टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन कुछ स्पेसिफिक जगह पर लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत मात्र ₹11,000 निर्धारित की गई है. ऐसे में जो भी व्यक्ति इस फोन को खरीदना चाहता है. उनके लिए यह एक बेस्ट फोन है. क्योंकि फोन में आप लोगों को काफी बेस्ट फीचर्स और जबरदस्त प्रोसेसर मिलने वाला है.
साथ ही इस फोन की कीमत भी बहुत ही कम कंपनी द्वारा रखी गई है. आप लोगों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है. हम आपको बता दें इस फोन में आप लोगों को Dimensity 6300 का जबरदस्त 2.4 गीगाहर्टज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इस फोन में आप लोगों को 4GB रेम और 128GB स्टोरेज मिलेगी.
फोन में कंपनी द्वारा 5000 mah की जबरदस्त बैटरी दी गई है. जिसे आप लोग 18 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं. साथ ही फोन में आप लोगों को एक रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा मिलेगा. नीचे और भी विस्तार से हमने इस फोन के बारे में बताया है.
Tecno Spark 30C Specifications
विवरण: फोन में Bezel less का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस फोन का वजन 189.2 ग्राम है. और इस फोन को 77 * 165 * 8 mm साइज का बनाया गया है. इस फोन को आप लोग मार्केट में तीन कलर (Aurora Cloud, Azure Sky, Midnight Shadow) में देख सकते हैं. फोन को kl8h मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है. फोन में आप लोगों को ड्यूल सिम की हाइब्रिड स्लॉट देखने को मिलेगी. जिसमें आप लोग नैनो प्लस नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Tecno Spark 30C Display
डिस्प्ले: फोन की डिस्प्ले को पंच हॉल द्वारा निर्मित किया गया है. इस डिस्प्ले का टाइप Color IPS Screen टाइप का है. फोन की डिस्प्ले का साइज 6.67 इंचेज है. जो 720 * 1600 पिक्सल्स है.
Tecno Spark 30C Ram & Storage
रेम और स्टोरेज: फोन में आप लोगों को हाइब्रिड की चिप कार्ड स्लॉट मिलेगी. जिसमें आप लोग 1tb तक की मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में 4GB रैम कंपनी द्वारा दी गई है. साथ ही इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.
Tecno Spark 30C Multimedia
मल्टीमीडिया: मल्टीमीडिया के तौर पर आप लोगों को इस फोन में एफएम रेडियो का फीचर नहीं मिलेगा. वहीं जो डिजिटल मल्टीमीडिया फीचर्स होते हैं जैसे ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर यह फीचर्स आप लोगों को फोन में मिलेंगे.
Tecno Spark 30C Camera
कैमरा: फोन में आप लोगों को 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर विद आउटो फोकस के साथ एक रियर कैमरा मिलेगा. इस रियर कैमरा में SONY IMX582 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. आप लोग इसके रियर कैमरा से 1080 पिक्सल्स की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
इस फोन में आप लोगों को एलईडी फ्लैशलाइट मिलेगी. वही दोस्तों यदि आप सेल्फी के शौकीन है. तो आप लोगों को इस फोन में 8 मेगापिक्सल का पंच हॉल द्वारा निर्मित एक फ्रंट कैमरा मिलेगा. आप लोग इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
Tecno Spark 30C Processor
प्रोसेसर : इस फोन में आप लोगों को Mediatek Dimensity 6300 की 2.4 गीगाहर्टज के साथ जबरदस्त ऑक्टा कोर का प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन को एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा बनाया गया है.
इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki Celerio: दीपावली के शुभ अवसर पर ले आये Maruti Suzuki की कम कीमत वाली इस कार को
Tecno Spark 30C Battery
बैटरी: फोन में कंपनी द्वारा एक नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है. जिसका साइज 5000 mah है. आप लोगों को इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. आप लोग इस फोन को 18 W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं.
Tecno Spark 30C Price in India | Launch Date in India
इस फोन की शुरुआती कीमत ₹11,000 कंपनी ने निर्धारित की है. आप लोग इस फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, या फिर इसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं. इस फोन को 2 अक्टूबर 2024 को लांच किया गया था.
Tecno Spark 30C Offer
टेक्नो अपने कस्टमर के लिए बहुत से बेहतरीन ऑफर लेकर आता है. हाल ही में उन्होंने अपना Tecno Spark 30C मोबाइल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी द्वारा ऑनलाइन 12% की छूट दी जा रही है. इस छूट का लाभ लेने के लिए आप लोगों को इनकी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. शर्तो के बारे में जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी. या आप इसके शोरूम पर जाकर उन शर्तों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Frequently Asked Questions Related to Tecno Spark 30C
When was Spark 30C released?
Tecno Spark 30C को 2 अक्टूबर 2024 को लांच किया गया था.
Is Tecno spark Indian company?
Tecno spark एक चाईनीज कम्पनी है.
क्या टेक्नो स्पार्क एक भारतीय कंपनी है?
नही Tecno spark एक चाईनीज कम्पनी है.