OPPO एक इंडियन कंपनी है, और OPPO द्वारा OPPO Reno 12 Pro को 12 जुलाई 2024 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. फिलहाल के समय में इस फोन की कीमत 38000 के आसपास है. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो इस दीपावली के शुभ अवसर पर OPPO Reno 12 Pro मोबाइल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो आज के इस आर्टिकल पर हम उन्हें इस फोन के बारे में पूरी डिटेल से बताएंगे.
आप लोगों को हम बता दें इस फोन के साथ आप लोगों को Handset, Charger, USB Data Cable, Sim Ejector Tool, Quick Guide, Safety Guide, Protective Case, इत्यादि चीज मिलने वाली है. इस फोन के कैमरा सेंसर में Sony IMX890 कैमरा सेंसर का उपयोग किया गया है. साथ ही इस फोन में आप लोगों को तीन रियर कैमरा मिलेंगे, जिसमें 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा होंगे, और 18 मेगापिक्सल का एक कैमरा होगा.
इस फोन को एंड्रॉयड v 14 वर्जन द्वारा तैयार किया गया है. इस फोन मैं Mediatek Dimensity 7300 की लार्जेस्ट चीपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें आप लोगो को 5000 mah की जबरदस्त बैटरी दी गई है. जिसे आप लोग 80 वाट के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं.
Oppo Reno 12 Pro Specifications
विवरण: यह एक 5G फोन है. इस फोन में ड्यूल सिम जीएसएम प्लस जीएसएम हाइब्रिड स्टॉल के साथ दी गई है. इस फोन का मॉडल CPH2629, Reno 12 Pro है. ओप्पो कंपनी एक इंडियन कंपनी है. इस फोन में आप लोग ड्यूल सिम का उपयोग कर सकते हैं. सिम का साइज नैनो प्लस नैनो रखा गया है. इस फोन का साइज 74.8×161.4×7.4 है. इस फोन का वेट 180 ग्राम है. इस फोन को दो कलर में (Sunset Gold, Space Brown) में मार्केट में लॉन्च किया गया है.
OPPO Reno 12 Pro Display
डिस्प्ले: फोन की डिस्प्ले में Color AMOLED Screen टाइप की डिस्प्ले का यूज किया गया है. इस फोन में टच की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें 240 वोल्टेज की टच सैंपलिंग रेट है. इस फोन की डिस्प्ले का साइज 6.7 इंचेज है. जो 1080x2412pixels, के साथ 120Hz है. इस फोन की बॉडी का रेशों 93.5% है. इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है. फोन की डिस्प्ले में अन्य फीचर की बात करें तो आप लोगों को 2160Hz high frequency PWM dimming, ProXDR Display, Brightness: 1200 Nits, Color Saturation: 100% DCI-P3, Aspect Ratio: 20.1:9, Color Gamut: Vivid Mode: 100% DCI-P3/97%NTSC, इत्यादि फीचर्स मिल जाएंगे, साथ इस फोन में पंच हाल की सुविधा भी उपलब्ध है.
OPPO Reno 12 Pro Multimedia
मल्टीमीडिया: मल्टीमीडिया की बात की जाए तो अधिकतर मोबाइल्स पर एफएम रेडियो की सुविधा बंद कर दी गई हैं. इसी तरह ओप्पो भी अपने इस फ़ोन में रेडिओ की सुविधा नहीं दी जाएगी. परंतु उनके साथ कुछ अन्य फीचर्स आप लोगों को मल्टीमीडिया के तौर पर देखने को मिल जाएंगे. जैसे ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर, इत्यादि मल्टीमीडिया फीचर्स आप लोगो को देखने को मिल जायेगे.
OPPO Reno 12 Pro Camera
कैमरा: फोन में तीन रियल कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो वाइड एंगल पर है. और दूसरा Telephoto का कैमरा है, जो की 50 मेगापिक्सल का है. इस फोन में ऑप्टिकल जूम जैसी सुविधाएं दी गई हैं. वहीं तीसरा अल्ट्रावाइड कैमरा विद आउटो फोकस के साथ है, जो 8 मेगापिक्सल का है. इस फोन के कैमरा में Sony IMX890 सेंसर का उपयोग किया गया है.
OPPO Reno 12 Pro Ram & Storage
रेम और स्टोरेज: फोन में काफी जबरदस्त रैम की व्यवस्था की गई है. इस फोन में आप लोगों को 12 gb की रैम दी गई है. साथ ही इस फोन में 12gb से एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम भी आप लोग बढ़ा सकते हैं. वहीं इसमें स्टोरेज 512 gb की दी गई है. स्टोरेज का type UFS 3.1 है. आप लोग इस फोन में हाइब्रिड स्लॉट में चिप कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं. आज के समय में बहुत सी कंपनी है, जो अब चिप कार्ड का उपयोग नहीं करती हैं. लेकिन OPPO ने अपने इस फोन में चिप कार्ड की सुविधा भी आप लोगों को दी है.
