Kia Clavis SUV: Kia Motors की तरफ से जल्दी ही Mini SUV लॉन्च होते हुए देखने को मिलने वाली है| जाने इस SUV के खास फिचर्स के बारे में!

By brnews24.com

Published On:

Follow Us
Kia Clavis SUV Price

Kia Motors के तरफ से जल्दी ही SUV कार लॉन्च हो सकती है| Kia के Kia Clavis SUV को विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है| अब इस SUV को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान रस्ते पर स्पॉट किया जा चुका है| टेस्टिंग के दौरान इस कार पे कपडा लपेटा हुआ था| फिर भी इसके कई इलिमेंट्स सामने आये है|

Kia Clavis SUV Price

मिली जानकारीयों कि माने, तो इस Kia Clavis SUV में जबरदस्त फिचर्स देखने को मिलने वाले है| इस लेख में हम इस कार कार के बारे में सारी जानकरी बताने वाले है| इसके Front Profile, Interior, Features, Engine & Range और इसके Price के बारें में सारी जानकरी बतायी गयी है| जों की इस लेख में बतायी गयी है| आईए इस Kia Clavis SUV के बारें देखे|

Kia Clavis SUV Front Profile

हम इस कार के फ्रंट प्रोफाइल के बारें में बात करें तो, काफी ज्यादा बॉक्सी और एग्रेसिव फ्रंट प्रोफाइल आपको इस कार में देखने को मिलेंगी। पांच से थोड़ा ज्यादा बॉक्सिस कार की फ्रंट प्रोफाइल रहने वाली है। जिसमें आपको फुल शेप LED DRLs देखने को मिलेंगे। LED हेडलाइन का सेट अप आपको देखने को मिलेगा| और थोड़ा वॅन शेप या आइ शेप बोल सकते हो| LED DRLs का सेटअप रहने वाला है, क्योंकि अगर हम मार्केट के हिसाब से देखें तो काफी ज्यादा डिफरेंट है| उसी के साथ साथ अगर हम साइड प्रोफाइल में देखें तो साइड प्रोफाइल में आपको साइट टर्न इंडीकेट देखने को मिलेंगे। जैसे आपको इस कार में टाइर देखने को मिलेंगे, यानी कि डायमंड कट अलायविल्स आपको देखने को मिल जाएंगे|

Kia Clavis SUV Interior

इस कार के इंटीरियर के बारे में बात करें तो, आपको इंटिग्रेटेड स्क्रीन देखने को मिलेंगे, यानी की डिजिटल इन्स्ट्रुमेंटल क्लस्टर| यानी की डिजिटल इन्स्ट्रुमेंटल क्लस्टर और इफोर्टिमेट स्क्रीन आपको पीर देखने को मिलेंगे। जैसे की आपने रिसेंटली और उसी के साथ आपने Creta में भी देखी होगी, तो वैसा ही कोई सेटअप आपको देखने को मिल जायेगा| और अभी के लिए इतनी इन्फॉर्मेशन हम तक आई है, तो इतनी हम बात करेंगे।

Kia Clavis SUV Features

Kia की Automobile निर्माता कंपनी, Kia की SUV में शामिल खूबियों की बात करें तो सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में मल्टीपल सीट्स के कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया जा सकता है| वहीं इसमें सुविधाजनक फीचर्स के तौर पर आरामदायक 5-सीटर केबिन के साथ किआ सॉनेट की तुलना में कहीं ज्यादा स्पेस मिलने की संभावना है| इस सुविधा के चलते इस एसयूवी में लोगों को आरामदायक लेग-स्पेस मिलेगा। इसके अलावा गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगें|

Kia Clavis SUV Engine & Range

Kia Clavis के Engine की बात करें तो, मिली जानकारियों के आधार पर कंपनी इस SUV को इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में पेश कर सकती है| इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के पावरट्रेन से जुड़े डिटेल्स का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है| लेकिन अटकलों के अनुसार उम्मीद है कि यह मॉडल सिंगल चार्ज पर 350-400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा| वहीं इस एसयूवी कार के ICE वर्जन की खूबियों में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद की जा रही है| ये इंजन 120PS पॉवर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा| इसी के साथ इस एसयूवी में शामिल ट्रांसमिशन की बात करें तो ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6iMT और 7DCT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ कनेक्ट किया जा सकता है|

Vivo Y38 5G: जल्दी ही लॉन्च होगा, धमाकेदार एंट्री के साथ! जाने इसके जबराट स्पेसिफिकेसन्स के बारें में!

Kia Clavis SUV Price

Kia कंपनी के Kia Clavis SUV की कीमत के बारें में बात करें तो, भारतीय बाजार में इस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुवाती कीमत करीब ₹6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है| हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की लांच डेट और उपलब्धता की जानकारी का खुलासा नहीं किया है| इसीलिए यह कन्फर्म नहीं है|

You Might Also Like

Leave a Comment