Lenovo Legion Y700 : Lenovo बहुत ही जल्द अपना नया गेमिंग टैबलेट Snapdragon 8 Gen 3 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच करने वाला है, जाने कीमत और फीचर

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
Lenovo Legion Y700

दोस्तों आज के समय में नए युवा जो है, उनको गेम खेलने का बहुत ही ज्यादा शौक है. बहुत से ऐसे युवा होते हैं जो मोबाइल्स पर गेम खेलते हैं. और बहुत से ऐसे युवा होते हैं जो टैबलेट पर गेम खेलते हैं. तो आज हम उनके लिए एक ऐसे बेस्ट टैबलेट के बारे में बताने वाले हैं.

जिसमें वह 8 से 9 घंटे गेम खेल खेल सकते हैं. जी हां दोस्तों Lenovo Legion Y700 इस टैबलेट का नाम है. जो Lenovo के द्वारा बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. आज के इस आर्टिकल पर हम आपको इसी टैबलेट के बारे में पूरी डिटेल से बताने वाले है.

Lenovo Legion Y700 Specifications

लेनोवो के टैबलेट पर आप लोगों को ड्यूल सिम का ऑप्शन नहीं मिलेगा. हालाँकि कंपनी द्वारा इस टैबलेट में आप लोग सिंगल सिम जीएसएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टैबलेट को कंपनी ने Legion Y700 2023 के मॉडल के रूप में लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह टैबलेट मार्केट के अंदर बहुत ही जल्दी लॉन्च हो जाएगा. इस टैबलेट का साइज 129.5 x 208.9 x 7.6 mm है. इस टैबलेट का वजन 350 ग्राम है. इस टैबलेट को कंपनी ग्रे कलर में लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Lenovo Legion Y700 Display

इस टैबलेट की स्क्रीन को आप Color IPS Screen टाइप में देख सकते हैं. साथ ही आप लोगों को इस टैबलेट में एक बेहतरीन सुविधा मिल रही है. वह है टच की सुविधा यानी कि आप इस टैबलेट को टच करके भी यूज कर सकते हैं. इसकी डिस्प्ले का साइज 8.8 इंचेज है. जो 1600 * 2560 पिक्सल्स है. डिस्प्ले में आप लोगों को और भी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जैसे Dolby Vision, HDR10, 500 nits इत्यादि फीचर.

Lenovo Legion Y700 Ram & Storage

टैबलेट की रैम कंपनी ने काफी बेस्ट दी है. आप लोगों को इस लैपटॉप में 12gb की रैम देखने को मिल सकती है. साथ ही आप लोगों को इसमें 256 gb का स्टोरेज देखने को भी मिल सकता है. वहीं इसमें चिप कार्ड की बात की जाए, तो आप इस टैबलेट में चिप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Lenovo Legion Y700 Multimedia

Lenovo के मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप हो, तो वह मल्टीमीडिया के तौर पर कभी कोई कंजूसी नहीं करती है. ऐसा ही इस टैबलेट में भी है, मल्टीमीडिया के तौर पर आप लोगों को इस टैबलेट में ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर, इत्यादि मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं दोस्तों हम आपको बता दें, इस टैबलेट में आप लोगों को एफएम रेडियो का फीचर नहीं मिलेगा.

Lenovo Legion Y700 Camera

इस टैबलेट में आप लोगो को दो रियर कैमरा देखने को मिलेगे. इसमें पहला रियर कैमरा वाइड एंगल पर 13MP का दिया गया है. वही इसमें दूसरा रियर कैमरा Macro 2MP का दिया गया है. आप इसके रियर कैमरा से 1080 p की फुल एच डी में विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. वही इस टेबलेट में आप लोगो को एक फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. आपको इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. आप इसके फ्रंट कैमरा से 1080 p की फुल एच डी में विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Lenovo Legion Y700 Processor

कंपनी ने टैबलेट में एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है. साथ ही आप लोगों को इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 की लार्जेस्ट चीपेस्ट देखने को भी मिलेगी. इस टैबलेट में 3.2 गीगा हार्ट टच का ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर यूज किया गया है. साथ ही आप लोगों को इसमें Adreno 730 की जीपीओ देखने को मिलेगी. आप लोग इस टैबलेट में ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. परंतु इस टैबलेट में जावा की सुविधा नहीं दी गई है .

Lenovo Legion Y700 Battery

सबसे खास बात आती है इसकी बैटरी की, तो दोस्तों इससे पहले आप लोग उन्हें बहुत से टैबलेट यूज किए होंगे. जिसमें आप लोग इसकी बैटरी को अलग कर सकते थे. परंतु कंपनी ने इस टैबलेट में नॉन रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया है. यानी कि आप इस टैबलेट की बैटरी को नहीं निकाल सकते हैं. वहीं इसकी बैटरी की साइज की बात की जाए तो इसकी बैटरी का जो साइज है वह 6550 mah है. जो एल आईपीओ द्वारा निर्मित किया गया है. आप लोगों को इसमें 45 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग की सुविधा भी कंपनी द्वारा दी गई है.

इसे भी पढ़े: Huawei Mate 70 Pro: दमदार प्रोसेसर और जबरजस्त कैमरे के साथ मार्केट में धमाका मचाने आ रहा मोबाइल का यह फोन जाने फीचर्स और कीमत

Lenovo Legion Y700 Price in India

कंपनी ने इस टैबलेट को कम प्राइस में इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी. आप लोगों को यह फोन 30,000 के आसपास देखने को मिल सकता है. तो ऐसे में जो भी गेमर है, जिनको गेम खेलने में काफी रुचि है और वह टैबलेट में गेम खेलना चाहते हैं. तो यह उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Lenovo Legion Y700 Launch Date in India

कंपनी ने इस टैबलेट को दिसंबर महीने में लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह फोन दिसंबर की किसी भी तारीख को लॉन्च हो सकता है. ऐसे में आप लोगों को अपडेट रहना है, और इस टैबलेट के बारे में गूगल पर सर्च करते रहना है. जैसे ही यह टैबलेट लॉन्च होता है, तो आप लोगों को इसे तुरंत ही बुक कर लेना है.

Lenovo Legion Y700 Offer

टैबलेट की कीमत काफी बेस्ट है, ऐसे में कंपनी द्वारा आप लोगों को 5 से 10 परसेंट का ऑफर भी कंपनी द्वारा दिया जाएगा. साथ ही कंपनी के द्वारा आप लोगों को कुछ गिफ्ट भी दिया जाएगा. यदि आप इसे लॉन्च डेट के टाइम खरीदते हैं.

Frequently Asked Questions Related to Lenovo Legion Y700

Is the Lenovo Legion Y700 available in India?

फ़िलहाल के समय में Lenovo Legion Y700 इंडिया में अवेलेबल नहीं है. लेकिन बहुत ही जल्द इसे इंडियन मार्केट में लांच किया जायेगा.

What is the specs of the Y700 tablet 2024?

Lenovo Legion Y700 स्पेशल इसलिए है. की आप इसके इस टेबलेट से 8-9 घंटे तक गेम खेल सकते है.

क्या लेनोवो लीजन Y700 भारत में उपलब्ध है?

इस समय लेनोवो लीजन Y700 भारत में उपलब्ध नहीं है. लेकिन बहुत जल्द यह मार्केट के अन्दर लांच हो जायेगा.

You Might Also Like

Leave a Comment