मारुति सुजुकी नई अपनी मारुति Fronx को 24 अप्रैल 2023 को इंडिया में लॉन्च किया था. यह एक एसयूवी टाइप की कार है. यदि दोस्तों आप इस कार को लेने के बारे में सोच रहे हैं. तो हम आपको बता दें, इस कार में दीपावली को कंपनी द्वारा बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में आप लोग इस बेहतरीन कार को बंपर डिस्काउंट के साथ अपने घर पर ले जा सकते हैं.
साथ ही इस गाड़ी की खास बात यह है. कि इस गाड़ी में आप लोगों को 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें इंजन 998 सीसी का है. जो 98.69bhp के साथ 5500 rpm की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करता है. और वही 147.6 mm के साथ 2000 से लेकर 4500 rpm तक की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है.
इस गाड़ी में आप लोगों को 5 सीट मिलेगी. और इस गाड़ी का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है. यह एक पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. आप लोग इसकी टंकी को 37 लीटर में फुल कर सकते हैं. इस गाड़ी का बॉडी टाइप suv गाड़ी की तरह दिया गया है. बाकी दोस्तों हमने और भी फीचर्स इसके नीचे बताएं.
Maruti Suzuki Fronx Engine and Transmission
इंजन : गाड़ी में आप लोगों को 998 सीसी का टर्बो बूस्टर जेट का जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा. इस इंजन की मैक्सिमम पावर 98.69 bhp के साथ 5500 rpm है. वहीं इस गाड़ी इंजन में आप लोगो को 147.6 nm के साथ 2000 से लेकर 4500 rpm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करेगा. आप लोगों को इस गाड़ी में तीन सिलेंडर देखने को मिलेंगे. प्रत्येक सिलेंडर में चार बॉल्स होंगे. इस गाड़ी को आप लोग टर्बो चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. ट्रांसमिशन टाइप इस गाड़ी का ऑटोमेटिक है. इस गाड़ी में आप लोगों को टॉप 6 गैर देखने को मिलेंगे.
Maruti Suzuki Fronx Fuel and Performance
फ्यूल और परफॉरमेंस: गाड़ी का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है. आप लोग इसकी गाड़ी की टंकी को 37 लीटर के पेट्रोल से फुल कर सकते हैं. इस गाड़ी का बेस bs6 2.0 है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Maruti Suzuki Fronx Breaks and Capacity
ब्रेक और कैपेसिटी: गाड़ी के फ्रंट सस्पेंशन MacPherson Strut suspension जैसा है. वहीं इसका रियर सस्पेंशन Rear twist beam है. इस गाड़ी का Steering Type इलेक्ट्रिक है. आप लोगों को इस गाड़ी में फ्रंट ब्रेक में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे. और वही आप लोगों को रियर ब्रेक में इसमें ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे. इस गाड़ी में एलॉय के 16 इंच के जबरदस्त टायर फिट किए गए हैं. इस गाड़ी में 5 सीट दी गई है. और इस गाड़ी में पांच डार दिए गए हैं. इस गाड़ी का वेट 1480 किलोग्राम है.
Maruti Suzuki Fronx Comfort and Cnovenience
कम्फर्ट: कम्फर्ट के तौर पर इस गाड़ी में आप लोगो को Power Steering, Air Conditioner, HeaterAdjustable Steering, Height Adjustable Driver Seat, Automatic Climate Control, Rear Reading Lamp, Rear Seat Headrest, Adjustable Headrest, Rear AC Vents, Cruise Control, Real-Time Vehicle Tracking, KeyLess Entry, Engine Start/Stop ButtonVoice Commands, Paddle Shifters, Idle Start-Stop System, Automatic Headlamps, Follow Me Home Headlamps, जैसे कई इत्यादि फीचर देखने को मिलेगे.
Maruti Suzuki Fronx Interior
इंटीरियर के तौर पर गाड़ी में आप लोगो को Rear Window Wiper, Rear Window Washer, Rear Window Defogger, Alloy Wheels, Rear Spoiler, Outside Rear View Mirror Turn Indicators, Integrated Antenna, Chrome Grille, LED DRLs, LED Headlamps, LED Taillights, जैसे कई फीचर देखने को मिलेगे. साथ ही आप लोगो को इंटीरियर के तौर पर Wheel Covers, Projector Headlamps, Halogen Headlamps, जैसे फीचर नहीं मिलेगे.
Maruti Suzuki Fronx Safety
सेफ्टी के तौर पर आप लोगो को Anti-lock Braking System (ABS), Central Locking, Anti-Theft Alarm, Driver Airbag, Passenger Airbag Side Airbag, Day & Night Rear View Mirror, Curtain Airbag, Electronic Brakeforce Distribution (EBD)Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Engine Immobilizer, Electronic Stability Control (ESC), Speed Alert, Speed Sensing Auto Door Lock, ISOFIX Child Seat Mounts, Heads-Up Display (HUD), Hill AssistImpact Sensing Auto Door Unlock, 360 View Camera, जैसे कई सेफ्टी फीचर मिलेगे.
इसे भी पढ़े: iPhone Festive Offer: खरीदे Festive में अच्छे डिस्काउंट पर Apple iPhone 13 को, जाने फीचर और कीमत
Maruti Suzuki Fronx Entertainment and Communication
एंटरटेनमेंट के तौर पर Maruti Suzuki Fron गाड़ी में Radio, Integrated 2DIN Audio, Wireless Phone Charging, Bluetooth Connectivity, Touchscreen, Android Auto, Apple CarPlay, Usb Ports, जैसे फीचर दिए गये है.
Maruti Suzuki Fronx Price
गाड़ी का प्राइस इंडियन मार्केट में 8 लाख से लेकर 13 लख रुपए है. साथ ही आप लोगों को इस दीपावली में इस गाड़ी में बंपर छूट देखने को मिल सकती है. आप लोगों को इस गाड़ी में 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की बंपर छूट देखने को मिल रही है. तो ऐसे में आप लोगों को इस गाड़ी का ऑफर का लाभ उठाना है. और इस दीपावली अपने परिवार की खुशी के लिए इस गाड़ी को अपने घर ले आना है. क्योंकि इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है. फीचर्स से साथ-साथ आप लोगों को बेहतरीन इंजन, बेहतरीन स्पीड, और बेहतरीन लुक गाड़ी का काफी पसंद आ रहा है.
Frequently Asked Questions Related to Maruti Suzuki Fronx
What is the cost of Maruti FRONX?
Maruti FRONX का प्राइस 8 लाख से लेकर 13 लख रुपए है.
Is Fronx 5 seater or 7 seater?
Maruti FRONX एक 5 सीटर कार है.