दोस्तों बहुत ही अच्छी कीमत के साथ जबरदस्त फीचर्स में iQOO 13 अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाली है. यह फोन दिसंबर महीने में लांच होने वाला है. इस फोन में आप लोगों को स्नैपड्रैगन 8 इलाइट ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर मिलेगा.
साथ ही इस फोन में 12gb रैम, 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में आप लोगों को 6150 mah बैटरी मिलेगी. जिसे आप लोग 100 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं. फोन की डिस्प्ले 6.7 इंचेज होगी. जो 1460 * 3200 पिक्सल्स होगी. साथ ही आपको फोन में 3 रियर कैमरा मिलेंगे, और एक फ्रंट कैमरा मिलेगा.
फोन को एंड्रॉयड v 14 वर्जन द्वारा निर्मित किया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 54990 रहने वाली है. इस फोन को आप लोग ऑनलाइन, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, या फिर इसके शोरूम पर जाकर ले सकते हैं. बाकी विस्तार से हमने इस फोन के बारे में और भी नीचे बताया है.
iQOO 13 Specifications
विवरण: फोन को Bezel less बनाया गया है. इस फोन को इंडियन मार्केट में 13 मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. यह एक स्मार्टफोन है. इस फोन में आप लोगों को ड्यूल सिम जीएसएम + जीएसएम की स्लॉट मिलेगी. जिसमें आप लोग नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
iQOO 13 Display
डिस्प्ले: फोन की डिस्प्ले 6.7 इंचेज है. जो 1460 * 3200 रेजोल्यूशन के साथ बनी हुई है. फोन की डिस्प्ले का टाइप Color E6 AMOLED टाइप का है. फोन की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकट्स 2 का ग्लास इस्तेमाल किया गया है. इसकी डिस्प्ले में आप लोगों को एचडीआर 10 प्लस P3 कलर गमोट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. फोन में पंच होल सुविधा दी गई है.
iQOO 13 Ram & Storage
रेम और स्टोरेज: फोन की स्टोरेज का टाइप UFS 4.0 है. इस फोन में आप लोगों को चिप कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगी. क्योंकि कंपनी ने इस फोन में 12gb रैम दी है. जिसे आप लोग वर्चुअल रैम के साथ 8GB एक्स्ट्रा बढ़ा सकते हैं. फोन में स्टोरेज 256 जीबी दिया गया है.
iQOO 13 Multimedia
मल्टीमीडिया: फोन में ईमेल, म्यूजिक, वीडियो, डॉक्यूमेंट रीडर, जैसे मल्टीमीडिया फीचर्स दिए गए हैं. आप लोग इस फोन में वीडियो को MP4, 3GP, AVI के टाइप पर चला सकते हैं. वही म्यूजिक को AAC, OGG, FLAC, WMA, WAV, APE, MP3, MP1 जैसे टाइप पर चला सकते हैं. परंतु फोन में एफएम रेडियो का फीचर्स नहीं दिया गया है.
iQOO 13 Camera
कैमरा: फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर रियर कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा Telephoto को 50 मेगापिक्सल का दूसरा रियर कैमरा दिया गया है. वहीं तीसरा अल्ट्रा वाइड विथ आउटो फोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का तीसरा रियर कैमरा दिया गया है.
फोन के कैमरा में Sony IMX921, ISOCELL JN1, Sony IMX826 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर कैमरा में आप लोगो को Sports, Night, Portrait, Photo, Video, Panorama, जैसे फीचर्स देख सकते हैं. आप लोग इसके रियर कैमरा से 1080 पिक्सल्स की 4K, 8k एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
फोन में आप लोगों को ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट मिलेगी. लोगों को इस फोन में 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल पर पंच होल द्वारा निर्मित एक फ्रंट कैमरा मिलेगा. जिससे आप लोग 1080 पिक्सल्स की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
iQOO 13 Processor
प्रोसेसर: फोन को एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा बनाया गया है. इस फोन में आप लोगों को Funtouch OS 15 की कस्टम यूआई मिलेगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite की लार्जेस्ट चीपेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में ऑक्टा कोर का जबरदस्त प्रोसेसर आप लोगों को मिलेगा.
iQOO 13 Battery
बैटरी: बैटरी के तौर पर आप लोगों को फोन में 6150 mah की बैटरी कंपनी द्वारा दी जाएगी. जिसे लाइपो बैट्री द्वारा निर्मित किया गया है. यह एक नॉन रिमूवल बैटरी होगी. इस बैटरी को आप लोग फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं. फास्ट चार्जिंग के लिए कंपनी द्वारा 100 वाट की फास्ट चार्जिंग का चार्जर आप लोगों को दिया जाएगा, जिससे आप लोग इसको चार्ज कर सकते हैं. वहीं वायरलेस में 50 वाट का चार्जर दिया जाएगा. जिससे आप लोग वायरलेस चार्जिंग कर सकते हैं.
iQOO 13 Price in India
फोन की क्वालिटी और फीचर्स काफी जबरदस्त है. इसलिए इस फोन का प्राइस 54,990 कंपनी द्वारा निर्धारित किया गया है. क्योंकि फोन काफी एक्सपेंसिव है, लुक भी काफी बेहतरीन है. इसलिए यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं. तो आप लोगों को 54,990 रुपए से लेकर 56,000 तक का अपना बजट बनाकर चलना है. क्योंकि फोन दो-तीन कलर में लॉन्च होगा, और हर फ़ोन कलर की कीमत अलग-अलग होगी.
iQOO 13 Launch Date in India
फोन को 5 दिसंबर 2024 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसलिए यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं. तो आप लोगों को दिसंबर महीने तक रुकना है. जब यह फोन लॉन्च हो तो आप लोग इसको ऑनलाइन, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जैसे बड़े-बड़े शॉपिंग प्लेटफार्म पर बुक कर सकते हैं. या फिर आप इसके शोरूम पर जाकर इसको वहां से खरीद सकते हैं.
iQOO 13 Offer
ऑफर्स के मामले में iQOO कंपनी काफी आगे रहती है. यह अपने कस्टमर को हमेशा खुश करने के लिए कुछ ना कुछ ऑफर्स देती है. इसलिए जब यह फोन लॉन्च होगा. तो आप लोगों को इस फोन में 5 से 10% की छूट देखने को मिल सकती है. इसलिए आप लोगों को छूट का लाभ लेना है. तो लॉन्च होते ही इस फोन को आप लोगों को बुक कर लेना है.
Frequently Asked Questions Related to iQOO 13
What is the price of iQOO 13 in India?
iQOO 13 फ़ोन की कीमत इंडिया में 54,990 रूपए निर्धारित की गई है.
What is the processor of iq00 13?
iq00 13 में स्नेपड्रेगन 8 इलाइट ओक्टा कोर का जबरजस्त प्रोसेसर यूज किया गया है.