Realme GT 7 Pro : 6000mAh की जबरजस्त Battery के साथ आपको 320W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रहा यह दमदार फ़ोन, जाने कीमत और फीचर

By Deepu Raj

Updated On:

Follow Us
Realme GT 7 Pro

रियलमी बहुत ही जल्द मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है. इस फोन में आप लोगों को 6000 mah की जबरदस्त बैटरी मिलेगी. जिसे आप लोग 320 वाट के जबरदस्त फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं. साथ ही आप लोगों को इस फोन में 12 gb की रैम, 512gb की स्टोरेज देखने को मिलेगी.

इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरल 4 का जबरदस्त ऑक्टा कोर प्रोसेसर यूज किया गया है. और भी इत्यादि फीचर्स इस फोन में दिए गए हैं. जो इस फोन को काफी खास बना रहे हैं. ऐसे में जो भी कस्टमर इस फोन को लेने के लिए सोच रहे हैं. तो वह एक बार इस फोन के फीचर्स और भी डिटेल्स को जान ले. साथ ही आप लोग इसकी कीमत भी जान ले. इस फोन को मार्केट के अंदर आप लोगों को ₹55000 के आसपास देखने को मिल सकता है. कैमरा में इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. वह भी 50 मेगापिक्सल के.

Realme GT 7 Pro Specifications

फोन को Bezel less बनाया गया है. फोन को gt7 pro मॉडल के रूप में मार्केट के अंदर लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में आप लोग Dual Sim, GSM+GSM का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिम के रूप में आप लोग नैनो प्लस नैनो सिम कार्ड जो होती है, उसका इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं. इस फोन को 7 दिसंबर 2024 को कंपनी द्वारा लांच करने का ऐलान किया गया है.

Realme GT 7 Pro Display

रियलमी फोन की डिस्प्ले का साइज 6.82 इंचेज है. जिसे Color AMOLED Screen टाइप का बनाया गया है. इस फोन की डिस्प्ले में Screen Contrast: 5000000:1, HDR10+,5500 nits (peak), Color Saturation: DCI-P3 100%, Sunlight Screen Support, Curved Display, 1.5K Display, जैसे इत्यादि फीचर्स आप लोगों देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इस फोन में पंच हाल जैसे नौच देखने को मिलेगा.

Realme GT 7 Pro Ram & Storage

इस फोन में आप लोग चिप कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इस फोन की स्टोरेज 512 जीबी है. ऐसे में आप लोगों को चिप कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वहीं इस फोन की रैम 12gb है. इस फोन के स्टोरेज का टाइप UFS 4.0 है.

Realme GT 7 Pro Multimedia

एफएम रेडियो कंपनी ने इस फोन में नहीं दिया है. क्योंकि डिजिटल युग, डिजिटल जमाना है. यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई फीचर्स आज के समय में लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बहुत से लोग एफएम रेडियो पर ध्यान नहीं देते है. इसलिए कंपनी ने इस ऑप्शन को इस फोन से हटाया है. वही आप लोगों को ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर जैसे फीचर्स इस फोन में मल्टीमीडिया के तौर पर देखने को मिल सकते हैं.

Realme GT 7 Pro Camera

कैमरा के तौर पर आप लोगों को इसमें तीन रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं. जिसमें आप लोगों को 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल का पहला कैमरा देखने को मिलेगा. वहीं आप लोगों को Telephoto का 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा देखने को मिलेगा. वहीं तीसरा कैमरा इस फोन में अल्ट्रा वाइड विथ ऑटो फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का होगा.

इस फोन में कैमरा सेंसर में LYT-600 3x Periscope सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. आप इसके फोन से 1080 पिक्सल्स की 4K एचडी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैशलाइट की सुविधा कंपनी ने दी है. वही इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा पंच हॉल का 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल विद फ्लैश स्क्रीन के साथ दिया गया है. आप इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल की 4K एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Realme GT 7 Pro Processor

कंपनी इस फोन में एंड्रॉयड v15 का ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें आप लोग कस्टम यूआई के तौर पर रियलमी यूआई 6.0 देख सकते हैं. वहीं इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरल 4 की लार्जेस्ट चीपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. सीपीयू के तौर पर इसमें आप लोगों को ऑक्टा कोर का प्रोसेसर देखने को मिलेगा.

Realme GT 7 Pro Battery

फोन की बैटरी को आप लोग 320 वाट के सुपरबुक फास्ट चार्जिंग के साथ इसकी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं. इस फोन में आप लोगों को 6000 mah की लाइपो बैट्री द्वारा निर्मित बैटरी मिलेगी. जो की एक नॉन रिमूवल बैटरी होगी. साथ ही इसमें आप लोगों को वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी. जिसमें आप लोग 65 वाट के वायरलेस चार्जिंग से फोन को चार्ज कर सकते हैं. इस फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही इस फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा आप लोगों को देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़े: Tata Punch EV: टाटा की इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल कार को लेने का कर रहे है विचार, तो जान ले Tata Punch EV के फीचर और प्राइस के बारे में

Realme GT 7 Pro Price in India

लॉन्च करने के समय इस फोन का प्राइस 55,000 के आसपास रहेगा. यदि मार्केट में फोन ने अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया तो इसकी रेट हाई वॉल्यूम पर भी जा सकती है. तो ऐसे में कस्टमर को वेट नहीं करना लॉन्च होते ही इस फोन को खरीद लेना है.

Realme GT 7 Pro Launch Date in India

Realme कंपनी ने फोन को 7 दिसंबर 2024 को लॉन्च करने का ऐलान किया है. बहुत से लोग हैं जो इस फोन के फीचर्स से बाकिफ है, और बहुत से लोग थे जिन्हें इसके फीचर्स जानने के लिए काफी उत्सुकता थी. तो ऊपर हमने पूरा डिटेल से इस फोन के बारे में बता दिया है. ऐसे में यदि कस्टमर इस फोन से काफी ज्यादा खुश है, तो वह इस फोन को लॉन्च होते ही बुक कर ले क्योंकि बाद में इसके प्राइस में भी अंतर हो सकता है.

Realme GT 7 Pro Offer

ऑफर्स के मामले में इंडिया में पब्लिक काफी ज्यादा आगे रहती है. वह सोचती है कि ऑफर्स उनके लिए काफी बेस्ट है, जी हां उनके लिए ऑफर्स काफी बेस्ट है, और ऐसा ही रियलमी gt7 प्रो मोबाइल्स में होने वाला है. लॉन्च होते ही कंपनी इस पर 5 से 10% की छूट देगी. ऐसे में कस्टमर को इस छूट का फायदा उठाना है, और इस फोन को पहले से ही बुक कर लेना है.

Frequently Asked Questions Related to Realme GT 7 Pro

What is the price of Realme GT 7 Pro?

Realme GT 7 Pro का प्राइस कम्पनी द्वारा 55,000 के आसपास निर्धारित किया है.

Is the realme 7 Pro a gaming phone?

realme 7 Pro एक स्मार्टफोन है. आप इस फ़ोन में गेम भी खेल सकते है.

You Might Also Like

Leave a Comment