साथ ही अन्य कैमरा फीचर्स की बात करें तो आप लोगों को Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Extra HD, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse, Dual-view video, Sticker, Doc Scanner, and Google Lens, 2x optical zoom | 5x super light and shadow zoom, इत्यादि फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. आप इनके कैमरा से 1080 पिक्सल्स की 4K एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फ्लैशलाइट की सुविधा उपलब्ध है. फ्रंट कैमरा में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर फ्रंट कैमरा दिया गया है. आप लोग उसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल्स की 4K एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
OPPO Reno 12 Pro Processor
प्रोसेसर: फोन में 2.5 गीगाहर्टज का ऑक्टा कोर का प्रोसेसर यूज किया गया है. साथ ही इस फोन में आप लोगों को मीडिया टेक डेंसिटी 7300 की लार्जेस्ट चीपेस्ट इस्तेमाल की गई है. इस फोन में ColorOS 14.1 कस्टम यूआई का उपयोग किया गया. इस फोन को एंड्रॉयड v 14 वर्जन द्वारा निर्मित किया गया है. इस फोन का कोर डीटेल्स 4×2.5 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55 है. साथ ही इसमें आप लोगों को Mali-G615 MC2 gpu देखने को मिलेगी. इस फोन में ब्राउज़र की सुविधा दी गई है. लेकिन इसमें जावा की सुविधा नहीं दी गई है.
OPPO Reno 12 Pro Battery
बैटरी: कंपनी ने फोन में नॉन रिमूवल बैटरी का इस्तेमाल किया है. इस फोन की बैटरी का साइज 5000 mah है. जो लाइपो बैट्री द्वारा निर्मित है. साथ ही इस फोन में आप लोग 80 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ इस फोन की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं. इस फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध है.
इसे भी पढ़े: Tata Punch: दीपवाली के सुभ अवसर पर लेने की सोच रहे हो Tata Punch, तो एक बार कीमत और फीचर जान ले
OPPO Reno 12 Pro Price in India
इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 36000 से लेकर 45000 के बीच में है. इसकी कीमत में इतना अंतर इसलिए है. क्योंकि मार्केट के अंदर कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है. जिसमें इन फोंस की कीमत अलग-अलग आप लोगों को देखने को मिल सकती है. और इस फ़ोन को मार्केट में कई कलर्स की क्वालिटी में आप लोग देख सकते है. इसलिए मार्केट में अलग अलग प्राइस के फ़ोन देखने को मिलेगे. ऐसे मैं आप लोगों को सोच समझकर ऑनलाइन शॉपिंग करके इस फोन को लेना है, या आप लोग इसके शोरूम पर जाकर बेस्ट कीमत में इस फोन को ले सकते हैं.
OPPO Reno 12 Pro Launch Date in India
OPPO Reno 12 Pro फोन को इंडियन मार्केट में 12 जुलाई 2024 को लांच कर दिया गया था. और तब से लेकर अभी तक इस फोन की मार्केट में काफी अच्छी खासी डिमांड चल रही है. क्योंकि आजकल के युवा स्मार्टफोन में ओप्पो को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे मैं उन लोगों की नजर OPPO Reno 12 Pro फोन पर है.
OPPO Reno 12 Pro Offer
फोन में ऑफर्स की बात करें तो इस समय बिग बिलीयन डेज की सेल चल रही है. तो आप लोग ऐसे में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर इस फोन को अच्छी कीमत में खरीद सकते हैं. या फिर आप लोग इसके शोरूम पर जाकर इस फोन को खरीद सकते है. फोन में फिलहाल के समय में आप लोगों को 5 से 10 परसेंट की छूट मिल सकती है. बस आप लोगों को शर्तों को पूरा करना होगा, जो उन्होंने रखी होगी. और उन शर्तो को पूरा करने के बाद आप इस फोन के ऑफर्स का लाभ उठाकर इस फोन को ले सकते हैं.
Frequently Asked Questions Related to OPPO Reno 12 Pro
What is the price of oppo reno 12 pro screen in india?
इस फ़ोन को आप लोग अलग अलग कलर में इंडियन मार्केट में देख सकते है. साथ ही इस फ़ोन की कीमत भी अलग अलग मार्केट में देखने को मिल सकती है.
Is the Oppo Reno 12 Pro waterproof?
नहीं यह फ़ोन waterproof फ़ोन नहीं है.
When was the Oppo Reno 12 Pro launched?
इस फ़ोन को जुलाई के महीने में लांच किया गया था.