टाटा के प्रोडक्ट इंडिया में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा अपनी नई नैनो कार को इलेक्ट्रिकल व्हीकल के रूप में मार्केट के अंदर लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है. यह एक इलेक्ट्रिकल व्हीकल 4 सीटर कार होगी. आप इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं. वहीं इसका एवरेज 40 किलोवाट प्रति होवर होगा.
इस गाड़ी में आप लोगों को 2 ऐरेबेग्स, एक एयर कंडीशनर, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही इस गाड़ी की कीमत भी बहुत ही कम रखी गई है. ऐसे में जो गरीब मध्यम वर्ग के लोग हैं. और वह सोच रहे हैं चार पहिए की गाड़ी लेने के बारे में, कि पेट्रोल का खर्चा उनका बच जाए. तो उनके लिए कम कीमत में यह एक बेस्ट कार है. इसकी एक्स शोरूम वैल्यू ₹5,00,000 रखी गई है.
Tata Nano EV Engine and transmission details
टाटा एक इंडियन कंपनी है हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक टाटा अपने नैनो इलेक्ट्रिकल व्हीकल को मार्केट के अंदर लॉन्च करने वाली है. साथ ही आप लोगों को इस गाड़ी में 3 साल की गारंटी मिलेगी. इस गाड़ी का टाइप हैचबैक टाइप का बनाया गया है. इसका ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. इसका जो ड्राइव टाइप है, वह फ्रंट व्हील ड्राइव पर आधारित है. इस गाड़ी में एक्स्ट्रा फीचर्स के तौर पर आप लोगों को Liquid Cooled Thermal Management, IP 67 Protection for Motor & Battery Pack, एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिल सकता है.
Tata Nano EV Battery Details
गाड़ी में आप लोगों को 40 किलो वाट प्रति होवर के हिसाब से Li-ion की जबरदस्त बैटरी मिलने वाली है. इस गाड़ी को आप लोग CCS 2 चार्जिंग पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं. साथ ही गाड़ी में आप लोगों को Regenerative Braking सिस्टम मिलेगा. मोटर का आईपी रेटिंग IP67 है. इस गाड़ी का जो मैनेजमेंट है, वह Liquid Cooled मैनेजमेंट टाइप का है. बैटरी की वारंटी आप लोगों को 8 साल की मिलेगी.
PERFORMANCE and SUSPENSION DETAILS
कंपनी द्वारा गाड़ी की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसका जो फ्यूल टाइप है वह इलेक्ट्रिक है. इस गाड़ी को एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 300 किलोमीटर की दूरी तक तय कर सकते हैं. साथ ही इस गाड़ी में आप लोगों को फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे. इस गाड़ी में पांच डोर हैं, और यह एक चार सीटर गाड़ी है. इस गाड़ी में आप लोगों को एलॉय के व्हील्स नहीं मिलेंगे. बल्कि अन्य टाइप के व्हील्स होंगे.
Tata Nano EV Safety Feature
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आप लोग इस गाड़ी में Anti Lock Braking System (ABS), Anti-Theft Alarm, Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Overspeed Warning, Engine Check Warning, IRVM Type, Engine Immobilizer, जैसे इत्यादि फीचर्स देख सकते हैं.
Tata Nano EV INTERIOR FEATURES
इंटीरियर फीचर के तौर पर आप लोग इस गाड़ी में Air Conditioner, Heater, Digital Odometer, Instrument Cluster, Glove Compartment, Seat Upholstery, जैसे कई इंटीरियर फीचर देखने को मिलेगे.
Tata Nano EV EXTERIOR FEATURES
Exteriror फीचर के तौर आप लोग इस गाड़ी में Adjustable Headlights, Front Fog Lights, Tail Lights, Wheel Design, Defoggers, इत्यादि फीचर देखने को मिलेगे.
इसे भी पढ़े: Motorola Moto G75 : स्नेपड्रेगन 6 Gen3 के साथ ओक्टाकोर का प्रोसेसर मिल रहा है इस फ़ोन में, जाने कीमत और फीचर
Tata Nano EV Price
टाटा नैनो की कार मार्केट में काफी अच्छी धाक जमा चुकी है. वहीं अब कंपनी ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल के तौर पर टाटा नैनो को लॉन्च करने का ऐलान किया है. लांच होने से पहले ही यह कस्टमर के दिलों को छू रही है. इस गाड़ी का लुक, साथ ही इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. शुरुआती दौर में इस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस ₹5,00,000 कंपनी ने रखा है.
Tata Nano EV Launch Date
टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल के लॉन्च करने की डेट अभी फिक्स नहीं की है. परंतु इस गाड़ी को 2025 के शुरुआती दौर में कंपनी द्वारा लांच करने की कुछ खबरें आ रही है. तो ऐसे में आप लोगों को अपना बजट बनाकर चलना है. जैसे ही यह गाड़ी लांच होती है. तो आप लोगों को इस गाड़ी को खरीद कर अपना बना लेना है. क्योंकि कम कीमत में बेस्ट गाड़ी वह भी इलेक्ट्रिकल व्हीकल आपको टाटा द्वारा ही प्रदान की जा सकती है.
Frequently Asked Questions Related to Tata Nano EV
Is Nano coming in EV?
बहुत ही जल्द tata nano ev कार इंडियन मार्केट में लांच होगी.
What is the cost of Tata Nano EV?
Tata Nano EV की कीमत एक्स शोरूम 5 लाख रूपए रखी है.