Hyundai Venue Facelift: जल्द ही इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आ रही Hyundai की न्यू वेरियंट कार Hyundai Venue Facelift, जाने फीचर और कीमत

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
Hyundai Venue Facelift

हुंडई ने अपनी वेन्यू suv कार को 2019 में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. साथ ही अब इसका नया वेरिएंट हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को इंडियन मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई अपने नए वर्जन हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को तैयार कर रही है. और इसे बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च किया जाएगा.

वही हम आपको बता दे की हुंडई एक कोरियन कंपनी है. और यह हर महीने कुछ ना कुछ अपनी गाड़ियों में नए-नए वर्जन अपडेट करके मार्केट के अंदर लॉन्च करती है. तो ऐसे में जो भी व्यक्ति हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल से जानना चाहते हैं. वह बने रहे इस आर्टिकल में. क्योंकि इस आर्टिकल पर हम आपको पूरे डिटेल से इस गाड़ी के बारे में बताएंगे.

Hyundai Venue Facelift Fuel and Performance

फ्यूल और परफॉरमेंस: Fuel and Performance के तौर पर यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. जो 18.31 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलती है. इस गाड़ी के फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस गाड़ी में बीएस6 2.0 की एमिशन नॉर्म्स कंप्लायंस है.

Hyundai Venue Facelift Engine and Transmission

इंजन और ट्रांसमिशन: इस गाड़ी के Engine and Transmission की बात करें तो इस गाड़ी में kappa 1.0l टर्बो का इंजन दिया गया है, जो 998 सीसी का डिस्प्लेसमेंट देता है. साथ ही यह गाड़ी 118.41bhp के साथ 6000rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करती है. और वही 172nm के साथ 1500-4000rpm की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है. इस गाड़ी में 3 सिलेंडर दिए गए हैं. साथ ही इस गाड़ी में 7-स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं. इस गाड़ी का ड्राइव टाइप फ्रंट व्हील ड्राइव है.

Hyundai Venue Facelift Suspension, Steering and Breaks

सस्पेंशन और ब्रेक: इस गाड़ी का फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट suspension टाइप का तैयार किया गया है. साथ इस गाड़ी का रियर सस्पेंशन रियर twist beam टाइप का तैयार किया गया. इस गाड़ी के स्टेरिंग टाइप इलेक्ट्रिक है. इस गाड़ी के रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. और इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस गाड़ी में 16 इंच के जबरदस्त एलाय व्हील्स के टायर फिट किए गए हैं. इस गाड़ी में टिल्ट की स्टीयरिंग कॉलम दिए गये है.

Hyundai Venue Facelift Dimensions and Capacity

कैपेसिटी: इस गाड़ी की लंबाई 3995 मिलीमीटर है. और चौड़ाई 1770 मिलीमीटर है. और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है. इस गाड़ी में बूट स्पेस 350 लीटर का है. इस गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी दी गई है. इस गाड़ी में पांच डोर दिए गए हैं. इस गाड़ी का व्हील बेस 2445 (मिलीमीटर) है. इस गाड़ी में 2500 (मिलीमीटर) के व्हील बेस दिए गये है.

Hyundai Venue Facelift Comfort and Cnovenience

कम्फर्ट: इस गाड़ी में कंफर्ट के तौर पर पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, हीटर, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरीज पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, रियर रीडिंग लैंप, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, cooled glovebox, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, फॉलो मी होम हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री, इत्यादि कई कंफर्ट फीचर्स दिए हैं.

Hyundai Venue Facelift Safety

सुरक्षा के तौर पर इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, side airbag, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक brakeforce distribution (ebd), सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, टायर प्रेशर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रोनिक stability control, एंटी-थेफ्ट डिवाइस, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, जैसे कई सुरक्षा फीचर दिए गये है.

Hyundai Venue Facelift Interior

इंटीरियर के तौर पर गाड़ी में टैकोमीटर, leather wrapped स्टीयरिंग व्हील, लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर, glove बॉक्स, डिजिटल क्लस्टर, अपहोल्स्ट्री, जैसे कई इंटीरियर फीचर दिए गये है. साथ ही इस गाड़ी में अतिरिक्त फीचर के तौर पर डोर हैंडल्स के अंदर मेटल फिनिशिंग, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट्स, सीटबैक पॉकेट (पैसेंजर साइड), 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट, two tone ब्लैक & greige interiors, ambient lighting, d-cut स्टीयरिंग, जैसे कई अतिरिक्त फीचर दिए गये है.

Hyundai Venue Facelift Exterior

एक्सटीरियर के तौर पर इस गाड़ी में एडजस्टेबल headlamps, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफॉगर, व्हील कवर्स, अलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर्स, integrated एंटीना, प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉर्नरिंग हेडलैम्प्स, roof rails, पडल लैंप, एलईडी डीआरएल, led headlamps, एलईडी टेललाइट, जैसे एक्सटीरियर फीचर दिए गये है. साथ ही इस गाड़ी में अतिरिक्त एक्सटीरियर के तौर पर फ्रंट grille (dark chrome), फ्रंट और रियर bumpers(body coloured), बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, आउटसाइड डोर हैंडल्स handles (chrome), फ्रंट & रियर skid plate(silver), सिल्वर रूफ रेल्स, diamond cut alloys, जैसे कई एक्स्ट्रा एक्सटीरियर फीचर दिए गये है.

इसे भी पढ़े: OPPO Find X8 Pro: चार मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा OPPO का यह फ़ोन, जाने कीमत और फीचर

Hyundai Venue Facelift Entertainment and Communication

एंटरटेनमेंट के तौर पर इस गाड़ी में रेडियो, इंटीग्रेटेड 2-डिन ऑडियो, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, touchscreen, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, यूएसबी ports, जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर दिए गये है. इस गाड़ी में फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर दिए गये है.

Hyundai Venue Facelift Price

Hyundai Venue Facelift का प्राइस इंडियन मार्केट में 10-15 लाख के आसपास हो सकता है. आपको में अवगत करा देना चाहता हूँ की हर एक शोरूम में गाडी की कीमत अलग अलग हो सकती है.

Frequently Asked Questions Related to Hyundai Venue Facelift

Is Hyundai Venue getting a facelift?

हाँ Hyundai Venue में एक अलग रूप से मार्केट में लाने का Hyundai कम्पनी सोच रही है.

Is Hyundai launching a new venue?

हाँ बहुत ही जल्द Hyundai अपना नया venue लांच करने वाली है.

क्या हुंडई वेन्यू को फेसलिफ्ट मिल रही है?

हाँ हुंडई वेन्यू को फेसलिफ्ट मिल रही है.

You Might Also Like

Leave a Comment