Tata Sumo: Tata की 7 सीटर कार ले आये इस दीपवाली अपने घर, 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर का देती है माइलेज, जाने फीचर और कीमत

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
Tata Sumo

टाटा सूमो कार को 1994 में पहली बार लांच किया गया था. यह एक एसयूवी कार है. उसके बाद हाल ही में कंपनी ने इसमें कुछ चेंजमेंट करके इस गाड़ी को लॉन्च करने का ऐलान किया है. ऐसे में दोस्तों हम आपको बता दें यह गाड़ी डीजल से चलने वाली गाड़ी है. इसका इंजन 1956 सीसी का है. जो 83.83 bhp के साथ 3000 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करती है.

इस गाड़ी में आप लोगों को 7 सीट मिलेगी. वहीं आप इसकी फ्यूल टैंक को 65 लीटर में फुल कर सकते हैं. और इसका जो बॉडी टाइप रहेगा वह suv कार जैसा रहेगा. तो यह काफी जबरदस्त कार आप लोगों के लिए होने वाली है. यदि आप भी इस दीपावली में अपने घर इस तरीके की कार को ले जाना चाहते हैं. और टाटा सूमो के कार के बारे में इत्यादि जानकारी चाहते हैं. तो नीचे हमने विस्तार पूर्वक इसके फीचर्स, फ्यूल टैंक, माइलेज इत्यादि जानकारी को बताया है.

Tata Sumo Engine and Transmission

इंजन : मार्केट में टाटा की गाड़ियां काफी अच्छा परफॉर्मेंस करती है. ऐसे में हम बात करते हैं टाटा सूमो के इंजन की, तो इस गाड़ी में आप लोगों को CR4 Diesel Engine टाइप का इंजन मिलेगा. जो कि हम 2956 सीसी का होगा. यह इंजन 83.83 bhp के साथ 3000 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करेगा. वही 250 nm के साथ 1000 से 2000 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करेगा.

इस गाड़ी में आप लोगों को चार सिलेंडर मिलेंगे, और प्रत्येक सिलेंडर में आप लोगों को दो valves मिलेंगे. valves का टाइप SOHC रहेगा. वहीं जो फ्यूल सप्लाई सिस्टम रहेगा वह डायरेक्ट इंजेक्शन के द्वारा रहेगा. साथ ही इसमें आप लोगों को टर्बो चार्जर मिलेगा. आप लोगों इसमें सुपर चार्ज नहीं मिलेगा. इसका जो ट्रांसमिशन टाइप है वह मैन्युअल है. इस गाड़ी में आप लोगों को पांच गियर मिलेंगे, वह भी टॉप स्पीड के.

Tata Sumo Fuel and Performance

फ्यूल और परफॉरमेंस: गाड़ी की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह गाड़ी डीजल से चलने वाली गाड़ी है. इस गाड़ी को आप 65 लीटर के डीजल से फुल टैंक कर सकते हैं. इस गाड़ी का माइलेज 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह एक bs4 गाड़ी है.

Tata Sumo Breaks and Capacity

ब्रेक और कैपेसिटी: गाड़ी के फ्रंट में आप लोगों को डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. साथ ही आप लोगों को रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे. इस गाड़ी में 7 सीट दी गई है. वहीं इसमें doors की संख्या 5 है.

Tata Sumo Comfort and Cnovenience

कम्फर्ट: कम्फर्ट के तौर पर इस गाड़ी में आप लोगो को कुछ फीचर देखने को नहीं मिलेगे. जैसे Adjustable Steering, Height Adjustable Driver Seat, Ventilated Seats, Electric Adjustable Seats, Automatic Climate Control, Air Quality Control, Remote Trunk Opener, Trunk Light, Vanity Mirror, Rear Reading Lamp, Lumbar Support, Cruise Control, Parking Sensors, Navigation System, यह फीचर आपको इस गाड़ी में नहीं मिलेगे. इस गाड़ी में आप लोगो को कम्फर्ट के तौर पर Power Steering, Air Conditioner, Heater, Remote Fuel Lid Opener, Low Fuel Warning Light, Accessory Power Outlet, Rear Seat Headrest, Rear AC Vents, KeyLess Entry, जैसे कई इत्यादि फीचर देखने को मिलेगे.

Tata Sumo Interior

इंटीरियर के तौर पर गाड़ी में आप लोगो को Tachometer, Electronic Multi-Tripmeter, Fabric Upholstery, Glove Box, Digital Clock, Digital Odometer, जैसे कई फीचर देखने को मिलेगे. साथ ही आप लोगो को इंटीरियर के तौर पर Leather Seats, Leather Wrapped Steering Wheel, Outside Temperature Display, Cigarette Lighter, जैसे फीचर नहीं मिलेगे.

Tata Sumo Safety

सेफ्टी के तौर पर आप लोगो को Central Locking, Power Door Locks, Child Safety Locks, Anti-Theft Alarm, Passenger Side Rear View Mirror, Rear Seat Belts, Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Side Impact Beams, Front Impact Beams, Adjustable Seats, Engine Immobilizer, Centrally Mounted Fuel Tank, Anti-Theft Device, जैसे कई सेफ्टी फीचर मिलेगे.

इसे भी पढ़े: Honor Magic 7 Pro: जबरदस्त प्रोसेसर और बेस्ट कैमरा क्वालिटी के साथ लांच होने जा रहा Honor का यह फोन, जाने फीचर और कीमत

Tata Sumo Entertainment and Communication

एंटरटेनमेंट के तौर पर Tata Sumo गाड़ी में USB & Auxiliary input, Bluetooth Connectivity, जैसे फीचर दिए गये है.

Tata Sumo Price

कंपनी ने इस टाटा सूमो कार का प्राइस ₹6 लाख रखा है. वहीं इस गाड़ी के टॉप मॉडल का प्राइस ₹9 लख रुपए है. दोस्तों यह एक्स शोरूम कीमत हमने आपको ऊपर बताई है. यदि आप इसे किसी शोरूम से जाकर खरीदते हैं. तो वहां पर इस गाड़ी का रेट अलग हो सकता है. क्योंकि वह लोग जीएसटी, बीमा इत्यादि को मिलाकर आप लोगों को इस गाड़ी का प्राइस बतायेगे.

Frequently Asked Questions Related to Tata Sumo

Is Tata Sumo still available?

हाँ फ़िलहाल Tata Sumo अवेलेबल है.

What is the price of Sumo in 2024?

Tata Sumo का प्राइस 6 लाख से लेकर 9 लाख रूपए है.

How many seats are in Tata Sumo?

Tata Sumo में 7 सीट दी गई है.

You Might Also Like

Leave a Comment