Rajdoot Bike 2024 Price in India, Rajdoot कंपनी अपनी बाइक को अब फिर से हमारे इंडियन टू व्हीलर मार्केट मे रिलॉन्च करने वाली है। अब हम रिलॉन्च इसलिए कह रहे है, क्योंकि ये बाइक पहले हमारे इंडियन टूलर मार्केट मे आती थी। लेकिन इस बाइक को, बीच में ही हमारे इंडियन मार्केट में बंद कर दिया गया था। लेकिन फाइनली राजदूत कंपनी अब अपनी बाइक को नए फीचर्स, नए लुक और नए इंजन के साथ रिलॉन्च करने वाली है।
70 के दशक की सबसे पसंदीदा और मजबूत गाड़ी राजदूत एक बार फिर से मार्केट में धमाकेदार एंट्री लेने जा रही है। ये वही राजदूत है जिसके सामने बुलेट जैसी बड़ी गाड़ी भी पानी भरती दिखाई देती थी। अब यह बाइक रिलॉन्च होने की संभावना दिखाई दे रही है| इस बाइक के बारे में सारी जानकरी बतायी गयी है| इसके Features, Engine, Braking System, Mileage और साथ ही Price in India के सारे में डिटेल्स में जानकारी बतायी गयी है| तो आईए जानते है, इस Rajdoot Bike के बारें में|
Rajdoot Bike 2024 Features
अगर इस Rajdoot Bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो, इस बाइक मे अब आपको फीचर्स भी काफी सारे दिए गए है। जैसे आपको कंप्लीट सेट अप देखने को मिलता है। इसके अलावा बाइक मे आप लोग को फुल्ली डिजिटल मीटर कन्सोल दिया गया है, जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तो दी गई है| लेकिन बाइक पे आप लोगों को GPS के साथ नेवीजेशन नहीं दिया गया है, लेकिन बाइक मे आपको ड्यूल स्प्रे के साथ ड्यूल चैनल देखने को मिलता है| TCS यानी की ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। और स्लीपर क्लच के साथ आप लोगों को USB चार्जिंग पॉन्ड दिया गया है, जिससे आप लोग अपने फ़ोन वगैरह को चार्ज कर पाएंगे और सेफ्टी वाइज आप लोगों को साइड स्टेन इंजन कट ऑफ सेंसर भी दिया गया है| तो फीचर्स आप लोगों को इस बाइक में अच्छे खासे देखने को मिलते हैं।
Rajdoot Bike 2024 Engine
अगर बात करी जाए इस बाइक के इंजन के बारे में तो इस बाइक मे आप लोगो को पहले तरह ही 175cc की तो इंजन दी गई है, लेकिन अब आप लोगों को आयल कूल टेक्नोलॉजी के साथ इंजन दी गई है| जिसमें लगभग आप लोगों को 17 bhp तक की पावर और 16 Nm तक का आप लोगो को टाॅर्क देखने को मिलता है, जो कि 5 स्पीड गैरबॉक्स के सेटअप के साथ आती है।
Rajdoot Bike 2024 Braking System
Rajdoot Bike के फीचर्स की अगर बात करे तो, आपके सेफ्टी के लिए जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम भी नजर आएगा। अब ये राइडर की सुविधा के लिए भी बाइक में रियल और फ्रंट दोनों ओर से डिस्क ब्रेक सिस्टम भी उपलब्ध कराया जायेगा, इसके सिवाय बाइक के फ्रंट और रेयर में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जायेगा।
Rajdoot Bike 2024 Mileage
बात करी जाए इस बाइक के माइलेज के बारे में, तो लगभग आप लोगों को 40kmpl के आसपास में जो है, इस बाइक से इसिली माइलेज देखने को मिलेगा।
Rajdoot Bike 2024 Price in India
इस Rajdoot Bike 2024 न्यु मॉडेल के प्राइसिंग के बारे में बात करी जाए, तो लगभग दोस्तों ₹1,70,000 से लेकर ₹1,80,000 के आसपास में यह बाइक आपको भारत में देखने को मिलने वाली है|