इस फोन को 25 वाट के वायरलेस चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. साथ ही फोन में 10 वाट की रिवर्स चार्जिंग दी गई है. जिससे आप लोग रिवर्स चार्जिंग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Maruti Ciaz New Model: मारुती नए मॉडल में Ciaz गाड़ी को लांच करने का बना रही है प्लान, जबरजस्त होगे फीचर

Xiaomi 15 Price in India

इंडियन मार्केट में इस फोन का प्राइस 69,990 रूपए शुरुआती टाइम में निर्धारित किया गया है. फोन को काफी बेहतरीन लुक में डिजाइन किया गया है. फोन काफी एक्सपेंसिव है. यदि आप इस बजट में फोन को ले सकते हैं. तो आप लोगों के लिए Xiaomi 15 एक बेहतरीन फोन है. फोन में काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.

Xiaomi 15 Launch Date in India

Xiaomi 15 फोन की काफी सीरीज रिलीज हो चुकी है. अब कंपनी द्वारा Xiaomi 15 फोन को 16 दिसंबर 2024 को लॉन्च करने का ऐलान किया गया है. यदि आप एक बेहतरीन कीमत में एक अच्छा मोबाइल लेना चाहते हैं. तो आप लोगों के लिए Xiaomi 15 का यह फोन काफी बढ़िया है.

आप लोगों को दिसंबर महीने तक रुकना है. जब यह फोन लॉन्च होता है. तब आपको इस फोन को पहले से बुक कर लेना है. या फिर जब यह लॉन्च हो तभी इसको जाकर बुक कर देना है. आप इसको ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, पर खरीद सकते हैं. या फिर आप इसको इसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं.

Xiaomi 15 Offer

ऑफर्स के मामले में Xiaomi 15 अपने कस्टमर को हमेशा कुछ ना कुछ ऑफर्स देती है. जब यह फोन लॉन्च होगा. तो आप लोगों को इस फोन में बंपर छूट देखने को मिलेगी. इसलिए आपको इंतजार करना है, और अपना बजट बनाकर चलना है.

Frequently Asked Questions Related to Xiaomi 15

Xiaomi 15 launch date?

Xiaomi 15 को 16 दिसंबर 2024 को लांच किया जायेगा.

Xiaomi 15 price in India?

Xiaomi 15 का प्राइस इंडिया में 69,990 रूपए होगा.

You Might Also Like

Leave a Comment